मिलिए कलयुग की इस द्रोपदी से, 5 सगे भाइयों से विवाह रचा कर जी रही है खुशहाल जिंदगी

दोस्तों महाभारत एक ऐसी कथा है जिसको आपने या तो कभी ना कभी टीवी पर देखा होगा या फिर कभी न कभी इसके बारे में आप लोगों ने जरूर सुना होगा. आप महाभारत के कई सारे किरदारों के बारे में जानते होंगे लेकिन महाभारत में सबसे ज्यादा अहम किरदार द्रोपदी का था. जो कि 5 सगे भाइयों की इकलौती पत्नी थी जिसके कारण ने पांचाली के नाम से भी जाना जाता था. लेकिन खैर यह तो काफी पुरानी बात हो चुकी है. लेकिन अगर आज के समय में यह बात कही जाएगी पांचाली आज भी मौजूद है तो इस बात पर कोई भी विश्वास नहीं करेगा. आज हम अपनी इस पोस्ट के जरिए आपको इस समय की द्रोपदी के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं जो कि 5 सगे भाइयों के साथ सात फेरे लेकर खुशी-खुशी अपना जीवन व्यतीत कर रही है. तो चलिए जानते हैं कलयुग की इस द्रोपदी के बारे में…

जैसा कि आप सब लोग जानते हैं कि महाभारत की पूरी लड़ाई द्रोपदी चीर हरण की वजह से हुई थी. द्रौपदी के पांच पति हुआ करते थे जिसके कारण द्रोपदी काफी ज्यादा चर्चा का विषय भी बनी थी. आज के समय में द्रोपदी का किरदार निभाना या फिर ऐसी कल्पना करना भी काफी ज्यादा मुश्किल है. लेकिन वहीँ मॉडर्न समय की एक ऐसी भी महिला है जिसे लोग अब द्रोपदी का ख़िताब दे रहे हैं. इसका एकमात्र कारण उसकी 5 भाइयों से शादियां हैं. अब आप सोच रहे होंगे कि आखिरकार एक ही लड़की 5 व्यक्तियों के साथ कैसे रह सकती है? पांच पांडवों ने अपने मां के आदेश का पालन करने के लिए द्रोपदी के साथ विवाह रचाया था लेकिन आज के समय में भी पांच भाइयों से विवाह करने वाली एक द्रोपदी भला कैसे हो सकती है? तो आपकी जानकारी के लिए बता दे यह लड़की भारत के उत्तराखंड की निवासी है और इस लड़की का नाम रज्जो है. रज्जो ने पांच सगे भाइयों के साथ विवाह रचाया हुआ है.

जानकारी के लिए बता दें उत्तराखंड के देहरादून के पास एक गांव मौजूद है वर्षों से इस गांव में एक परंपरा चली आ रही है जिसके अनुसार एक ही लड़की एक घर में मौजूद सभी भाइयों के साथ विवाह करती है. इसी परंपरा को निभाने के लिए रज्जू ने भी 5 सगे भाइयों के साथ विवाह किया और अब यह भाई अलग-अलग दिन रज्जो के साथ संबंध बनाते हैं और जो भी इन सभी के साथ अपनी खुशहाल शादीशुदा जिंदगी व्यतीत कर रही हैं. रज्जो को इस बात से कोई भी आपत्ति नहीं है और वह पांचों ही भाइयों के साथ बड़ी खुश है. इतना ही नहीं यह पांचों सगे भाई भी रज्जो के साथ काफी ज्यादा खुश है और अपने खुशहाल जिंदगी व्यतीत कर रहे हैं. हालाँकि यह खबर पढने के बाद आप लोग काफी ज्यादा हैरान रह गए होंगे लेकिन यह एकदम सच्ची घटना है जो कि उत्तराखंड में घटित हुई है. उत्तराखंड के एक गांव में आज भी ऐसी परंपरा को निभाया जा रहा है.

यहीं नहीं बल्कि देश और दुनियाभर में ऐसी कईं जगहें हैं जो अपनी अलग अलग परंपराओं के लिए जानी जाती है. वहीँ रज्जो जैसी कईं लड़कियां हैं जिन्हें समाज के साथ चलने के लिए खुद को बदलना पड़ता है. हालाँकि बात अगर रज्जो की करें तो वह पांच भाइयों की पत्नी बन कर काफी खुश है और खुशहाल जीवन भी व्यतीत कर रही हैं. ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि रज्जो कलयुग की द्रोपदी है.