ये हैं ‘भाभी जी घर पर हैं’ के सितारों के रियल लाइफ साथी, तस्वीरों में देखिए एक्टर्स और उनके परिवार की एक झलक

टीवी सीरियल ‘भाभी जी घर पर है’ पिछले कई सालों से अपनी दमदार कॉमेडी के जरिए दर्शकों को हंसाते आ रहा है. टीवी सीरियल के सभी किरदारों ने फिर चाहे वह विभूति नारायण, गोरी मेम, अंगूरी भाभी और तिवारी जी हो सभी ने दर्शकों के दिलों में अपनी अलग जगह बनाई है. यह टीवी सीरियल कानपुर में रहने वाले दो पड़ोसी परिवारों की कहानी है. और यह टीवी सीरियल काफी समय से टीआरपी में लगातार अपनी जगह बनाते हुए दर्शकों के दिलों को जीता हुआ दिखाई दे रहा है. टीवी सीरियल की कहानी दो पड़ोसी परिवारों की है जिसमें पड़ोस में रहने वाले 2 पतियों को एक दूसरे की पत्नी से प्यार हो जाता है और यह दोनों एक दूसरे की पत्नियों से मिलने के बहाने तलाशते रहते हैं लेकिन इनके सभी इरादों पर पानी फिर जाता है. टीवी सीरियल में दिखने वाले इन अभिनेताओं के रियल जिंदगी के बारे में तो आप सब लोग जानते हैं लेकिन रियल लाइफ के बारे में आप लोगों को कम ही जानकारी होगी आज हम आपको अपने आर्टिकल के जरिए इन की निजी जिंदगी के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं. तो चलिए जानते हैं.

शुभांगी अत्रे

टीवी सीरियल ‘भाभी जी घर पर है’ में अंगूरी भाभी का दमदार किरदार निभा दर्शकों का दिल जीतने वाले शुभांगी अत्रे को आप सब लोग जानते ही हैं. इनका जन्म 11 अप्रैल सन 1981 में इंदौर में हुआ था. टीवी सीरियल भाभी जी घर पर है मैं अंगूरी के किरदार में शुभांगी अत्रे सीधी-सादी गांव की महिला के किरदार में नज़र आते हैं. जो कि किसी भी बात को आसानी से नहीं समझ पाती और यही कारण है कि टीवी सीरियल में इनके पति तिवारी इनको बोडम कह कर बुलाते हैं. लेकिन अगर शुभांगी जोशी के निजी जीवन की बात करें तो यह निजी जीवन में काफी ज्यादा मॉडल और बोल्ड है. और यह शादीशुदा है इनके पति का नाम पियूष पूरे हैं और इन दोनों की 13 साल की एक बेटी भी है. जिसका नाम आशी है.

रोहिताश गौड़

रोहिताश गौड़ भाभी जी घर पर हैं ‘सीरियल में तिवारी जी’ के किरदार में नजर आते हैं. जो कि पड़ोसन गोरी मेम के प्यार में पूरी तरह पागल है. लेकिन निजी इन्होंने रेखा गौड़ के साथ ही विवाह रचाया है. इस जोड़ी की दो बेटियां हैं. रोहिताश गौड़ का जन्म 24 मार्च 1966 में चंडीगढ़ के पास कालका में हुआ था. इनको बचपन से ही एक्टिंग का काफी ज्यादा शौक था. इन्होंने 1997 में टीवी सीरियल ‘जय हनुमान’ से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी.

सौम्या टंडन

सौम्या टंडन टीवी सीरियल ‘भाभी जी घर पर है’ में अनिता यानी कि गोरी मेम का दमदार किरदार निभाते हुए नजर आते हैं.सौम्या टंडन एक भारतीय अभिनेत्री है. इनका जन्म 3 नवंबर सन 1984 में भोपाल में हुआ था. उन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में मॉडलिंग की थी. इन्होंने हिंदी सिनेमा जगत में आई मूवी ‘जब भी वेट में’ शाहिद कपूर और करीना कपूर के साथ सहायक भूमिका भी निभाई थी. टीवी सीरियल में यह अनिता की भूमिका निभाती दिखाई देती है और इनके पति टीवी सीरियल में विभूति नारायण एक बेरोजगार व्यक्ति है. लेकिन असल जिंदगी में है शादीशुदा है और इनके पति एक बैंकर है. इनके पति का नाम सौरभ देवेंद्र सिंह है. हाल ही में अनीता एक बच्चे की मां बनी है. इनके बेटे का नाम मीरान है.

आसिफ शेख

आसिफ टीवी सीरियल में आने से पहले कई सारी हिंदी सिनेमा जगत की मूवी में भी दमदार भूमिका अदा कर चुके हैं. अगर आसिफ शेख की निजी जिंदगी की बात की जाए तो इनका जन्म 11 नवंबर सन 1964 में दिल्ली में हुआ था. इन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत सबसे पहले हम लोग टीवी सीरियल के जरिए की थी. टीवी सीरियल भाभी जी घर पर है मैं आशीष से एक विभूति नारायण के किरदार में नजर आते हैं इनकी पत्नी टीवी सीरियल में इन्हें प्यार से विभु कहकर बुलाती है जो कि एक पढ़े लिखे बेरोजगार व्यक्ति हैं. लेकिन असल जिंदगी में जेबा से विवाह रचाया है. आसिफ एक एपिसोड में किरदार अदा करने के ₹70,000 फीस चार्ज करते हैं.