बंदर ने सिखाई इंसानों को अनोखी सीख, कुत्ते के बच्चे को गोद लेकर दिया माँ का प्यार

आज कल हम मीडिया द्वारा कुछ ऐसे खबरों से रूबरू होते है जो हमारे होश उड़ा देता है. मीडिया पर कुछ ऐसे चीज़े वायरल हो जाती है जिसके बारे में हमने ना पहले कभी देखा या सुना होगा. जिसने भी इस घटना को देखा वह हैरान ही रह गया कि आखिर ऐसा कैसे हो सकता है. आज जो खबर हम आपको बताने जा रहे है वह खबर जानकर आप ज़रूर के देंगे की जानवरों में भी सद्भावना कुट कूट कर भरी हुई है.

दरअसल यह घटना भारत के दक्षिणी हिस्से से अाई है. वीडियो में देखा जा सकता है की एक बंदर एक कुत्ते के बच्चे को बचाने के लिए जी जान से कोशिश कर रहा है. हम इंसानों में भी ऐसी इंसानियत नहीं दिखते जितना कि यह जानवर दूसरे जानवर के लिए दिखा रहा है. देखने वालो की आँखे फटी की फटी रह गई कि आखिर बंदर और कुत्ते में इतना प्यार कैसे उमड़ आया. यह घटना आपको हैरान अवश्य करेगी क्योंकि किसी बंदर को कुत्ते के बच्चे को पालते हुए नहीं देखा. कुत्ते और बंदर को एक दूसरे का दुश्मन माना जाता है.

दरअसल बंदर एक रीसस मकाक प्रजाति का था और जब वह सड़क पर खाने की तलाश में घूम रहा था. तभी उसने एक छोटे से कुत्ते के बच्चे को अकेला पाया तो दूसरे जानवरों से रक्षा करने के लिए उसे अपनी गोद में लेकर घूमने लगा. वह बंदर कुत्ते को बच्चे को उसकी मां की तरह अपनाकर उससे प्यार करने लगा.

देख कर ऐसा लग रहा था कि मानो उस बंदर ने उस कुत्ते को गोद ले लिया हो. कुत्ते के बच्चे को बंदर के पास होने की वजह से बाकी बड़े जानवर उससे दूर थे और उससे परेशान नहीं कर रहे थे. दिलचस्प बात यह रही कि जब लोगो ने बंदर को खाना दिया तब उसने पहले कुत्ते के बच्चे को खिलाया और बाद में खुद के लिए बचाया. लोग फेसबुक पर यह फोटो बहुत शेयर कर रहे थे.

फेसबुक पर ही संजय पांडेय नाम के एक शख़्स ने इस घटना को अपने अकाउंट से शर किया था और देखते ही देखते यह वायरल होने लगी. इन तस्वीरों को 170, 000 बार देखा जा चुका है. यह घटना मनुष्यों में भाईचारे कि भावना को बढ़ाने का संदेश देता है. हमें उस जानवर से सीख लेनी चाहिए क्योंकि आज कल हम ऐसी घटनाएं देखते है जो मानवता को शर्मसार के देती है. हमें दूसरे इंसानों और जानवरो के प्रति दयाभवना अवश्य रखनी चाहिए.