श्रद्धा कपूर की फॅमिली है बॉलीवुड की सुपरस्टार, लता मंगेशकर हैं इनकी दादी तो पद्मिनी कोल्हापुरे हैं मौसी

फिल्म इंडस्ट्री की नई जेनरेशन में श्रद्धा कपूर एक बहुत बड़ी स्टार है. उन्होंने अपनी क्यूटनेस और ऐटिट्यूड से सबका मन जीत लिया है. श्रद्धा जितनी खूबसूरत है इतनी टैलेंटेड भी है. श्रद्धा कपूर का जन्म 3 मार्च 1987 में हुआ था. वो इस साल अपना 34 वां जन्मदिन मना रही है. दरसअल इस बार श्रद्धा अपना जन्मदिन मालदीव में सेलीब्रेट कर रही हैं. जहां सिर्फ उनकी फैमिली ही नहीं बल्कि तमाम खास रिश्तेदार भी मौजूद हैं. दरअसल, मालदीव में श्रद्धा के कज़िन ब्रदर प्रियंका शर्मा और शजा मोरानी की हिंदू वेडिंग हो रही है. प्रियांक और शज़ा के वेडिंग सेलीब्रेशन के साथ ही श्रद्धा के बर्थडे का डबल सेलीब्रेशन होने वाला है. कोरोना के बाद यह पहला मौका होगा जब पूरा परिवार एक साथ होगा.

श्रद्धा के पापा शक्ति कपूर अपनी बेटी पर खूब प्यार बरसाते है. श्रद्धा को वो अपनी एंजेल कहते हैं. श्रद्धा को एंजेल बताते हुए शक्ति कपूर ने कहा था कि स्टार बनने के बावजूद श्रद्धा अपने फैसले पिता से पूछ कर लेती हैं. वह हर मुद्दे पर अपने पिता से सलाह ज़रुर लेती हैं. श्रद्धा उन्हें पूरी इज्ज़त देती हैं और बेटी की यही खूबी उन्हें सबसे ज्यादा खुशी देती है.

ये बात कम ही लोग जानते है कि 80 के दशक की मशहूर अभिनेत्री पद्मिनी कोल्हापुरे श्रद्धा की मासी लगती हैं. श्रद्धा अपनी मासी के बेहद क्लोज़ हैं. मौसेरे भाई प्रियांक शर्मा से भी श्रद्धा की काफी बॉन्डिंग है.

वैसे कम ही लोग यह जानते हैं कि भारत की कोकिला लता मंगेशकर श्रद्धा की दादी लगती हैं. दरअसल, श्रद्धा कपूर के दादा यानी शक्ति कपूर के पिता सिकंदर लाल कपूर लता मंगेशकर के कजिन थे. इस लिहाज़ से श्रद्धा लता मंगेशकर की पोती हैं. श्रद्धा ने लता से गाने के हुनर भी सीखे हुए है.

हालांकि पढ़ाई लिखाई में भी श्रद्धा काफी इंटेलिजेंट हुआ करती थीं. बता दें, कि मुंबई के जमना बाई नरसी स्कूल से पढ़ाई पूरी करने के बाद श्रद्धा ने अमेरिका की बोस्टन यूनिवर्सिटी में दाखिला भी ले लिया था. हांलाकि एक्टिंग का श्रद्धा को हमेशा से शौक़ था इसीलिए वो बॉलीवुड से ज्यादा दिन तक दूर नहीं रह पाई और श्रद्धा ने अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़कर इंडिया लौटने के फैसला ले लिया.

वहीं श्रद्धा ने फिल्म तीन पत्ती से साल 2010 में बॉलीवुड में डेब्यू किया था. हांलाकि वे फिल्म आशिकी 2 से फैमस हुई थी. इस फिल्म ने 180 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई की थी. इसके बाद श्रद्धा ने कभी फ्लॉप फिल्म का स्वाद नहीं चखा और तरक्की ही करती गई.