Site icon NamanBharat

जया बच्चन की बहन रहती हैं ग्लैमर भरी दुनिया से कौसों दूर, जानिए कहाँ रहती हैं और क्या करती हैं ये

फिल्म जगत में सक्सेस पाना बच्चों का खेल नहीं होता. खास तौर पर अपनी पहली ही फिल्म से दर्शकों के दिलों में छाप छोड़ना हर एक्टर और एक्ट्रेस के बस की बात नहीं होती. कई बार अपनी पहचान बनाने के लिए बहुत से अभिनेता और अभिनेत्रियों को फ्लॉप फिल्में भी करनी पड़ती हैं लेकिन इसके बावजूद भी जरूरी नहीं कि उन्हें सक्सेस मिल जाए. वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्हें उनकी किस्मत का साथ हमेशा से मिलता आया है और सफलता उनके कदम चूमती रही है. उन्हीं में से एक है जया बच्चन. जया बच्चन का नाम उन अभिनेत्रियों में लिया जाता है जिन्होंने बहुत कम समय में अपनी अलग पहचान बना कर दर्शकों का दिल जीता है. जया ने अपने फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक बेहतरीन फिल्मों में अभिनय किया है. उनकी शादी अमिताभ बच्चन के साथ हुई थी उन्हें श्वेता नंदा बच्चन और अभिषेक बच्चन है.

जया बच्चन ना केवल एक बेहतरीन अभिनेत्री बल्कि, एक आदर्श महिला के तौर पर भी जाने जाती हैं. वह अपने समय की मशहूर एक्ट्रेस रह चुकी है. उनका जन्म 9 अप्रैल 1948 को जबलपुर, मध्य प्रदेश में हुआ था. उनके पिता पेशे से एक पत्रकार रहे हैं. पिता तरुण कुमार भादुड़ी की 3 पुत्रियां थी जिसमें जया बच्चन सबसे बड़ी हैं. बता दें कि तरुण कुमार का असली नाम सुधांशु भूषण था जो कि बाद में उन्होंने बदल दिया था. देश की आजादी से पहले वह सक्रिय राजनेता थे लेकिन बाद में उन्होंने पत्रकार का  पेशा चुन लिया था. शिक्षा की बात की जाए तो जया ने भोपाल के सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल से पढ़ाई की थी. वह बचपन से ही काफी इंटेलिजेंट और स्मार्ट थी. ऐसे में साल  1966 में उन्हें प्रधानमंत्री के हाथों एनसीसी की बेस्ट कैडेट होने का पुरस्कार भी दिया गया था. इसके अलावा भरतनाट्यम का भी प्रशिक्षण ले चुकी हैं. जब वह पढ़ रही थी उसी दौरान ऋषिकेश मुखर्जी ने उन्हें अपनी फिल्म ‘गुड्डी’ के लिए बतौर अभिनेत्री चुन लिया था.

पढाई पूरी होते ही साल 1971 में जया बच्चन की फिल्म ‘गुड्डी’ को पर्दे पर उतार दिया गया था. इस बीच उनकी मुलाकात अमिताभ बच्चन से हुई जो कि बाद में एक बेहतरीन और सफल जोड़ी बनकर साबित हुई. अपनी पहली ही फिल्म से जया बच्चन को इतनी कामयाबी मिली कि लोग आज भी उन्हें उनके किरदार के लिए याद करते हैं. ‘गुड्डी’ की अपार सफलता के बाद जया बच्चन ने अपने फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक हिट फिल्मों में काम किया. उस समय वह कामयाबी के शिखर को छू रही थी जब उन्होंने अमिताभ बच्चन को अपना पति चुन लिया था. वही जया बच्चन की बहन रीता वर्मा की बात की जाए तो वह फिल्म और ग्लैमर की दुनिया से हमेशा से दूर रही है और अपनी रियल लाइफ में ही खुश रहती हैं.

बता दें कि जया बच्चन के बहनोई राजीव वर्मा भी फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े हुए हैं. राजीव ने फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ से अपने करियर की शुरुआत की थी. वही जया की बहन रीता और राजीव ने लव मैरिज की थी. दोनों पहली बार एक थिएटर में मिले थे. एक इंटरव्यू के दौरान राजीव वर्मा ने बताया था कि दोनों ने भोपाल में एक साथ थिएटर किया था. दोनों की दोस्ती हुई और फिर यह दोस्ती प्यार में बदल गई. लेकिन रीता वर्मा ने खुद को फिल्म लाइन से दूर ही बनाए रखा. हालांकि उनकी बहन जया बच्चन बॉलीवुड की सुपरस्टार बन चुकी थी लेकिन इसके बावजूद भी उन्होंने खुद को फिल्मी दुनिया से दूर रखना ही ठीक समझा था.

वर्तमान समय में रीता भोपाल में ही रह रही हैं. खबरों की मानें तो रीता और राजीव भोपाल में थिएटर और होटल सरल ग्रुप के मालिक हैं. बहुत कम लोग जानते होंगे कि राजीव वर्मा सलमान खान के ऑनस्क्रीन पिता भी बन चुके हैं. एक इंटरव्यू के दौरान राजीव ने मीडिया से बात करते हुए बताया था कि जब उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री ली थी तो उस समय उनकी उम्र 38 साल की थी. उन्होंने बताया कि उस समय उनकी एज के अनुसार उन्हें कोई हीरो नहीं बना सकता था ऐसे में उन्हें सलमान खान का पिता बनाया गया था.

हाल ही में अमिताभ बच्चन का पूरा परिवार भोपाल पहुंचा था. इसका कारण जया बच्चन की मां इंदिरा भादूडी का जन्मदिन था. इस दौरान अमिताभ के साथ उनकी पत्नी जया बच्चन, बेटा अभिषेक और बेटी श्वेता बच्चन भी मौजूद थे. भोपाल पहुंचने के दौरान शहर की सुरक्षा को काफी टाइट कर दिया गया था. बता दें कि रीता वर्मा ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि अमिताभ बच्चन काफी नरम दिल हैं जबकि उनकी बहन जया थोड़ी कठोर हैं. रीता के अनुसार अमिताभ बच्चन को काफी कम गुस्सा आता है जबकि जया गुस्से में काफी तेज हैं. रीता ने बताया जब उनका ड्राइवर तेजी से गाड़ी चला रहा था तो अमिताभ बच्चन ने नरम स्वभाव से गाड़ी रोकने के लिए कहा था. रीता के अनुसार उस समय उन्होंने पहली बार अमिताभ को थोड़ा नाराज देखा था.

Exit mobile version