भारत की ये 4 दिग्गज नेता है तलाकशुदा, इन्होने पति से अलग होने के बाद नहीं की दोबारा शादी

भले ही शादी बियाह के रिश्ते ऊपर वाले की मर्ज़ी से बनते है मगर कई बार शादी के बाद तलाक़ की स्थिति भी आती है जो बने बनाए रिश्ते को तोड़ देती है. भारत में कई वीआईपी नेता ऐसे है जिन्होंने तलाक़ लिया हो और फिर अपनी जिंदगी में आगे बढ़ गए हो. कुछ पहली पत्नी के निधन से तो कुछ तलाक़ के बाद दुबारा शादी के बंधन में बंधे है. वहीं दूसरी तरफ कई ऐसी राजनेता है जिन्होंने अपनी पहली शादी के बाद दोबारा कभी शादी नहीं की हो चाहे उनके पति का निधन हुआ हो या उनसे तलाक़. उन्होंने जीवन भर अकेले रहना का फैसला किया है. आइए ऐसी ही कुछ राजनेताओं के बारे में जाने.

जया जेटली

जया जेटली एक मशहूर नेता है. वह जानता पार्टी की पूर्व अध्यक्ष भी रह चुकी है. जया जेटली ने 1965 में अशोक जेटली से शादी की थी और इस शादी से दोनों के दो बच्चे हैं- अक्षय और अदिती. मगर बच्चे होने के कुछ समय बाद ही जया और अशोक का तलाक़ हो गया था. बता दे कि तलाक़ के बाद जया जेटली ने कभी दोबारा शादी नहीं की.

जया प्रदा

मशहूर अभिनेत्री जया प्रदा भी पॉलिटिक्स से जुड़ी हुई है. फिल्मों में हिट होने के बाद उन्होंने राज व्यवस्था में कदम रखा था. जया के पति का नाम श्रीकांत नाहटा है. बता दे की यह श्रीकांत की दूसरी शादी थी और उन्होंने जया से शादी कर ली मगर उनका उनकी पहली पत्नी से तलाक नहीं हुआ था. शादी के कुछ समय बाद दोनो के रास्ते जुदा हो गए और जया ने कभी दोबारा शादी नहीं की.

रूपा गांगुली

रूपा गांगुली भारतीय जनता पार्टी की राज्यसभा सांसद है. दरअसल रूपा गांगुली ने 1992 में ध्रुवो मुखर्जी से शादी की थी और दोनो का 14 साल लंबा रिश्ता भी रहा है. मगर 2006 में इनका तलाक हो गया और वे अलग हो गए. बता दे कि रुपए एक बचे की मां भी है और ध्रुवो गांगुली से तलाक के बाद रूपा गांगुली आज तक सिंगल हैं.

अलका लांबा

अलका लांबा कांग्रेस की नेता रह चुकी है. उन्होंने अपना 20 साल कांग्रेस को देने के बाद आम आदमी पार्टी को ज्वाइन किया और चांदनी चौक से विधायक बन चुकी है. अलका लांबा ने लोकेश कपूर से इंटरकास्ट लव मैरिज की थी. उनका एक बेटा भी है जिसका नाम हृतिक कपूर है. वहीं बच्चा होने के कुछ समय बाद अलका लांबा का पति से तलाक हो गया और तलाक के बाद अलका ने दोबारा शादी नहीं की.