संजय दत्त की बीवी बनने से पहले मान्यता करती थी ‘बी’ ग्रेड फिल्मों में काम, बाद में मार्किट से गायब करवा दी थी CDs

फिल्म इंडस्ट्री के फेमस एक्टर संजय दत्त हमेशा से काफी विवादों में रहते आए हैं. वही आपको बता दें कि संजय दत्त की पर्सनल जिंदगी भी काफी चर्चित रहती है. दरअसल संजू बाबा की तीन शादियां हुई थी मगर इसमें तीसरी पत्नी मान्यता दत्त के बारे में आप शायद ही कुछ जानते होंगे. चलिए हम आज आपको बताते हैं संजू बाबा की बेहतरीन प्यार की कहानी के बारे में.

बता दें संजय दत्त की पत्नी मान्यता का पूरा नाम दिलनवाज शेख उर्फ मान्यता है. उनका जन्म 22 जुलाई 1979 को मुंबई की एक मुस्लिम फैमिली में हुआ. मान्यता दत्त की परवरिश दुबई में हुई थी. दरअसल दुबई से मुंबई आई मान्यता सक्सेसफुल एक्ट्रेस बनना चाहती थी लेकिन बॉलीवुड में उन्हें कोई बड़ा रोल नहीं मिला सका तो वह B ग्रेड फिल्मों में काम करने लग गई थी.

हालाँकि दुबई से सपनों की नगरी में आई दिलनवाज शेख बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाना चाहती थी. लेकिन उन्हें कोई बड़ा रोल नहीं मिल पाया. जब ये दुबई से मुंबई आई तो उन्होंने अपना नाम सारा खान रख लिया लेकिन केआरके की फिल्म ‘देशद्रोही’ में उनका स्क्रीन नाम मान्यता कर दिया, और तभी से उनका नाम मान्यता पड़ गया.

वहीं अगर मान्यता की पर्सनल जिंदगी की बात करें तो उन्होंने संजय दत्त से शादी करने से पहले उनकी शादी मेराज उरर्हमान से हुई लेकिन यह शादी ज्यादा दिनों तक नहीं चल सकी बाद में उनका तलाक हुआ. मान्यता और संजय दत्त की पहली मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड के माध्यम से हुई थी. इसके बाद दोनों एक दूसरे को दिल दे बैठे और डेट करने लग गए. वहीं मीडिया में इन दोनों के रिलेशनशिप की भी खबरें आने लग गई. इसके बाद मान्यता ने फिल्म छोड़ने का मन बनाया था.

हालाँकि संजय दत्त मान्यता के बारे में सब जानते थे कि वह बी ग्रेड मूवी में काम कर चुकी है और संजय इस बात से बिल्कुल खुश नहीं रहते थे. संजय दत्त खुद नहीं चाहते थे कि मान्यता इस तरह की B ग्रेड फिल्मों में काम करती रहे. संजय दत्त मान्यता के प्यार में इस कदर पागल हो गए की उन्होंने मार्केट में फिल्म की सीडी और डीवीडी पूरी तरह से हटवा दी थी. संजय दत्त ने मान्यता की फिल्म के राइट्स 20 लाख रुपए में खरीद लिए थे.

आपको बता दें कि संजय दत्त की जिंदगी के सबसे बुरे समय में मान्यता का उनको साथ मिला था संजय दत्त से वह रोज जेल में मिलने जाया करती. उन दोनों का प्यार और भी गहरा होता चला गया. दोनों की उम्र में करीब 20 साल का फर्क होगा लेकिन प्यार में इनकी उम्र कभी रोड़ा बाधा नहीं बनी. इन दोनों ने 2008 में गोवा में शादी कर ली थी. इन दोनों कपल को के एक बेटी और एक बेटा भी है.

गौरतलब है कि संजय दत्त ने मान्यता दत्त के साथ तीसरी नंबर पर शादी की है. इससे पहले संजय की 1987 में ऋचा शर्मा से शादी हुई थी. इनसे एक बेटी त्रिशाला हैं, जो कि मान्यता से महज दस साल ही छोटी हैं. ऋचा शर्मा की ब्रेन ट्यूमर होने के कारण से मौत हो गई थी. इसके बाद संजय दत्त ने 1998 में रिया पिल्लई से दूसरी शादी रचाई थी. हालांकि, दोनों का रिश्ता ज्यादा वक्त तक नहीं चल सका और 2005 में उनका तलाक हो गया था. संजय दत्त की दूसरी पत्नी रिया से तलाक होने के बाद संजय बिल्कुल अकेले हो गए थे. ऐसे में उन्हें तीसरी पत्नी मान्यता का खूब साथ मिल गया. मान्यता हर सुख-दुख में उनके साथ खड़ी रहती है. और दोनों में खूब प्यार है.