ये है भारत के टॉप 5 न्यूज़ एंकर, इनकी सैलरी है काफी हाई, जानिए किसको मिलता है कितना पैसा

दुनिया में जॉब्स की कोई कमी नहीं है. हर कोई अपने अपने पेशे में माहिर है. जिस प्रकार लोग फिल्मों के हीरो हीरोइन को पसंद करते हैं, ठीक उसी प्रकार से न्यूज़ एंकर्स की फैन फोल्लोविंग भी किसी से कम नहीं है. इन दिनों टीवी पर एक से बढ़ कर एक न्यूज़ चैनल हैं और हर न्यूज़ चैनल में एक से बढ़ कर एक एंकर भी हैं. किसी भी न्यूज़ एंकर का अहम रोल दर्शकों को देश और दुनियाभर की खबरों से वाकिफ करवाना होता है. लेकिन इसके लिए हर किसी के बोलने का अपना अलग स्टाइल होता है. इस काम के लिए चैनल द्वारा उन्हें भारी भरकम रकम भी दी जाती है. ऐसे में इन एंकर्स की कमाई भी किसी बॉलीवुड स्टार से कम नहीं है. आज हम आपको ऐसे ही 5 टॉप बड़े खबरें पढ़ने वालों के बारे में बता रहे हैं, जो सबसे कामयाब साबित हुए हैं. चलिए जानते हैं आखिर इनकी कमाई कितनी है:-

बरखा दत्त

न्यूज़ के टॉप एंकर्स की बात की जाए तो जुबां पर जो नाम सबसे पहले आता है, वह किसी और का नहीं बल्कि बरखा दत्त का है. वह टीवी का जाना-माना चेहरा बन चुकी हैं. उनके बोलने का तेज़-तर्रार अंदाज़ सबको भाता है. वह कईं सालों से एनडीटीवी के साथ बतौर न्यूज़ एंकर के तौर पर जुडी हुई हैं. वहीँ अब इनकी सैलरी भी काफी उच्च है. रिपोर्ट्स के अनुसार वह एक साल में कम से कम 3 करोड़ रूपये आराम से सैलरी कमा रही हैं.

रवीश कुमार

न्यूज़ इंडस्ट्री में दूसरे पायदान पर रवीश कुमार हैं. वह एक अच्छे न्यूज़ वक्ता और साथ ही एक उत्तम लेखक भी हैं. वह बरखा दत्त की तरह ही कईं सालों से एनडीटीवी के साथ जुड़े हुए हैं. यहाँ तक कि उन्हें पत्रकारिता में सबसे बड़ा अवार्ड यानि रोमन मैग्सेसे अवार्ड से नवाज़ा गया था. ऐसे में वह देश के प्रसिद्ध न्यूज़ एंकर हैं. इनकी सैलरी एक साल की कम से कम 2.16 करोड़ रूपये बताई जाती है.

विक्रम चंदा

विक्रम चंदा एनडीटीवी चैनल पर सबसे बड़ा फाइट शो ‘गैजेट गुरु’ होस्ट करते हैं. उनका शो में बोलने का अंदाज़ सबसे निराला है. उनकी फैन फॉलोविंग काफी लंबी है. विक्रम चंदा एक प्रसिद्ध न्यूज़ एंकर हैं. वहीँ उनकी सैलरी की बात की जाए तो वह एक साल में 2 करोड़ रूपये आसानी से कमा रहे हैं.

सुधीर चौधरी

सुधीर चौधरी जी न्यूज़ चैनल के वरिष्ठ संपादक हैं साथ ही वह उस चैनल के बिजनेस हेड भी हैं. उन्हें शो ‘डीएनए’ के लिए जाना जाता है. सुधीर की सैलरी की बात की जाए तो वह एक साल में 3 करोड़ रूपये ले रहे हैं.

राजदीप सरदेसाई

प्रसिद्ध न्यूज़ अनकर व लेखक के रूप में मशहूर राजदीप सरदेसाई आज की मॉडर्न पीढ़ी के आइडल हैं. वह कईं किताबें भी लिख चुके हैं. फ़िलहाल वह इंडिया टुडे के साथ कम कर रहे हैं. इनकी सैलरी कम से कम 5 करोड़ रूपये है.