ये है देश की सबसे छोटी हाइट वाली वकील, जितना कद छोटा उतने ज्यादा इन्हें मिलते है सलाम!

सोशल मीडिया पर आए दिन कई सारी खबरें वायरल होती रहती है. इनमें से कुछ खबरें प्रेरणादायक होती है. तो वहीं कुछ खबरें ऐसी होती है जो लोगों को काफी ज्यादा हैरान कर देती है. वैसे तो किसी को सब कुछ नहीं मिलता लेकिन कुछ लोग ऐसे होते हैं. जो अपने हौसलों के दम पर अपने सपने पूरे कर बहुत कुछ हासिल कर लेती हैं. इन्हीं में से एक नाम हरविंदर कौर का भी आता है. गौरतलब है कि पंजाब के जालंधर कोर्ट में वकील के तौर पर कार्यकर्ता हरविंदर कौर यानी के इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा लोकप्रिय बनी हुई है. पीछे की वजह यह है कि उन्होंने अपने मेहनत और होसलो के दम पर एक अलग मुकाम हासिल किया है.

जानाकारी के लिए आप सभी लोगों को बता दे कि हरविंदर कौर की उम्र 24 साल है. काबिलियत में तो यह किसी से पीछे नहीं है. लेकिन छोटा कद होने के कारण इन्हें अकसर लोगों के तानों का सामना करना पड़ता था. बता दे कि हरविंदर कौर की हाइट महज 3 फुट 11 इंच है लेकिन इन्होंने कभी भी अपनी हाइट को अपने बुलंद हौसलों के आगे नहीं आने दिया और एक अलग मुकाम हासिल कर समाज में अपनी एक अलग जगह सुनिश्चित की. आज हम आपको अपनी पोस्ट के जरिये इस सबसे छोटी हाइट वाली वकील के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं तो चलिए जानते हैं.

छोटी हाइट होने के कारण लोग उड़ाते थे मजाक

गौरतलब है कि 24 साल की हरविंदर कौर सबसे छोटी हाइट वाली एडवोकेट है इनकी हाइट महज 3 फुट 11 इंच है. जिसके चलते लोग इनका काफी मजाक भी उड़ाया करते थे. आज ना केवल यह एडवोकेट लोगों को न्याय दिलाने के लिए कोर्ट में लड़ाई लड़ती है. बल्कि अपने जैसे हजारों लोगों के लिए एक प्रेरणा भी बन चुकी है. कि अगर आप के हौसले बुलंद है तो आप कोई भी मुकाम आसानी से हासिल कर सकते हैं.

बनना चाहती थी एयर होस्टेस

एक रिपोर्ट के मुताबिक हरविंदर कौर पहले एयरहोस्टेस बनना चाहती थी लेकिन कम कद के चलते उनका यह सपना पूरा नहीं हो पाया. फिर उन्होंने हॉकी खेलने के बारे में सोचा लेकिन छोटी हाइट होने के कारण यह भी संभव नहीं हो पाया. एक इंटरव्यू के दौरान रूबी ने इस बात का भी खुलासा किया कि उनकी हाइट न बढ़ने के कारण उनके परिवार वाले काफी परेशान हो गए थे. उन्होंने कई डॉक्टरों को भी दिखाया और मेडिटेशन योगा भी हुआ लेकिन किसी भी चीज का कोई फायदा नहीं हुआ.

इसके बावजूद भी कद बढ़ाने के लिए उन्होंने काफी कुछ किया लेकिन उनको कोई भी फायदा नहीं हुआ. एक समय ऐसा भी आया जब उन्होंने लोगों के मजाक से बचने के लिए खुद को एक बंद कमरे कैद कर लिया. हरविंदर कौर का कहना है कि जब लोग उनका मजाक उड़ाते थे तो उनके दिमाग में मरने के विचार आते थे. हालांकि हरविंदर कौर ने अपने एयर होस्टेस बनने के सपने को तोड़ दिया. लेकिन कुछ बन दिखने का विचार उनके मन से नहीं गया. 12वीं की परीक्षा क्लियर करने के बाद उन्होंने लॉ की पढ़ाई करने का विचार किया और आज वह सबसे छोटे कद वाली एडवोकेट है और अब उनका सपना जज बनने का है. इसके लिए वह दिन-रात तैयारी भी कर रही है.