बच्चे के जन्म के 20 मिनट बाद डॉक्टरों ने घोषित कर दिया उसे मृत, फिर माँ ने शव के साथ किया कुछ ऐसा की…

आपको बता दे आज इस बच्चे की उम्र 5 महीने हो गयी है और महिला  ने इस बच्चे का नाम जैमी रखा है और अपने एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया की जब डॉक्टरों ने उसके बेटे का शव उसके हाँथ में दिया तो महिला ने अपने बच्चे को  अपने सीने से लगाकर लगातार थपथपाती रही इसके बाद उसने अपनी ऊँगली से अपना दूध अपने बच्चे के मुंह में पिलाने लगी|

ये किसी चमत्कार से कम नहीं था क्योंकि उस महिला का मृत बच्चा ना केवल अपनी माँ का दूध पीने लगा बल्कि उसकी धड़कने भी चलने लगी और कुछ समय बाद ही जैमी ने अपनी आँखे भी खोल दी और अपनी गर्दन इधर उधर घुमाने लगा जिसे देखकर जैमी के माता पिता की ख़ुशी का ठिकाना ना रहा |वही जैमी के  पिता का कहना है की आज अगर जैमी जिन्दा हमारे साथ है तो उसका पूरा श्रेय मै अपनी पत्नी को देता हूँ क्योंकि मेरी पत्नी के हिम्मत और सूझ बुझ की वजह से ही आज हमारा बेटा हमारे साथ है और सही सलामत है |

क्या है कंगारू केयर तकनीक

बोस्टन में हावर्ड विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं के अनुसार जिस तरह कंगारू अपने बच्चों को अपने से चिपकाकर रखते है उसी तरह मां से चिपक कर रहने से नवजात को गरमाहट मिलती है और उसके शरीर का तापमान भी संतुलित रहता है। साथ ही इस प्रक्रिया से स्तनपान को भी बढ़ावा मिलता है और प्रसव के बाद घर पर ही शिशुओं की देखरख का यह अच्छा तरीका है।हाल ही में एक अध्ययन में ये बात भी सामने आई है की कंगारू तरीके से देखरेख करने से कम वजन वाले नवजातों की मृत्यु दर में 35 प्रतिशत की कमी आई।