20 सालों से अंधी माँ को कंधों पर उठाकर मंदिर के दर्शन करवा रहा है ये कलयुग का ‘श्रवण’, अनुपम खेर को है अब इस शख्स की तलाश

अनुपम खेर का नाम हिंदी सिनेमा जगत के प्रसिद्ध और जाने-माने अभिनेता की लिस्ट में शामिल होता है. अनुपम खेर ने एक्टिंग की दुनिया में एक अलग मुकाम हासिल किया हुआ है. लेकिन एक सफल अभिनेता होने के साथ-साथ वह एक अच्छे दिल इंसान भी है. गौरतलब है कि यह एक्टर सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहती है जिसके चलते वह अपने निजी जिंदगी से जुड़ी जानकारी अपने चाहने वालों के साथ साझा करते रहते हैं. इन दिनों अभिनेता खूब सुर्खियों का विषय बने हुए हैं लेकिन इसके पीछे की वजह इनकी कोई फिल्म नहीं बल्कि इनके द्वारा की गई एक ट्वीट है.

जानकारी के लिए आप सभी लोगों को बता दें कि इन दिनों हिंदी सिनेमा जगत के यह मशहूर एक्टर ब्रह्मचारी नाम के एक शख्स की तलाश में है. अभिनेता ने ब्रह्मचारी की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर अपने चाहने वालों के साथ साझा भी की है जिसमें साफ देखा जा सकता है कि कैसे ब्रह्मचारी कलयुग के श्रवण कुमार बने हुए हैं. वह अपनी मां को कंधे पर उठाकर तीर्थ यात्रा करा रहे हैं. बता दे कि दिग्गज अभिनेता ने बीते सोमवार को इस शख्स की तस्वीर शेयर करते हुए उनका पता पूछा था. एक्टर इस तस्वीर को शेयर करते हुए अपने ट्वीट में इस शख्स की मदद करने की इच्छा जाहिर की थी. दिग्गज सितारे द्वारा की गई उनकी यह ट्वीट अब सोशल मीडिया पर चारों तरफ को सुर्खियों में छाई हुई है.

कलयुग के श्रवण कुमार हैं ये ब्रह्मचारी

एक्टर द्वारा शेयर की गई इस तस्वीर में आप कैलाश गिरी ब्रह्मचारी को एक बात के सहारे से कंधे पर दो टोकरियां उठाए देख सकते हैं. जिनमे से एक टोकरी में उन्होंने अपनी अंधी मां को बिठा रखा है और वहीं दूसरी टोकरी में सामान रखा हुआ है. कैलाश गिरी की वायरल हो रही तस्वीर को देखने के बाद अनुपम खेर ने उनकी आर्थिक मदद करने की इच्छा जताई है.

अनुपम खेर ने शेयर की यह तस्वीर

जानकारी के लिए बता दें कि अनुपम खेर ने कैलाश गिरी की जो तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है. उस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्हें कैप्शन में लिखा है कि, ‘मैं आप सब लोगों से बड़ी ही विनम्रता से निवेदन करता हूं कि तस्वीर में दिख रहे अगर इस व्यक्ति के बारे में किसी को जानकारी हो तो हमें इसका पता दे दीजिए. क्योंकि हम इसकी मदद करना चाहते हैं. देश के किसी भी कोने में इसके द्वारा किए जाने वाली तीर्थ यात्रा का पूरा खर्चा हमारे द्वारा उठाया जाएगा.’ एक्टर द्वारा किए गए उनके इस काम के लिए सोशल मीडिया यूजर्स उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं और इन दिनों अपने इसी कारनामे के चलते अनुपम खेर चर्चा का विषय बने हुए हैं.

अंधी माँ को देश के हर मंदिर के करा रहे हैं दर्शन

गौरतलब है कि कैलाश गिरी नाम का यह शख्स पिछले 20 सालों से अपनी अंधी मां को कंधों पर बिठाकर देश के हर मंदिर के दर्शन करा रहा है. जब से इस शख्स की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई है तब से लोग इन्हें कलयुग का श्रवण कुमार कह कर पुकार रहे हैं. पिछले 20 सालों से अपनी 80 साल की मां को कंधे पर उठाया घूम रहा यह शख्स इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब चर्चा का विषय बना हुआ है. कैलाश गिरी अपनी मां की इच्छा को पूरा करने के लिए उन्हें कंधे पर उठा देश के हर मंदिर के दर्शन करवाता है.