ये है देश की सबसे छोटी वकील, कभी हाइट के नाम पर उड़ता था मजाक, आज हर कोई इन्हें करता है सलाम

आप सब लोगों ने वह सॉन्ग तो सुना ही होगा कि ‘कभी किसी को मुकम्मल जहां नहीं मिलता…’ लेकिन कुछ लोग ऐसे हैं जो अपनी मेहनत के दम पर सफलता को हासिल कर अपने सपने पूरे कर लेते हैं. ऐसी ही कुछ कहानी है पंजाब के जालंधर शहर के कोर्ट में एडवोकेट हरविंदर कौर की. हरविंदर कौर को रूबी के नाम से भी जाना जाता है वह काफी ज्यादा लोकप्रिय है. उन्होंने अपनी जिंदगी में आने वाली सभी मुसीबतों का सामना कर सफलता की बुलंदियों को छुआ है और अपनी एक अलग पहचान बनाई है तो चलिए जानते हैं हरविंदर कौर की पूरी कहानी के बारे में.

जानकारी के लिए बता दे 24 साल की हरविंदर को सफलता के मामले में किसी से भी पीछे नहीं है लेकिन उनकी हाइट बहुत कम होने की वजह से लोग उन पर ताने कसे करते थे. रूबी की हाइट महज 3 फुट 11 इंच है लेकिन उन्होंने अपनी हाइट को कभी भी अपनी सफलता के आड़े नहीं आने दिया. जानकारी के लिए बता दें 24 साल की रूबी भारत के सबसे छोटे कद की एडवोकेट है. एक समय ऐसा था जब लोग उन्हें ताने सुनाया करते थे. आज न केवल रूबी लोगों को न्याय दिलाने के लिए कोर्ट में केस लड़ती है बल्कि अपने जैसे लोगों के लिए प्रेरणा बन कर भी सामने आई है.

एयर होस्टेस बनने का था सपना

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो हरविंदर कौर का सपना एयर होस्टेस बनने का था लेकिन हाइट काफी ज्यादा कम होने के कारण उनका यह सपना साकार नहीं हो पाया. एक इंटरव्यू के दौरान रूबी ने इस बात का भी खुलासा किया कि फिर वह को कि खेलना चाहती थी लेकिन हाइट कम होने की वजह से वह यह भी नहीं कर पाई. जब उनकी लंबाई नहीं बढ़ रही थी तो परिवार के सदस्यों ने उन्हें कई डॉक्टर के पास दिखाया मेडिकेशन करवाया योगा करवाया लेकिन इन सबसे भी कोई फर्क नहीं पड़ा. अपने कद को बढ़ाने के लिए उन्होंने कई प्रयास किए लेकिन नतीजा यह निकला कि लोगों ने कम कद का होने की वजह से उनका मजाक उड़ाना शुरू कर दिया. जिसकी वजह से उन्हें सुसाइड करने के विचार भी आने लगे.

अभी है वकील लेकिन सपना है जज बनने का

हरविंदर कौर ने अपना एयर होस्टेस बनने का सपना तो छोड़ दिया लेकिन अपनी पहचान बनाने की जिद से वह पीछे नहीं हटी. 12वीं तक पढ़ाई करने के बाद उन्होंने लॉ की पढ़ाई शुरू की और आज एडवोकेट के रूप में कार्य कर रही है. लेकिन अब उनका सपना जज बनने का है और इसके लिए वह दिन रात मेहनत कर रही है.

कोर्ट में भी उड़ाया गया मजाक

फिलहाल रूबी जालंधर के कोर्ट में एडवोकेट है लेकिन उनके लिए यह सफर तैयार करना आसान नहीं था. लोगों के छोटे कद का मजाक उड़ाते थे वह डगर कहीं बाहर जाती जो लोगों ने जानते ही थे वह बच्ची उन्हें समझ लेते थे. यहां तक कि कई बार कोर्ट रूम में भी रीडर ने उन्हें कहा कि बच्ची को वकील की ड्रेस पहना के क्यों लाए हो. इसके बाद उनके वकील साथियों को बताना पड़ता कि यह एडवोकेट है. हरविंदर कौर वकील के साथ मोटिवेशनल स्पीकर भी है.