मिलिए भारत के इन 6 रईस व्यक्तियों से, कोई पैसों के बिस्तर पर सोने का है शौक़ीन तो कोई रखता है गज़ब के शौंक

अमीर गरीब का फर्क हर जगह है. जहाँ अमीर है वहां गरीब भी है. यह तो हर कोई जानता है, कि भारत में गरीबी हैं, तो भारत में कई अरबपति भी बहुत हैं. और ये अरबपति अपनी शान में कमी नहीं रखते. कई बार तो एसी झूठी शान का इन्हें बहुत बड़ा नुकसान झेलना पड़ता है. आज हम आपको भारत के 6 अमीरों की कुछ अजीब कारनामो के बारे में बताने जा रहे है जो सबसे अलग है.

1. समर अचार्जी

दरअसल CPI के त्रिपुरा प्रमुख – समर अचार्जी का हमेशा से पैसों से भरे बिस्तर पर सोना चाहते थे आज जब वे अपने राजनीतिक सफर में इतनी सफल हैं, तो उन्होंने अपना यह सपना भी पुरा कर लिया है. जो कि अजीब है.

2. मुकेश अंबानी

आपको बता दें कि मुकेश अंबानी का 27 मंजीला घर – एंटीलिया है. इस घर की वेल्यू $2.6 बिलियन हैं. 37,000 वर्ग मीटर में फैला ये लग्जरी, सभी सुविधाओं से लैश बँगला, अंबानी परिवार की शान दिखाता हैं.

3. दत्ता फुगे

आपको बताते चलें कि दत्ता फुगे एक अमीर बिजनेसमैन हैं, जोकि महिलाओं को अपनी और अट्रैक्ट करना चाहते थे. अपनी इस इच्छा को पुरा करने के लिये उन्होंने ₹1.2 करोड़ की सोने की शर्ट बनवा ली हैं. ये शर्ट दुनिया की सबसे महंगी शर्ट बताई जाती है.

4. मायावती कुमारी

यूपी की मुख्यमंत्री रही – मायावती कुमारी ने अपने शासन काल के समय, अपनी ही मूर्ती बनवा ली थी. इस मूर्ती की कीमत ₹1,000 करोड़ बताई जाती थी. बाद में उनके शासन काल में हुए इस भ्रष्टाचार से गुस्सा होकर, नरसिंहा सेना ने, इस मूर्ती को खंडित कर दिया.

5. प्रमोद मित्तल

आपको बता दें कि ‘लक्ष्मी मित्तल’ के भारतीय बिजनेसमैन प्रमोद मित्तल ने अपनी बेटी की शादी में $82 मिलियन खर्च कर दिए. ये शादी दुनिया भर की सबसे महंगी शादि बन गई. यहाँ तक की सिर्फ शादी की फोटो खींचने के लिये, प्रमोद मित्तल ने एक हेलिकॉप्टर बुक कर दिया था. बाद में पता चला कि प्रमोद मित्तल कई बैंको को बकाया देने में असक्षम हैं. वे बैंकरप्ट होने ही वाले थे, पर उनके भाई ने ऐसा होने नहीं दिया.

6. कंवर सिंह

वहीं कांग्रेस के नेता कंवर सिंह के बेटे की शादी, एक सांसद की बेटी से 2011 में हुई शादी में उपहार के रूप में उन्हें एक चॉपर भी दिया इस शादी में करीब ₹250 करोड़ रुपये लगे थे और शाहरुख खान, एश्वरिया राय बच्चन सहित कई बड़ी हस्तियों और सितारों ने इस शादी में मौजूदगी दर्ज कराई थी.