एक साल में ये शख्स बना 23 बच्चों का बाप, जानिए क्यों है महिलाओं में यह सबसे फेमस?

क्या कभी आपके साथ ऐसा हुआ है. किसी घटना से बढ़कर मिलने पर आपको सुने हुए शब्दों पर विश्वास ना हुआ हो. कई बार तो ऐसा भी होता है कि किसी घटना की सूचना मिलने पर आप आश्चर्यचकित रह जाते हम आपको ऐसे ही घटना के बारे में बताने जा रहे हैं.एक साल में कोई भी इन्सान ज्यादा से ज्यादा एक या फिर जुड़वा बच्चों का पिता बन सकता है. लेकिन आज हम आपको ऐसे युवक के बारें में बताने जा रहे हैं, जो एक दो या तीन नहीं बल्कि साल भर के अंदर 23 बच्चों का बाप बन बैठा जी हां, पढ़कर थोड़ा हैरानगी भरा है लेकिन ये सच है.

अब आप भी सोच रहे हैं कि क्या बकवास हैं, ऐसा भी भला कहीं पर होता है क्या? तो फिर से हम आपको बता दें कि वाकई में ऐसा हुआ है. ये बात सौ प्रतिशत सही है. आइये जानते हैं कि आखिर वो युवक कौन है और कैसे साल भर में 23 बच्चों का पिता बन बैठा है? दरअसल, ऑस्ट्रेलिया का रहने वाला एलन फान नाम का ये शख्स अपने स्पर्म डोनेट करता है. पहले तो एलन ये शौकिया करता था, लेकिन अब उसने इसे अपना फुल टाइम जॉब बना लिया है. एक शख्स जिसने बाप बनना अपना शौक और बिजनेस बना लिया. जब उससे पूछा गया, तो उसने इसे अपना बिजनेस बताया.

ये मामला ऑस्ट्रेलिया का है जहां एक शख्स साल में 23 बच्चों का बाप बन गया, एलन ऑस्ट्रेलिया में स्पर्म डोनर के तौर पर काफी मशहूर है. वह कई महिलाओं को अपने स्पर्म डोनेट करता है और उसका कहना है कि महिलाएं उसके स्पर्म को पसंद करती हैं क्योंकि उसके स्पर्म हेल्दी हैं.

स्पर्म डोनेट करके वह एक ही साल में 23 बच्चों का जैविक पिता बन गया. असल में शुरू-शुरू में उसने शौकिया स्पर्म डोनेट किया, लेकिन बाद में उसने इसे फुल टाइम जॉब बना लिया. अब युवक की इस हरकत की जांच शुरू हो गई है. जो भी आदमी इस युवक की हरकतों के बारें में जान रहा है वो हैरान रह जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एलन खुद दो बच्चों का पिता है.लेकिन उसने प्राइवेट तौर से स्पर्म डोनेट करके करीब 23 बच्चे पैदा किए हैं. वह रजिस्टर्ड फर्टिलिटी सेंटर में भी स्पर्म डोनेट करता है.वह ऑस्ट्रेलिया के ब्रिसबेन शहर में रहता है. उसकी उम्र 40 साल है.उसकी हरकतों को जानने के बाद अब उसके खिलाफ जांच भी शुरु हो गई है.

उसके विरुद्ध कुछ फर्टिलिटी क्लिनिक ने कंप्लेंन की थी. उसके खिलाफ शिकायत हुई है कि उसने वैध क्लिनिक से इतर स्पर्म डोनेट किए और तय सीमा से अधिक सन्तान पैदा किए.बताते चलें कि ऑस्ट्रेलिया के विक्टोरिया के कानून के तहत एक पुरुष सिर्फ 10 ‘फैमिली’ क्रिएट कर सकता है. इस पूरे प्रकरण में एलन का कहना है कि महिलाओं को मना करना उसके लिए काफी मुश्किल भरा काम है.इसी वजह से उन्होंने एक दिन में तीन महिलाओं को स्पर्म डोनेट किया. जिसकी वजह से इतने ज्यादा बच्चों का जन्म हो गया.हालांकि उसे अपने किये पर तनिक भी मलाल नहीं है.