मिर्जापुर की गद्दी की जंग के दूसरे अध्याय का हुआ आगाज़, जानिये किसके नाम होने वाला है शहर

इन दिनों त्योहारों का सीजन चल रहा है जिसके चलते लोगों के बीच काफी एनर्जेटिक माहौल बना हुआ है| और अब इसी एनर्जी को दोगुना करने के लिए वेब सीरीज लवर्स की चॉइस को ध्यान में रखते हुए जानी मानी ओटीटी कम्पनी अमेज़न प्राइम अपनी बहुचर्चित वेब सीरीज मिर्जापुर का दूसरा अंक लेकर आ चुकी है| बता दें के ये वही मिर्जापुर वेब सीरीज है जिसके पहले सीजन नें लोगों को इसके दुसरे सीजन का इंतज़ार करने के लिए विवश कर दिया था| ऐसा इसलिए के पहले सीजन के अंत में शो के कुछ बेहद ही बड़े पात्रो का अंतिम दर्शन दिका दिया गया था जिसके बाद से इसके दुसरे दीजं का लोगों में जबरदस्त क्रेज़ था|

बता दें के इस वेब सीरीज में कई जाने माने नें अपनी अपनी भूमिका निभाई है जिनमे पंकज त्रिपाठी (कालीन भईया), अली फजल (गुड्डू पंडित) और दिव्येंदु शर्मा (मुन्ना त्रिपाठी) जैसे बड़े कलाकारों के नाम शामिल है| और अब इस अध्याय की मुख्य कहानी यह है के कौन मिर्ज़ापुर की गद्दी पर राज करने वाला है|और जिस कद्र इसका लोगों में क्रेज़ है कम्पनी भी ट्रेलर का टीजर तक रिलीज़ कर रही है|

शो का पहला टीजर मुन्ना के साथ नजर आता है जिसमे वो अपने पिता का किरदार निभा रहे पंकज त्रिपाठी से कह रहे हैं, -‘ दुश्मन को टाइम रहते न निपटाया जाए न पापा तो बवासीर बन जाता है।’ वहीँ दूसरी तरफ बदले की आग में जल रहे गुड्डू पंडित आका अली फजल ख रहे हैं के उन्हें बदला भी चाहिए और मिर्ज़ापुर भी| ऐसे में अब दर्शकों के बीच यह काफी बड़ा चर्चा का विषय बना हुआ है के आखिर मिर्जापुर का नया किंग कौन होने वाला है|

वहीं दुसरे टीजर में कालीन भईया नजर आते हैं जो कहते हैं के मिर्जापुर की गद्दी पर चाहे वो राज करें या उनके बेटे मुन्ना नियम व्ही रहेंगे| इसके बाद इन्होने कैप्शन दिया था के कौन हीरो और कौन विलेन, ये तो अपने-अपने नजरिये का खेल है।’

और जिस कदर मिर्जापुर का नाम फेमस हुआ है| ऐसे में हेटर्स का होना तो लाजमी है| और मिर्ज़ापुर के हेटर्स की भी कुछ कमी नही है| और इसी का एक दृश्य देखने को मिला जब इतनी बहुचर्चित वेबसीरीज को बायकाट करने का हैशटैग सोशल मीडिया पर ट्रेंड करता दिखा| हालाँकि शो के फेमस किरदार मुन्ना उर्फ़ दिव्येंदु शर्मा का इसे लेकर कहना कुछ और ही है|

बायकाट मिर्जापुर के इस हैशटैग को लेकर एक्टर दिव्येंदु शर्मा का कहना है के ये सभी चीज़ें कभी भी शो की प्रसिद्धि पर हावी ही हो पायेगी| आगे उनका कहना है के इन चीज़ों का शो की कास्ट और क्रू पर भी कोई असर नही होने वाला है| दिव्येंदु का आगे कहना है के यह बात हम सभी को पता है के मिर्जापुर के आज कितने चाहने वाले हैं और उन्हें इस बात का यकीन है के ऐसे किसी हैशटैग का फैन्स पर कोई असर नही होने वाला है| और उन्होंने कहा के ये कोई असली हैशटैग्स नही बल्कि पेड हैशटैग्स हैं|

हालाँकि अब बस सीजन 2 का इंतज़ार है जिसमे हमे मिर्जापुर की गद्दी पर राज करने वाले शख्स का पता चलने वाला है|