प्लास्टिक की बोतलों के सहारे ये युवक कर चुका है देश का बॉर्डर पार, सैनिकों से बोला- “वापिस जाने से अच्छा मुझे मार दो…”

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही यह वीडियो देख कर बहुत से लोग भावुक हो रहे हैं. ऐसा होना स्वाभाविक भी है. वजह ही कुछ ऐसी है जिसके कारण लोग भावुक हो रहे है. आप भी जान कर शायद ऐसे ही दुखी हो बता दें कि, इस वीडियो को बुधवार को रिकार्ड गया था. दरअसल इसमें एक लड़का है जो प्लास्टिक की खाली बोतलों को अपनी कमर और कपड़ों से बांध कर रखा है ताकि समंदर की सतह पर बने रह सके वो समंदर की सतह पर डटे रहने की कोशिश कर रहा है. वह किनारे तक पहुंचने के लिए काफी मेहनत कर रहा है, चिल्ला रहा है, रो रहा है… उसकी पीड़ा उसके चेहरे पर साफ दिख रही है. ऐसा बताया जा रहा है कि यह प्रवासी लड़का स्पेन-मोरक्को सीमा से तैरते हुए स्पेन के उत्तरी अफ्रीकी क्षेत्र सेउटा जा पहुँचा है.

रास्ते में पकड़ा सैनिकों ने 

हालाँकि यहां देखा जा सकता है कि जब युवक पानी से निकल रहा है और सामने मौजूद दीवार को फांद कर के शहर में जाने की कोशिश कर रहा है, तो वहां तैनात स्पेनिश सैनिक उसे गिरफ्त में ले लेते हैं ‘रॉयटर्स‘ की रिपोर्ट के अनुसार वो लड़का कहता सुनाई पड़ रहा है कि मोरक्को वापस जाने के बदले वह मरना पसंद करेगा. आपको बता दें कि, यह बच्चा उन 8 हजार प्रवासियों में से एक है जो मोरक्को छोड़कर सेउटा भाग कर आ गए है.

मरना पसंद करूंगा लौटने के बजाय…

दरअसल युवक को साथ ले जाने वाले स्पेनिश सिपाही रशीद मोहम्मद अल मेसाउई ने कहा है कि वो कह रहा था, वह वापस नहीं जाना चाहता है, उसका मोरक्को में कोई नहीं है, उसे कोई परेशानी नहीं अगर वो ठंड से भी मर जाए तो, वह मरना पसंद करेगा… मोरक्को लौटने के बजाय. जवान ने आगे बताया है कि, “मैंने कभी इतने नौजवान युवक को ऐसा कहते नहीं सुना है.”

लोग क्यों मोरक्को छोड़ रहे हैं?

कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, जब 17 मई को मोरक्को ने अपनी सीमाओं पर नियंत्रण ढीले कर दिए तो सीमा पार करने की चाहत रखने वाले लोगों ने मौके फायदा उठाना शुरू कर दिया परंतु सेउटा पहुंचते ही स्पेनिश सैनिकों ने उन्हें हिरासत में लेना शुरू कर दिया था. वहीं, स्पेन… मोरक्को के रहने वालों को शरणार्थी का दर्जा प्रदान नहीं है. सिर्फ बिना गाॅर्जियन्स के आए नाबालिग सरकार की देख-रेख में देश में रह सकते हैं. जानकारी के लिए बता दें, मोरक्को के एक बागी नेता को स्पेन के एक अस्पताल में इलाज की अनुमति मिल जाने के बाद से ही दोनों देशों के बीच रिश्ते खराब चुके है. इस स्थिति में बच्चे का यह वीडियो सुर्खियों में आ गया है.