पवित्र पूनिया से लेकर पारस छाबड़ा तक, मिलिए Splitsvilla के इन 8 कंटेस्टेंट्स से जो आज बन चुके हैं छोटे पर्दे के स्टार

एमटीवी स्प्लिट्सविला (MTV SPLITSVILLA) शो टीवी का एक बेहद रोमांचक शोज में से एक है. यह अलग अलग फील्ड से लोग आते है और अपना गेम खेलते है. अक्सर इस शो में आए कंटेस्टेंट्स आगे चलकर टीवी में अपना करियर बना लेते है. आज हम उनके ही बारे में जानेंगे जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत ‘स्प्लिट्सविला’ से की थी और आज टीवी इंडस्ट्री में खूब नाम कमा रहे हैं.

अली गोनी

‘बिग बॉस’ में नजर आए अली गोनी कई टीवी शोज का हिस्सा भी रह चुकी हैं, वो बिग बॉस सीजन 14 की फाइनलिस्ट भी रह चुकी है. बहुत कम लोग जानते है कि उन्होंने अपने करियर की शुरुआत ‘स्प्लिट्सविला’ से की थी. अली साल 2012 में ‘MTV स्प्लिट्सविला 5’ में नजर आए थे. इसके बाद उन्होंने टीवी शो ‘ये है मोहब्बतें’ से एक्टिंग डेब्यू किया था.

नैना सिंह

‘बिग बॉस 14’ में ही नजर आईं नैना सिंह ने ‘स्प्लिट्सविला 10’ से करियर की शुरुआत की थी और वह उस सीजन की विनर भी रही थीं. नैना ने इसके बाद कुछ और रियलिटी शोज किए. फिर वह ज़ी टीवी की फैमस शो ‘कुमकुम भाग्य’ में रिया मेहरा के रोल में दिखीं.

मायरा मिश्रा

टीवी ऐक्ट्रेस और मॉडल मायरा मिश्रा ‘स्प्लिट्सविला 11’ से चर्चा में आई थीं और फिर कई टीवी शोज का हिस्सा रही हैं, जिनमें ‘गुड्डन तुमसे ना हो पाएगा’, ‘बहू बेगम’ और कलर्स टीवी की ‘उड़ान’ में भी अभिनय किया था.

मोहित मल्होत्रा

‘नागिन 5’ और ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ जैसे टीवी शोज कर चुके मोहित मल्होत्रा ने भी अपना करियर ‘स्प्लिट्सविला 2’ से करियर शुरू किया था. शो में भी उन्होने अपना गेम स्ट्रॉन्ग रखा था और आगे तक गए थे.

जान खान

जान खान आज जाना-पहचाना नाम बन चुके हैं. उन्होंने ‘हमारी बहू सिल्क’ और हाल ही की सीरियल ‘क्यूं उत्थे दिल छोड़ आए’ टीवी शोज में दिखे जान खान ने भी ‘स्प्लिट्सविला’ से करियर शुरू किया. साथ ही 8वें सीजन का हिस्सा रहे थे.

पवित्रा पुनिया

‘बिग बॉस 14’ में एजाज़ खान संग रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में रहीं पवित्रा पुनिया ने भी अपने करियर की शुरुआत ‘स्प्लिट्सविला 3’ से की थी. वह शो के फाइनलिस्ट में शामिल रही थीं. इसके बाद साल 2010 में पवित्रा ने टीवी शो ‘गीत-हुई सबसे पराई’ से ऐक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था.

पारस छाबड़ा

5वें सीजन में नजर आए पारस और उस सीजन के विनर रहे थे. कई टीवी शोज और म्यूजिक वीडियोज का हिस्सा रहे ‘बिग बॉस 13’ कंटेस्टेंट पारस छाबड़ा का करियर भी ‘स्प्लिट्सविला’ से शुरू हुआ था. आज उनकी फैन फॉलोविंग की लिस्ट काफी लम्बी है.

सना सय्यद

कलर्स टीवी की ‘लॉकडाउन की लव स्टोरी’ और ‘जाना ना दिल से दूर’ जैसे टीवी सीरियलों में दिखीं सना सय्यद ने भी 2015 में ‘स्प्लिट्सविला 8’ से करियर शुरू किया था.