Site icon NamanBharat

ये भारतीय क्रिकेटर्स कमाई के मामले में है सबसे आगे लेकिन फिर भी इन्हें करनी पड़ती है सरकारी नौकरी, देखें लिस्ट

भारत में अगर सबसे ज्यादा किसी खेल को पसंद किया जाता है तो वह है क्रिकेट. क्रिकेट के खेल में कई ऐसे दिग्गज खिलाड़ी आए जिन्होंने या तो अपने दमदार बल्लेबाजी या फिर बॉलिंग के दम पर अपनी एक अलग कहानी लिखी है और देश को गर्व महसूस करवाया है. इसी के साथ क्रिकेट जगत के कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं जो कि अपने खेल के साथ-साथ सरकारी नौकरी भी करते हैं. दरअसल इन खिलाड़ियों को क्रिकेट के खेल में इनके अतुलनीय योगदान के लिए सरकारी नौकरियां दी गई है. जिनके कारण यह प्लेयर्स करोड़ों रुपए कमाने के साथ-साथ सरकारी नौकरी भी करते हैं तो चलिए जानते हैं क्रिकेट जगत के इन खिलाड़ियों के बारे में.

एम एस धोनी

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान रह चुके महिंदर सिंह धोनी किसी पहचान के मोहताज नहीं है यह खिलाड़ी क्रिकेट में अपनी जबरदस्त बल्लेबाजी के साथ-साथ अपनी बेहतरीन विकेटकीपिंग के लिए भी जाने जाते है. इन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम को कई सारी ऐतिहासिक जीत भी दिलाई है. जब तक धोनी भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान थे तब तक भारतीय क्रिकेट टीम ने दो वर्ल्ड कप मैच जीते और साथ ही टीम टेस्ट मैच की नंबर एक टीम बनी रही. लेकिन एम एस धोनी कोई सफलता के बाद भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट के पद से भी नवाजा गया है. अक्सर माही जब फ्री होती है तो वह अपना ज्यादातर समय भारतीय सेना के साथ व्यतीत करते हैं.

सचिन तेंदुलकर

जानकारी के लिए आप सभी लोगों को बता दें कि सचिन तेंदुलकर को गोद ऑफ क्रिकेट के नाम से भी जाना जाता है. इन्होंने अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी के दम पर ना केवल क्रिकेट में बल्कि विश्व क्रिकेट में भी अपनी छाप छोड़ी है. भारतीय क्रिकेट टीम में इतनी सफलता प्राप्त करने के बाद सचिन तेंदुलकर को भारतीय वायु यान सेना की तरफ से सम्मानित किया गया था और इसी के साथ उन्हें वायुयान सेना में ग्रुप कैप्टन के पद से भी नवाजा गया था.

हरभजन सिंह

हरभजन सिंह भी भारतीय क्रिकेट टीम के एक दमदार बोल रह चुके हैं उन्होंने अपनी दमदार बॉलिंग के दम पर कई बार भारत को जीत दिलाई है जिसके बाद हरभजन सिंह को पंजाब पुलिस में डीएसपी का पद दिया गया था. क्रिकेट से करोड़ों रुपए की कमाई करने के साथ-साथ हरभजन सिंह अपनी यह सरकारी नौकरी भी कर रहे हैं.

कपिल देव

अगर आप सभी लोगों ने कपिल देव के जीवन पर बनी 83 मूवी देखी होगी. तो आप सभी लोगों को इस बात का एहसास हो गया होगा कि 1983 में हुए वर्ल्ड कप मैच को जिताने के लिए कपिल शर्मा ने जी तोड़ मेहनत की थी. और इनकी मेहनत का ही नतीजा था कि भारतीय क्रिकेट टीम ने पहली बार वर्ल्ड कप ट्रॉफी अपने नाम की थी. जिसके बाद कपिल देव ने भारतीय क्रिकेट टीम से संन्यास ले लिया था और उन्हें भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल के पद से नवाजा गया था.

जोगिंदर शर्मा

साल 2007 में भारतीय क्रिकेट टीम ने जो वर्ल्ड कप की ट्रॉफी अपने नाम की थी इस मैच को जिताने में जोगिंदर शर्मा का काफी बड़ा हाथ था. जोगिंदर शर्मा एक दमदार बॉलर है. उन्होंने 2007 में हुए क्रिकेट मैच के दौरान जो लास्ट ओवर डाला था. वह तो सभी को याद ही होगा, उसी ओवर ने भारतीय क्रिकेट टीम को वर्ल्ड कप जिताया था. के बाद जोगिंदर शर्मा फिर कभी भी भारतीय क्रिकेट टीम में दिखाई नहीं दिए. अब वह हरियाणा में डीएसपी के पद पर कार्यकर्ता है और बड़ी ही निष्ठा से अपना काम कर रहे हैं.

Exit mobile version