Site icon NamanBharat

बॉलीवुड के इन विलेन का हीरो से बढ़कर था रुतबा, एंट्री पर दर्शकों के रोंगटे हो जाते थे खड़े

बॉलीवुड इंडस्ट्री में खलनायक का भी रुतबा हीरो से कम नहीं है। हिंदी सिनेमा में मुख्य धारा में खलनायक एक ऐसा चरित्र रहा है जिसने अपनी क्रूरता, चालाकी, धोखेबाजी से फिल्म में नायक को खड़ा किया। बिना खलनायक के हीरो की भूमिका उभर कर सामने नहीं आई। अच्छाई के लिए बुराई का होना बहुत ही आवश्यक है। बॉलीवुड इंडस्ट्री में ऐसे बहुत से मशहूर विलेन हैं, जिनका किरदार आज भी लोगों के जेहन में है और आज भी यह विलन खलनायक होकर भी लाखों लोगों के दिलों पर छाए रहते हैं।

आज हम आपको इस लेख के माध्यम से हिंदी सिनेमा के कुछ ऐसे विलेन के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं, जिनका रुतबा किसी हीरो से कम नहीं है। जब भी पर्दे पर उनकी एंट्री होती थी दर्शकों के रोंगटे खड़े हो जाया करते थे।

कुलभूषण खरबंदा

भारतीय फिल्म अभिनेता कुलभूषण खरबंदा को भला कौन नहीं जानता। यह बॉलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर खलनायक में से एक हैं। उन्होंने 1980 में आई फिल्म “शान” में “शाकाल” की भूमिका निभाई थी। अपने दमदार अभिनय से उन्होंने सभी दर्शकों को बेहद प्रभावित किया था। “शाकाल के हाथ में जितने पत्ते होते हैं, उतने ही पत्ते उसकी आस्तीन में होते हैं….” यह डायलॉग सुनते ही फिल्म शान का विलन शाकाल याद आ जाता है। आज भी कुलभूषण खरबंदा का यह किरदार लोगों को अच्छी तरह से याद है।

अजीत

हिंदी सिनेमा के मशहूर अभिनेता अजीत ने अपने करियर में करीब 200 से अधिक फिल्मों में काम किया है। आप सभी लोगों ने फिल्म “कालीचरण” तो देखी ही होगी। इस फिल्म में “लॉयन” के रूप में अजीत की खलनायिकी को भला कौन भूल सकता है। इस फिल्म का मशहूर डायलॉग “सारा शहर मुझे लॉयन के नाम से जानता है….” तो सबको अच्छी तरह याद ही होगा। इस फिल्म में उनके अभिनय को दर्शकों ने बेहद पसंद किया था। खलनायक के किरदार में अजीत की डिमांड उस समय के दौरान बहुत ज्यादा होने लगी थी। एक समय ऐसा भी आया था जब अजीत हीरो से अधिक फीस लेते थे।

जीवन

जीवन 60, 70 और 80 के दशक के बॉलीवुड सिनेमा के शीर्ष विलन रहे थे। आपको बता दें कि उन्हें सबसे पहले “नारायण-नारायण” कहने वाले नारद मुनि के तौर पर पहचान मिली थी। जीवन का सफर बहुत लंबा रहा था। फिल्म “अमर अकबर एंथोनी” में उन्होंने “रॉबर्ट” का किरदार निभाया था और इसके बाद से ही उनकी खलनायिकी की गति तेज हो गई। उनके बोलने का अंदाज, दुश्मनी निभाने का तरीका बिल्कुल अलग था।

रंजीत

भारतीय फिल्म के मशहूर अभिनेता रंजीत ने अपने फिल्मी करियर में बहुत सारे किरदार निभाए। यह ज्यादातर फिल्मों में खलनायक की भूमिका में नजर आए थे। जब भी यह स्क्रीन पर आते थे तो सभी दर्शक हीरो की सलामती की दुआ मांगने लगते थे। रंजीत ने कई बड़ी-बड़ी फिल्मों में सुपरहिट हीरोज के खतरनाक विलन रहे थे। उन्होंने अपने फिल्मी करियर में कई बड़े जबरदस्त किरदार निभाए और उन्होंने अच्छा खासा मुकाम हासिल किया। रंजीत बॉलीवुड इंडस्ट्री के एक ऐसे खलनायक थे जिन पर लड़कियां दीवानी थीं क्योंकि उनके पास स्टाइल, चार्म और जबरदस्त पर्सनैलिटी थी।

Exit mobile version