मिलिए कपूर खानदान की इस बहु से, इन्होने प्यार पाने के लिए छोड़ दिया था अपना बना-बनाया करियर

महीप कपूर अपनी खूबसूरती और एक्टिंग के लिए इंडस्ट्री में जानी जाती है. भले ही यह बल की खूबसूरत ऐक्ट्रेस ने अब बॉलीवुड से दूरी बना ली हो मगर अपनी लाइफ स्टाइल और स्टार परिवार कि वजह से हमेशा ही सुर्खियों में रहती है. बता दे की ऐक्ट्रेस ने कुछ ही फिल्मों और म्यूजिक एल्बम में काम किया है मगर इसी बीच अनिल कपूर के भाई यानी संजय कपूर महीप सिंधु पर दिल हार बैठे थे. ऐक्ट्रेस से पहले महिप मॉडल भी रह चुकी है. महीप का जन्म लंदन में हुआ और उन्होंने विदेश में ही अपनी पढ़ाई पूरी की. महीप पंजाबी मूल की संधू एनआरआई हैं.

बता दे कि महीप बहुत सुंदर थी और उन्होंने अपने करियर की शुरुआत बतौर मॉडल की और कई मैगजीन के कवर पर आने के बाद महीप ने 1994 में इला अरुण के म्यूजिक एल्बम ‘निगोड़ी कैसी जवानी है’ से इंडस्ट्री में नजर आईं. अलबम उतनी नहीं चली मगर महीप को गाने में काफी पसंद किया गया. उन्होंने अपने ग्लैमरस अंदाज़ से सबका मन मोह लिया था.

दरअसल महीप और संजय की पहली मुलाकात दिल्ली में हुई थी. और उसी दौरान संजय ने बॉलीवुड में डेब्यू ही किया था और उन्हें एक सुपरस्टार के तौर पर देखा जा रहा था. महीप और संजय की पहली मुलाकात में ही दोनो ने एक दूसरे को पसंद के लिया था और बस फिर वहीं से दोनो की लव स्टोरी भी शुरू हो चुकी थी. संजय कहते है की महीप की खूबसूरती और कॉन्फिडेंस पर दिल हार बैठे थे.

हालांकि महीप और संजय ने कुछ सालों तक डेट किया मगर दोनो ने जल्द से जल्द शादी करने का सोच लिया था. फिर 2002 में दोनों शादी के बंधन में बंधे. शादी की जिम्मेदारियां उठाते हुए महीप ने शादी के बाद अपना करियर छोड़ दिया और पूरी तरह से परिवार को अपना समय देने लगी. महीप काफी कम उम्र में मां भी बन गई थी. इस जोड़ी के दो बच्चे बेटी शनाया और बेटा जहान हैं. जानकारी के लिए बता डे की शनाया कपूर जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं. शनाया भी महीप की तरह ही खूबसूरत है.

दिलचस्प बात है कि एक्टिंग के बाद उन्होंने बिजनेस का रुख किया और इसमें वह काफ़ी सफल भी रही है. महीप कपूर एक ज्वैलरी डिजाइनर भी हैं और वह कोरोड़ों का बिजनेस अपने ही संभाल रही हैं. हाल ही में नेटफ्लिक्स पर महीप की वेब सीरीज बॉलीवुड वाइव्स आई थी. इस सीरीज में महीप के साथ सीमा खान, भावना पांडे, नीलम कोठारी सोनी, नजर आई थीं. सीरीज को करण जौहर ने प्रोड्यूस किया था.