कोई करता था शूज़ पॉलिश तो कोई शादियों में गाता था गाना, जानिए अब कैसी है ‘इंडियन आइडल’ विनर्स की लाइफ

फेमस टीवी शो ‘इंडियन आइडल सभी को पसंद आता है और इसमें हुनरमंद कंटेस्टेंट्स सभी को अपना मुरीद बना लेते हैं. अब तक इस शो के कई विनर्स रहे हैं. कुछ तो चर्चा में रहते हैं लेकिन कुछ के बारे में फैन्स भी नहीं जानते. आज हम आपको कुछ विनर्स के बारे में बताने जा रहे हैं. चलिए बताते हैं आपको ये आजकल कहां हैं और क्या कर रहे है,

अभिजीत सावंत-ऐक्टिंग और सिंगिंग में सक्रिय

दरअसल अभिजीत सावंत ने ‘इंडियन आइडल’ का पहला सीजन जीता और तहलका मचा दिया. हर कोई उनकी आवाज पर फिदा हुआ. शो जीतने के एक साल भीतर ही अभिजीत अपना सोलो एल्बम ‘आपका अभिजीत सावंत’ लेकर आ गए, जो हिट भी रहा. इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में अपनी आवाज दी. सिंगिंग के अलावा अभिजीत ने ऐक्टिंग में भी कोशिश की. उन्होंने ‘लॉटरी’ और ‘तीस मार खां’ जैसी फिल्मों में भी काम किया साथ ही वह ‘कैसा ये प्यार है’ और ‘सीआईडी’ जैसे शोज में भी दिखे हैं.

संदीप आचार्य-सक्सेस मिली पर हार गए ज़िन्दगी से

वहीं ‘इंडियन आइडल’ के दूसरे सीजन के विनर रहे संदीप आचार्य की आवाज का जादू भी लोगों पर चला. उसी सीजन में नेहा कक्कड़ भी बतौर कंटेस्टेंट शामिल थी. लेकिन संदीप आचार्य ने सभी को मात देते हुए वह सीजन जीत लिया. लेकिन साल 2013 में मात्र 29 साल की उम्र में ही संदीप आचार्य का पीलिया से देहांत हो गया. उन्होंने कई गानों के अलावा देश और विदेश में ढेरों स्टेज शोज किए थे.

सौरभी ने जिसे हराया, उसी से शादी की

शो का चौथा सीजन सौरभी देब बर्मा ने जीता. पहली बार ऐसा हुआ जब किसी फीमेल कंटेस्टेंट ने ‘इंडियन आइडल’ जीता लिया. दिलचस्प बात है कि इस सीजन में सौरभी ने जिस कंटेस्टेंट को हराया, बाद में उसी से शादी रचा ली. उनका कंटेस्टेंट का नाम सौरभ थापा था सौरभी गिनेस वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर भी रही हैं.

श्रीराम चंद्र

सिंगर श्रीराम चंद्र आज तेलुगु सिनेमा में जाने-माने सिंगर हैं. श्रीराम चंद्र ने ‘इंडियन आइडल 5’ जीता और इसके बाद उनकी किस्मत ही चमक गई थी. स्कूल के दिनों से गाने गा रहे श्रीराम ने 17 साल की उम्र में ही प्लेबैक सिंगिंग शुरू कर दी और फिर कभी नहीं रुके.

विपुल मेहता

शो का छठा सीजन अमृतसर, पंजाब के विपुल मेहता ने अपने नाम किया था. उन्होंने अब तक कई गाने गाए हैं. छठा सीजन जीतने के तुरंत बाद ही उन्होंने अपना पहला सिंगल ‘वंदे मातरम’ रिलीज किया जो हिट हुआ. विपुल मेहता ने, प्रीतम और शंकर, एहसान, लॉय तक के साथ गाने रिकॉर्ड कर किए हुए हैं.

एलवी रेवंत-बाहुबली में भी गा चुके गाना

बता दें कि ‘इंडियन आइडल’ का 9वां सीजन विशाखापट्टनम के एलवी रेवंत ने अपने नाम किया था. इन दिनों वह तेलुगु भाषा की फिल्मों में गाने गाते रहे हैं. एलवी रेवंत ने फिल्म ‘बाहुबली’ में ‘मनोहारी’ गाना गाया, जिसके लिए उन्हें सम्मानित भी किया गया था. एलवी रेवंत साउथ के नामी सिंगर है.