मिलिए देश के सबसे अमीर पापा के इन रईस बच्चों से, जानिए कितना पढ़े-लिखे हैं ये

मुकेश अंबानी ना केवल इंडिया के बल्कि संसार के भी सबसे शक्तिशाली व्यापारियों में से एक हैं. ये इस वक्त रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन और एमडी के रूप में कार्य कर रहे हैं और इनकी ये कंपनी विश्व की सबसे फेमस कंपनियों में से एक है. अंबानी के पास कितनी संपत्ति है, इस बात का अनुमान इस चीज से लगाया जा सकता है, कि इनकी कुल संपत्ति से 20 दिनों तक भारत सरकार हमारे देश को चलाने का खर्चा उठा सकती है. इनको बिजनेस करने की कला इनके पिता धीरूभाई अंबानी ने सिखाई थी. और अब इनके बच्चे यही कला अपने पिता से सीख रहे है. मुकेश अंबानी के बाद हमारे देश में और भी कई बड़ी हस्तियां है जैसे कि लक्ष्मी मित्तल, प्रेम अजीज और गौतम अडाणी का नाम भी देश के टॉप बिजनेसमैन में आता है. इनकी संपति के बारे में तो हर कोई जानता है. आज हम इनके बच्चो की शिक्षा के बारे में जानेंगे की कितने पढ़े- लिखें है देश के इन धनकुबेरों के बच्चे.

आकाश अंबानी

आकाश, मुकेश अंबानी और नीता के बड़े बेटे है. पढ़ाई कि बात कि जाए तो उन्होंने ग्रेजुएशन किया हुआ है. इन्होंने अपनी 12वी तक की शिक्षा कैंपियन स्कूल और धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से प्राप्त की थी और बाद में इन्होंने अमेरिका की ब्राउन यूनिवर्सिटी से अपनी ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की.

आदित्य मित्तल

जाने माने बिजनेसमैन लक्ष्मी निवास मित्तल के बेटे है आदित्य मित्तल. इन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा जकार्ता इंटरनेशनल स्कूल से प्राप्त की. इसके बाद उन्होंने अमेरिका की पेन्सिलवेनिया यूनिवर्सिटी से अर्थशास्त्र में ग्रेजुएट की डिग्री हासिल की.

अनन्या बिड़ला

अनन्या बिड़ला देश के नामी-गिरामी चेहरे आदित्य बिड़ला ग्रुप के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला की बेटी है. इन्होंने यूके के ऑक्स्फ़र्ड विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र की शिक्षा प्राप्त की है.

करण अडाणी

गौतम और प्रीति अडानी के सबसे बड़े बेटे है करण अडानी. इन्होंने अमेरिका के पर्ड्यू यूनिवर्सिटी से अर्थशास्त्र में स्नातक किया है. मौजूदा वक्त में कारण अडानी, अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशियल इकोनोमिक जोन के सीईओ है.

रिशद प्रेमजी

रिशद आईटी अरबपति और विप्रो के चेयरमैन अजीम प्रेमजी के बेटे है. इसके साथ ही रिशद विप्रो लिमिटेड के मुख्य रणनीति अधिकारी और सदस्य भी है. रिशद ने हार्वर्ड बिजनेस स्कूल से एमबीए किया और फिर अमेरिका के वेस्लेयन यूनिवर्सिटी से अर्थशास्त्र में बीए डिग्री हासिल की. इन्होंने लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से भी शिक्षा प्राप्त की है.

केविन भारती एरटेल

केविन मित्तल एयरटेल के फाउंडर सुनील मित्तल के बेटे हैं. जो कि लुधियाना के रहने वाले हैं. हाइक मैसेंजर के सीईओ और फाउंडर केविन मित्तल यंग जनरेशन के बीच काफी फेमस हैं. इन्होने लं‍दन के इंपीरियल कॉलेज से इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन किया है और इसके बाद यूनिवर्सिटी ऑफ योर्क भी पढ़ाई के लिए गए. इसके बाद उन्होंने भारती एंटरप्राइजेस को ज्वाइन कर लिया था.

ईशा अंबानी

ईशा अंबानी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी और रिलायंस फाउंडेशन के संस्थापक नीता अंबानी की बेटी हैं. इन्होंने येल विश्वविद्यालय से मनोविज्ञान और दक्षिण एशियाई अध्ययन में स्नातक की शिक्षा प्राप्त की है.