ये हैं 5 टीवी की सबसे यंग हसीनाएं, एक एपिसोड करने के लिए वसूलती हैं इतने रूपये

हिंदी शर्मा जगत की मूवी देखने वालों की तरह ही टीवी सीरियल देखने वालों की भी संख्या लाखों में है. इसमें आपकी और हमारी मम्मी भी शामिल हो सकती है जो बड़े ही चाव से बैठकर टीवी सीरियल देखती है. अगर दीपिका पादुकोण की फैन फॉलोइंग लाखों में है तो दिव्यंका त्रिपाठी भी फैन फॉलोइंग के मामले में इन से पीछे नहीं है. इतना ही नहीं टीवी की और कई अदाकाराएं ऐसी है जिनकी फैन फॉलोइंग लाखों में है. वहीं अगर टीवी सीरियल की युवा कलाकारों के बारे में बात करें तो उनकी फैन फॉलोइंग के भी अलग ही चर्चे हैं. आइए आज आपको अपनी पोस्ट के जरिए ऐसी अदा करो के बारे में बताने जाएंगे जिनको लोग काफी ज्यादा पसंद करते है तो चलिए जानते हैं.

अदिति भाटिया

स्टार प्लस मशहूर टीवी सीरियल जिसमें कई सालों तक लोगों का मनोरंजन किया ‘ये है मोहब्बतें’ में रूही की दमदार भूमिका निभाने वाली अदिति भाटिया ने दर्शकों के दिल में अपनी एक्टिंग के दम पर जगह बनाई है और अभी इनकी उम्र महज 22 साल है. बता दे आदित्य भाटिया प्रति एपिसोड के लिए ₹50,000 फीस चार्ज करती है. अगर इनकी फैन फॉलोइंग की बात करें तो इंस्टाग्राम पर इनकी फैन फॉलोइंग 5.6 मिलियन है.

अनुष्का सेन

टीवी सीरियल की दमदार अभिनेत्री अनुष्का सेन महज 19 साल की है और यह ‘झांसी की रानी’ और ‘बालवीर’ में मुख्य किरदार निभाती हुई नजर आ चुकी है. इतनी छोटी सी उम्र में अनुष्का सेन फियर फैक्टर में भी आ चुकी है. आपको यह जानकर काफी ज्यादा हैरानी होगी कि महज 19 साल की उम्र में अनुष्का सेन के इंस्टाग्राम पर 30,5 मिलियन फ्लावर्स मौजूद है. जो कि किसी भी अभिनेत्री के लिए काफी बड़ी बात है, बता दें कि अनुष्का सेन किसी सीरियल में एपिसोड करने के लिए प्रति एपिसोड 49 हजार रुपए फीस चार्ज करती है.

अशनूर कौर

17 साल की उम्र में अशनूर कौर ने ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में युवा नायरा की भूमिका अदा की थी. हालांकि इससे पहले भी यह कई टीवी सीरियल में नजर आ चुकी थी. लेकिन इनको मुख्य भूमिका ‘पटियाला बेब्स’ में मिली थी. इस सीरियल से काफी ज्यादा मशहूर हो गई. इस शो में भूमिका निभाने के लिए अशनूर कौर ने प्रति एपिसोड 39 हजार रुपए फीस ली थी. अशनूर कौर के फ्लावर्स की संख्या इंस्टाग्राम पर 8.2 मिलियन है.

जन्नत जुबैर रहमानी

महज 20 साल की जन्नत जुबेर रहमानी ने ‘फुलवा’ में फुलवा की दमदार भूमिका निभाकर दर्शकों के दिलों में अपने अभिनय की छाप छोड़ी है. इसके अलावा जन्नत जुबेर कई म्यूजिक एल्बम में भी नजर आ चुकी है. इतनी छोटी सी उम्र में जन्नत जुबेर इंस्टाग्राम पर काफी ज्यादा संख्या में फैन फॉलोइंग है उनके फैंस की संख्या 39.1 मिनियन है. अगर अभी उनके वर्क फ्रंट की बात करें तो हाल ही में जन्नत जुबेर इन दिनों ‘आपके आ जाने से’ सीरियल में दमदार भूमिका निभाते हुए नजर आई थी. टीवी सीरियल महक एपिसोड करने के लिए जन्नत जुबेर ₹40,000 प्रति एपिसोड फीस ले रही थी.

अवनीत कौर

बता दे अवनीत कौर बाल कलाकार के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी बचपन से ही वह लोगों की काफी ज्यादा लोकप्रिय रही है. आपने उन्हें बाल कलाकार के रूप में ‘डीआईडी लिटिल मास्टर’ में पार्टिसिपेट करते हुए तो देखा होगा. बता दे महज 20 साल की उम्र में अवनीत कौर हिंदी सिनेमा जगत में भी अपना जलवा बिखेर चुका है. फिलहाल आपने उनको ‘अलादीन’ टीवी सीरियल में यासमीन का किरदार निभाते हुए देखा होगा. अवनीत कौर किसका ग्राम पर फैन फॉलोइंग 27.7 मिलियन है. और वह सीरियल में भूमिका निभाने के लिए ₹30000 प्रति एपिसोड चार्ज करती है. जानकारी के लिए बता दे अवनीत कौर जल्द ही नवाज़ुद्दीन सिद्धकी के साथ ‘टिंकू वेड्स शेरू’ में दमदार अभिनय निभाती हुई नजर आएंगी.