18 सेकंड में यह महिला पहना सकती है 325 तरीकों से साड़ी, दीपिका से लेकर नीता अंबानी हैं इनकी फैन, जानिए कौन है यह

भारतीय संस्कृति एक ऐसी संस्कृति है जिसमें साड़ी पहनने को बहुत महत्व दिया गया है. साड़ी एक ऐसा पहनावा है जिसको भारत के लगभग सभी राज्यों में पहना जाता है. साड़ी भारत की संस्कृति को दर्शाती है. भले ही भारत के अलग-अलग राज्यों में साड़ी को पहनने का तरीका अलग हो या फिर साड़ी के डिजाइंस अलग हो लेकिन साड़ी को पहनने के पीछे सभी औरतों के मन में एक जैसा ही सम्मान होता है. साड़ी भारत का धार्मिक पहनावा है. और साड़ी एक ऐसा पहनावा है जो किसी भी औरत की खूबसूरती में चार चांद लगा देती है.

इन्हीं कारणों के चलते आज भारत में कई बड़े साड़ी ब्रांड जिनमें सब्यसाची और तरुण तहिलयानी अपनी डिजाइनर साड़ियों के लिए प्रसिद्ध है. आपको यह जानकर भी हैरानी होगी कि इन ब्रैंड की साड़ी 1000- 2000 में नहीं बल्कि लाखों की कीमत में मिलती है. लेकिन यह बात भी सच है कि अगर किसी औरत को साड़ी पहननी ना आती हो तो उनके लिए इतनी कीमती साड़ी खरीदने का कोई महत्व नहीं है. साड़ी पहनाना भी अपने आप में एक हुनर है और यह हुनर हर किसी को नहीं आता. ऐसे में हम आज आपको अपनी इस पोस्ट के जरिए एक ऐसी महिला के बारे में बताने जा रहे हैं जो कि साड़ी पहनाने में एक्सपर्ट है.

इतना ही नहीं इन्होंने अपनी साड़ी पहनाने के हुनर से कई बड़े-बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं और इसके साथ ही अपने इसी हुनर के दम पर कई करोड रुपए की कमाई भी करती हैं. जानकारी के लिए बता दे यहां हम बात कर रहे हैं डोली जैन की जिन्होंने महज 18 सेकंड में साड़ी बांधकर वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया था.

गौरतलब है कि जब भी आप किसी बॉलीवुड अभिनेत्री को साड़ी पहने हुए देखते होंगे तो आपके दिमाग में यह बात तो जरूर आती होगी कि आखिर यह बॉलीवुड अभिनेत्री इतने प्रोफेशनल तरीके से साड़ी पहन कैसे लेती है. तो जानकारी के लिए आपको बता दें यह एक्ट्रेस साड़ी खुद नहीं पहनती बल्कि इसके लिए डोली जैन जैसी स्टाइलिट की हेल्प लेती है.

अगर डोली जैन की बात करें तो इन्होंने अपनी इस कला के जरिए कई बड़े-बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं जैसे कि यह एक ही साड़ी को 325 अलग-अलग स्टाइल में पहना सकती हैं. और इनके इसी हुनर के कारण देश के सबसे अमीर परिवारों में गिना जाने वाला परिवार अंबानी परिवार भी इनकी इस कला का दीवाना है.

आप लोगों में से यह बात बहुत कम लोग ही जानते होंगे कि नीता अंबानी से लेकर कई बॉलीवुड हस्तियां भी डोली जैन से साड़ी बंधवा चुकी है. यह सब डोली जानकी इस कला की कदरदान है. जानकारी के लिए बता दे की डोली जैन कई शादी समारोह बॉलीवुड की बड़ी-बड़ी हस्तियों को साड़ी पहनाते हुए नजर आ चुकी है.

अगर डोली जैन की निजी जिंदगी की बात करें तो इनका जन्म और पालन-पोषण बेंगलुरु में हुआ. और यह एक बहुत ही साधारण परिवार से ताल्लुक रखती है. और अपनी साड़ी बांधने की कला से डोली जैन ने यह साबित कर दिया कि यदि आपको एक छोटी सी कला में भी महारत हासिल हो तो आप उससे भी कामयाबी हासिल कर सकते हैं. और इस बात का एक उदाहरण खुद डोली जैन भी है.