मिलिए भारत के सबसे इमानदार ऑटो ड्राईवर से, इन्होने लौटाए सवारी के 20 लाख रूपये के गहने

अक्सर ही हम कहते हैं कि दुनिया बुरे लोगों से भरी हुई है और ऐसा है भी. धोखाधड़ी चोरी चकारी की तमाम घटनाएँ हम रोज खबरों में देखते रहते हैं. हमारे साथ भी ऐसी घटनाएँ कभी कभार घट जाती हैं. हालाँकि इसके अन्यथा नजर डालें तो दुनिया में अच्छे लोग भी देखने को मिल जाएंगे. दरअसल दुनिया में हर तरह का इंसान हमें मिल जाता है. अपनी डेली लाइफ में हमारा भी ऐसे कई इंसानों से सामना होता रहता है.

गौरतलब है कि दुनिया में अच्छे लोगों की कमी नहीं है. दरअसल इस बात के सबूत हम सबको समय समय पर मिलते ही रहते हैं. आपको बता दें कि अच्छाई और ईमानदारी की ऐसी ही एक मिसाल पेश की है चेन्नई के ऑटो ड्राइवर सर्वना कुमार जी ने. जिन्होंने उनके ऑटो में छूटे सोने के गहनों से भरा बैग सवारी को वापस लौटाया था. 20 लाख के सोने के गहनो से भरे बैग लौटाने की वजह से सर्वना कुमार की ना सिर्फ हर तरफ तारीफ हो रही है बल्कि उन्हें इसके लिए ईनाम भी मिला चुका है. सोशल मीडिया पर भी लोग उनकी ईमानदारी के गुणगान करते नजर आ रहे हैं.

बता दें कि चेन्नई में ऑटो चलाने वाले सर्वना के ऑटो में सवारी उतरते समय गलती से अपना बैग छोड़ कर चली गई थी. दरअसल, चेन्नई के एक कारोबारी, पॉल ब्राइट सर्वना के ऑटो में बैठे थे और अपने घर पर उतरते समय अपना बैग ऑटो में छोड़ कर चले गए. सर्वना ने उनसे पैसे लिए और वहां से चले गए थे. सर्वना को थोड़ी देर बाद पता चला कि पॉल का बैग उन्हीं के ऑटो में छूट गया है. सर्वना ने चेक किया तो उसमें सोने के गहने रखे हुए थे. वो उन्हें बैग वापस करने की सोचने लग गए लेकिन उनके पास पॉल का नंबर वगैरह नहीं था.

सर्वना ख़ुद ही बैग लेकर पुलिस के पास पहुंच गए

हालाँकि गहनों का बैग न मिलने के कारण से पॉल ने फ़ौरन कोरमपेट पुलिस थाने में कंप्लेंट लिखवा दी पर उनके पास ऑटो का नंबर नहीं था. सीसीटीवी फ़ुटेज से ऑटो का पता लगाया गया था, जोकि सर्वना की बहन के नाम पर रजिस्टर था. लेकिन इससे पहले की पॉल सर्वना के पास जाते, वो ख़ुद ही बैग लेकर पुलिस के पास पहुंच चुके थे. जब सर्वना ने पॉल को यह बैग दिया, तो पॉल की आंखों में आंसू भर आए थे. सर्वना की ईमानदारी के लिए पुलिस ने उन्हें सम्मानित भी किया है. जिस पर सर्वना का कहना था कि उन्होंने कुछ स्पेशल नहीं किया है. उन्हें पता है कि ईमानदारी ही उन्हें जीवन में आगे ले जा सकती है.