मिलिए दुनिया के सबसे रईस खानदानों से, हजार करोड़ से भी कहीं ज्यादा प्रॉपर्टी के हैं ये मालिक

दुनिया में बहुत से लोग बेहद पैसे वाले है. वहीं दुनिया में कई ऐसे राज परिवार हैं जो कि काफी धनी हैं और उनके महलों की कीमत अरबों खरबो में होती है. इनके पास पैसे की कोई कमी नहीं है इनके पास किसी चीज की भी कमी नहीं है. इन शाही परिवारों का अपना इतिहास है अपनी विरासत है. आज ये परिवार सबसे शाही परिवारों की सूची में आते हैं हालाँकि ये शाही परिवार कुछ ही है जो सबसे धनी है. दरअसल ऐसे ही अमीर शाही परिवार के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं जो कि हजारों करोड़ की प्रोपर्टी के मालिक हैं. चलिए आपको बताते हैं.

मोरक्का की शाही फैमिली

दरअसल इस सूची में सबसे पहला नाम मोरक्को के शाही परिवार का आता है जो की साल 2014 में Forbes की एक रिपोर्ट के अनुसार राजा मोहम्मद VI की कुल प्रोपर्टी 13,623 करोड़ रुपए बताई जा रही थी. लेकिन अब उनकी प्रोपर्टी में काफी बढ़ोतरी हो गई है. एक रिपोर्ट के अनुसार तो अब मोहम्मद VI की कुल प्रोपर्टी 40 हजार करोड़ रुपये हो गई है.

हस्सनल बोलकाई परिवार

बता दें कि ब्रूनेई के सुल्तान हस्सनल बोलकाई की गिनती दुनिया के सबसे अमीर सुल्तानों में आती है. बिजनेस इंसाइडर की एक रिपोर्ट के अनुसार उनके पास सबसे महंगा महल और 600 रोल्स रॉयस कार भी मौजूद हैं. वहीं इनके पास 14,700 करोड़ से अधिक की प्रोपर्टी है.

सऊदी की शाही फैमिली

वहीं सऊदी के शाही परिवार का नाम सभी ने सुना होगा इस फैमिली की कुल निजी प्रोपर्टी करीब 86 लाख करोड़ रुपए है. वहीं इस शाही परिवार में कई मेम्बर हैं जिसमें मोहम्मद बिन सलमान भी आते है. इनकी पर्सनल प्रोपर्टी 3 बिलियन डॉलर यानी 214 अरब रुपए से अधिक है.

थाईलैंड किंग वजीरालोंगकोर्न

दरअसल इस सूची में थाईलैंड के राजा वजीरालोंगकोर्न का नाम भी शामिल है. इन्हें सबसे अमीर सम्राट भी कहते है. 2011 की फोर्ब्स पत्रिका की ओर से एक रिपोर्ट में कहा गया कि इनकी प्रोपर्टी लगभग 2 से 4 करोड़ के बीच है. इसमें उनका अरबों रुपए का शाही महल भी है.

ब्रिटेन का राज परिवार

बता दें कि ब्रिटेन का राज परिवार पूरी दुनियाभर में फेमस है. अक्सर यह मीडिया की सुर्खियों में छाया रहता है. वहीं अन्य देशों के शाही परिवार के मुकाबले इनके पास कम प्रोपर्टी है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार तो ब्रिटेन के शाही परिवार की कुल प्रोपर्टी 3500 करोड़ से अधिक है, अभी ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय हैं. जो कि विश्वभर में चर्चित है.