ये है ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के नटुकाका का परिवार, जानिए कैसी लाइफ जीते हैं हमारे काका

सब टीवी का मशहूर शो मेहता का उल्टा चश्मा’ काफ़ी लोगो को पसंद है. यह दर्शकों के साथ बहुत लंबे समय से जुड़ा हुआ है जो उन्हें बहुत गुदगुदाता है. शो अपनी स्टोरी और कलाकारों की वजह से जानी जाती है. इस शो का हर किरदार बेहद दिलचस्प है और लोग उनकी पर्सनल लाइफ में भी दिलचस्पी दिखते है. इसी शो के एक किरदार नटू काका भी है जो लोगो का खूब मनोरंजन करते है. जेठालाल की दुकान में काम करने वाले नटू काका का किरदार घनश्याम नायक निभाते है. दिलचस्प बात यह है कि वह करीब 55 साल से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से जुड़े हुए हैं. उन्होंने 200 गुजराती और हिंदी फिल्मों के साथ 350 हिंदी धारावाहिकों में अभिनय कर चुके है. घनश्याम नायक थिएटर, फिल्मों, हिंदी फिल्मों और टीवी धारावाहिकों में एक पुराना और जाना-माना नाम है.

बता दे कि नायक परिवार के लोग तीन पीढ़ियों से थिएटर से जुड़े हुए है. सिर्फ घनश्याम जी ही नहीं बल्कि उनके पिता प्रभाकर नायक और दादा केशवलाल नायक थिएटर से जुड़े हुए है. उनके दादा, वाडीलाल नायक, शास्त्रीय संगीत के प्रबल समर्थक होने के साथ-साथ धरमपुर और वंसदा के शाही परिवार के संगीत हॉल में संगीत के प्रमुख थे. उनका परिवार चार पीढ़ियों से कला को समर्पित है. इसीलिए घनश्याम नायक भी अपने पूर्वजों के नक्शे कदम पर चल काला के छेत्र से जुड़े हुए है.

दरअसल घनश्याम नायक कहते है कि वह किसी समय में 24 घंटे काम किया करते थे और उन्हें मात्र 3 रुपए मिलते थे और कभी कभी यह भी नसीब नहीं होता था. वे कहते है कि अपने बच्चों को पढ़ाने के लिए वे कई बार लोगो से उधार मांगा करते थे. एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि ‘मैंने जीवन भर संघर्ष किया है, लेकिन तारक मेहता द्वारा उल्टा चश्मा पहनने के बाद मेरी जिंदगी बदल गई और आज मेरे पास मुंबई में दो घर है.’

वहीं पर्सनल लाइफ की बात करे तो घनश्याम नाइक का विवाह 8 मई 1969 को निर्मला देवी से हुआ था और इस शादी से उन्हें एक बेटा और दो बेटियां हुई. उनके बेटे विकास नायक स्टॉक एक्सचेंज में मैनेजर और ब्लॉगर हैं. विकास शादीशुदा है और उसके दो बच्चे हैं. उनकी दोनों बेटियों की शादी नहीं हुई है. उनकी सबसे बड़ी बेटी भावना नायक 49 साल की हैं जो घर पर अपने माता-पिता की देखभाल करती हैं और सबसे छोटी बेटी तेजल नायक 47 साल की हैं. तेजल एक निजी स्कूल में काम करता है. घनश्याम नायक कहते है कि वह नहीं चाहते थे कि उनके बच्चे फिल्म इंडस्ट्री में जाए क्योंकि वहा बहुत संघर्ष है, वे अपने बच्चो के काम से खुश है.