बचपन में अधूरी छूट गई थी पढ़ाई, अब 40 साल की उम्र में आकर इस महिला ने कर दिखाई 12वीं पास

जैसे कि कहा जाता है ज्ञान प्राप्त करने की कोई उम्र नहीं होती. किन्हीं कारणों की वजह से बीच में छोड़ी गई शिक्षा को फिर से शुरू किया जा सकता है इस बात को साबित कर दिया है. बाड़मेर की श्रवणी ने. जानकारी के लिए बता दें श्रवणी की उम्र 40 साल है और इस 40 साल की उम्र में इस महिला ने 12वीं की शिक्षा को पूरा किया है. अपने इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए श्रवणी का साथ शिक्षा सेतु योजना ने दिया. इसके जरिए शिक्षा ग्रहण कर श्रावणी ने 12वीं की कक्षा को पार किया. भारत एक ऐसा देश है जहां पर किन्ही ना किन्ही कारणों की वजह से महिलाओं की शिक्षा बीच में अधूरी रह जाती है. लेकिन बाड़मेर की श्रवणी जैसी महिला इन महिलाओं के लिए प्रेरणा बन के सामने आती है. योजनाएं आपकी शिक्षा ग्रहण करने में मदद कर सकती है लेकिन पढ़ने लिखने का जज्बा और मेहनत आपकी खुद की होती है. बता दे अब 40 साल की उम्र में 12वीं की कक्षा पास करने के बाद बाड़मेर की श्रवणी ऐसी महिलाओं के लिए प्रेरणा बनी है जो शादी की वजह से अपनी पढ़ाई को बीच में छोड़ घर गृहस्ती के कामों में व्यस्त हो जाती है.

श्रवणी ने 2005 तक नियमित रूप से स्कूल से शिक्षा ग्रहण की. लेकिन इसके बाद ही इनकी शादी हो गई और इनको अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़नी पड़ी. जिसके बाद इस महिला को अपना घर की देखभाल में अपना समय व्यतीत करना पड़ रहा था. श्रवणी के कई सारे साल ऐसे ही बीत गए और इन सबके चलते श्रवणी को आगे पढ़ाई करने के बारे में सोचने का मौका नहीं मिला. शादी के बाद अपने परिवार को संभालने में ही वह काफी ज्यादा व्यस्त हो गई. उसके कुछ समय बाद वह आपने बच्चों की परवरिश में लग गई.

जिसके बाद बाड़मेर की इस महिला को शिक्षा सेतु योजना का पता चला और इसमें पढ़ने की चाह जाग उठी. और इसी तरह इसने शिक्षा सेतु योजना से शिक्षा ग्रहण कर 40 साल की उम्र में 12वीं पास की ओर दूसरी महिलाओं के लिए प्रेरणा के रूप में सामने आई. बता दे बाड़मेर की इस महिला ने स्टेट से द्वितीय स्थान प्राप्त कर 12वीं कक्षा को अच्छे अंकों के साथ पार किया है. लेकिन अब यह अपनी पढ़ाई जारी रखना चाहती है और ग्रेजुएशन कर अपना ज्ञान और बढ़ाना चाहती है. इस महिलाओं को शिक्षा ग्रहण करने का काफी ज्यादा शौक है.

शिक्षा सेतु योजना काशी योजना है जिसके जरिए बीच में पढ़ाई छोड़ चुकी महिलाएं वह लड़कियां अपनी पढ़ाई को फिर से चालू कर शिक्षा प्राप्त कर सकती है. विभाग की ओर से 15 जनवरी तक शिक्षा सेतु योजना में जुड़ने के लिए आवेदन किए जा रहे हैं और यह आवेदन आप बिल्कुल फ्री कर सकते हैं. शिक्षा सेतु योजना आपकी पढ़ाई में आपकी मदद करेंगी और आप अच्छी शिक्षा ग्रहण कर सकती हैं.