शादीशुदा पुरुषों की इन आदतों की वजह से रिश्ते में आने लगती है खटास, जल्द से जल्द करें सुधार

मनुष्य के जीवन में शादी एक बेहद खूबसूरत लम्हा होता है। शादी के बाद हर इंसान यही चाहता है कि वह अपना शादीशुदा जीवन अपने जीवनसाथी के साथ हंसी-खुशी व्यतीत करें। शादी के कुछ सालों तक तो पति-पत्नी का रिश्ता बहुत ही सुंदर रहता है। पति-पत्नी एक-दूसरे का ख्याल रखते हैं। दोनों ही एक दूसरे को समझते हैं परंतु जैसे-जैसे समय बढ़ता रहता है वैसे-वैसे रिश्तो में थोड़ी दूरियां बनने लगती हैं। आगे चलकर रिश्ता डगमगाने लगता है। ऐसी स्थिति में जरूरत होती है कि पति और पत्नी आपस में तालमेल बैठाकर अपने इस रिश्ते को ठीक प्रकार से संभालें। अगर इस समय के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही दिखाई जाए तो रिश्ते में बहुत बड़ी समस्या खड़ी हो सकती है।

अक्सर देखा गया है कि घरों में पुरुष महिलाओं पर इस प्रकार से निर्भर हो जाते हैं कि वह समझ ही नहीं पाते हैं कि महिलाएं कैसा महसूस करती होंगी। जब महिला अंदर ही अंदर घुटती रहती है तो पति-पत्नी के बीच लड़ाइयां शुरू हो जाते हैं। अगर आप अपनी शादीशुदा जिंदगी हंसी-खुशी व्यतीत करना चाहते हैं तो पुरुषों को अपनी कुछ आदतों में बदलाव करना होगा। तो चलिए जानते हैं शादीशुदा पुरुषों को अपनी किन आदतों में सुधार करने की जरूरत है-

बच्चों का ध्यान ना रखना

माता और पिता दोनों के लिए ही छोटे बच्चे बहुत जरूरी होते हैं। अक्सर देखा गया है कि महिलाएं अपने बच्चों का बेहतर ढंग से ख्याल रखती हैं। उनको अपने बच्चों के बारे में सब कुछ पता होता है लेकिन अगर हम पुरुष की बात करें तो पुरुष बच्चों की देखभाल करने में लापरवाही करते हैं। जब पुरुषों की बारी आती है तो वह बिल्कुल भी ध्यान नहीं देते हैं। पुरुष की इस आदत की वजह से महिलाएं निराश हो जाती हैं। ऐसे में कई बार महिलाएं पुरुषों का गुस्सा अपने बच्चों पर ही निकाल देती हैं। ऐसी स्थिति में महिलाओं को यह महसूस होने लगता है कि बच्चे सिर्फ उनकी ही जिम्मेदारी हैं। इसी वजह से पुरुषों को अपनी इस आदत में थोड़ा बदलाव लाना होगा और अपने बच्चों का ध्यान रखना चाहिए।

अधिक पूछताछ करना

पुरुषों में यह आदत देखी गई है कि वह महिलाओं से जरूरत से ज्यादा पूछताछ करने लगते हैं। अगर महिला घर से थोड़ी देर बाहर चली जाए तो घर पर आने के बाद कई सवाल पुरुष पूछने लगते हैं। भले ही पुरुषों को यह सभी चीजें अच्छी लगती होंगी परंतु महिलाएं इनसे बहुत परेशान हो जाती हैं। महिलाओं को ऐसा लगने लगता है कि पुरुष उनके ऊपर विश्वास नहीं कर रहा है।

जिम्मेदारी नहीं लेना

एक घर के अंदर जब दो लोग साथ रहने लगते हैं तो जिम्मेदारियां भी आपस में बंट जाती हैं परंतु ज्यादातर पुरुष ऐसे होते हैं जो अपनी जिम्मेदारियों को नहीं समझते हैं। वह अपनी जिम्मेदारियों को उठाने से पीछे हटने लगते हैं लेकिन आपकी इस गलती की वजह से ही रिश्ते में खटास उत्पन्न होने लगती है। अगर पुरुष ऐसा करते हैं तो महिलाएं परेशान होती हैं। पुरुषों को अपनी भी जिम्मेदारी समझने की जरूरत है।

घर के काम में हाथ ना बंटाने की आदत

महिलाएं घर के काम में पूरा दिन बिजी रहती हैं। ज्यादातर सभी पुरुषों की आदत होती है कि वह महिलाओं के साथ काम में हाथ नहीं बंटाते हैं लेकिन आपकी इस आदत की वजह से आपका रिश्ता खराब हो सकता है। हर महिला को यह उम्मीद होती है कि पुरुष उनकी थोड़ी सहायता करें। जब ऐसे में पुरुष मदद नहीं करता है तो घर में कहासुनी शुरू होने लगती है जिसकी वजह से रिश्ते में खटास उत्पन्न हो जाती है।