फिल्म ‘शोले’ फेम सूरमा भोपाली का बेटा आज बॉलीवुड में बन चुका है जाना-माना चेहरा, देखिए फ़ोटोज़

बाॅलीवुड फिल्मों में जितना हीरो और विलेन के किरदार के लोग फैन है उतना ही कॉमेडी एक्टर्स को भी फैन हैं. फिल्मो में काॅमेडी काफी पहले से होती आ रही है इसीलिए हिंदी फिल्मो के ऐसे कई कोमेडियन रहे है जिन्हें लोग आज भी भूल नहीं पाते. बेशक वो आज वो फिल्मो से दूर हो. दरअसल काॅमेडी कलाकार में जॉनी वॉकर, जॉनी लीवर, असरानी, कादर खान और सुरमा भोपाली का नाम हिट रहा है. आज भले ही ये कलाकार बूढ़े हो गए है और फिल्मे करना छोड़ चुके हैं , लेकिन फिर भी इनके बच्चे आज भी बॉलीवुड की दुनिया में इनका नाम रोशन करते हैं.

वहीं हम आपको ऐसे ही एक कॉमेडी स्टार के लड़के के बारे में बता रहे है जो की आज बॉलीवुड और टीवी जगत का मशहूर अभिनेता है. दरअसल हम बात कर रहे है ‘सूरमा भोपाली’ का किरदार निभाने वाला हास्य कलाकार और उनके बेटे की. आपको बता दें की सुरमा भोपाली का रोल करने वाले इस कलाकार का असली नाम ‘जगदीप जाफरी’ है. और इनके बेटे का नाम जावेद जाफरी है.

आपको बता दें की आज जगदीप जाफरी का बेटा भी बॉलीवुड के जाने माने कलाकारों के लिस्ट में आता है. हालाँकि जगदीप जाफरी के कुल 6 बच्चे है जिनमे से उनके सबसे बड़े बेटे का नाम जावेद जाफरी है जो की आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है जावेद बॉलीवुड के कई फिल्मे कर चुके है जिनमे धमाल, सलाम नमस्ते, सिंह इस किंग, तारा रम पम, जजंतरम मामंत्रम आदि.

दरअसल जावेद जाफरी ने अपने करियर की शुरूआत सबसे पहले 1980 में विज्ञापनों में काम कर की थी. उसके बाद अभिनेता के तौर पर उनकी पहली बॉलीवुड फिल्म ‘मेरी जंग’ थी. इस फिल्‍म मे जाफरी खलनायक बन लोगों को अपनी एक्टिंग से मोह लिया. फिल्‍म के एक गाने- ‘बोल बेबी बोल रॉक एन रोल’ से लोग उनकी डांसिग की प्रतिभा से भी रूबरू हुए.

सिर्फ इतना ही नहीं जावेद ने अपनी बेहतरीन एक्टिंग से स्टार स्क्रीन और आइफा जैसे कई अवार्ड अपने नाम कर लिए हैं. दरअसल जावेद ने अब तक भारत और विदेशों में 200 से ज्‍यादा लाइव शोज परफॉर्म किए हुए हैं और माइकल जैक्‍सन, अमिताभ बच्‍चन, आमिर खान, शाहरूख खान, ए.आर.रहमान जैसी हस्तियों के साथ स्‍टेज साझा किया है. आपको बता दें की जावेद अब तक 350 से भी अधिक बॉलीवुड और इंटरनेशनल फिल्मों में एक्टिंग कर चुके हैं. जानकारी के लिए बता दे कि जावेद बेहद ही टेलेंटेड एक्टर हैं और इंडस्‍ट्री के कई कलाकारों की अच्‍छी मिमिक्री भी करते हैं.