Video: बच्चे के साथ तेज रफ्तार नदी में फंस गई थी मां, दो लोगों ने जान पर खेलकर मां-बेटे की बचाई जान

इंटरनेट पर खबरों की भरमार है और रोजाना ही कोई ना कोई खबर निकल कर सामने आ ही जाती है। कुछ खबरें ऐसी होती हैं जो मन को खुशी देती हैं परंतु कुछ खबरें ऐसी होती हैं, जिसे जानकर हर कोई हैरत में पड़ जाता है। देश-दुनिया में रोजाना ही ऐसे मामले होते रहते हैं, जिसे जानकर हर किसी के रोंगटे खड़े हो जाते हैं। इसी बीच एक मामला तमिलनाडु से सामने आया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखने के बाद हर कोई हैरान हो जा रहा है।

दरअसल, तमिलनाडु के सलेम जिले के अनाइवरी वाटरफॉल से एक आश्चर्यचकित कर देने वाला वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक महिला अपने बच्चे के साथ अचानक तेज रफ्तार में बहते हुए बाढ़ में फंस गई है। वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि पानी का बहुत तेज बहाव है और फिसलन भरी चट्टाने हर किसी के मन में डर पैदा कर रही हैं। मां और बच्चे को बचाने के लिए 2 लोगों ने बहादुरी दिखाई और चट्टान से नीचे उतर कर बच्चे और मां की जान बचाई।

सोशल मीडिया पर जैसे ही यह वायरल वीडियो हुआ, इसे देखने के बाद लोग हैरत में पड़ गए। मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना रविवार को तमिलनाडु के सलेम जिले के अत्तूर के पास कल्लावरयन पहाड़ियों पर हुई थी। भले ही यह वीडियो 2 मिनट के करीब का है परंतु इस वीडियो ने हर किसी को आश्चर्य में डाल दिया है। इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक महिला और उसका बच्चा एक चट्टान के किनारे पर बैठा हुआ नजर आ रहा है क्योंकि उस इलाके में भारी बारिश के बाद सलेम के अनावरी मुत्तल फॉल्स में पानी का बहुत तेज बहाव है।

इस वीडियो को IFS अधिकारी प्रवीण अंगुसामी द्वारा शेयर किया गया है। इस वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि कैसे खतरनाक परिस्थितियों में ऑपरेशन को पूरा किया गया था। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। भारतीय वन सेवा (IFS) के कुछ बहादुर अधिकारियों ने दो लोगों को बचाने के लिए एक साहसी बचाओ अभियान का प्रयास किया जो एक शक्तिशाली जलधारा के साथ बहते हुए झरने के पास फंस गए थे।

आपको बता दें कि दो महीने पहले कोविड-19 प्रतिबंधों में ढील दिए जाने के पश्चात इस स्थान को पब्लिक के लिए फिर से खोल दिया गया था। इस वायरल वीडियो में कुछ स्थानीय लोगों के साथ कुछ वन अधिकारियों ने फंसे हुए मां-बेटे की जोड़ी को सुरक्षित निकालने का निर्णय किया। अधिकारी ऐसे चट्टानों पर अपनी जान को जोखिम में डालकर चढ़ गए, जिस पर संभल पाना बहुत ही मुश्किल हुआ था परंतु उन्होंने अपनी जान की परवाह नहीं की। वह किसी भी तरह मां और उसके बच्चे को सुरक्षित बचाना चाहते थे इसलिए वह अपनी जान को जोखिम में डालकर वहां पर पहुंच गए।

सबसे पहले तो बच्चे और फिर महिला को उठाने के लिए रस्सी का इस्तेमाल किया गया था। जब मां और बच्चे सुरक्षित निकल गए तो दो व्यक्ति जो वन अधिकारियों की सहायता कर रहे थे चट्टान से फिसल कर नीचे गिर गए लेकिन वीडियो को ट्वीट करने वाले अधिकारी ने शेयर किया है कि स्वयंसेवक तैरकर सुरक्षित बाहर निकल गया। यह वीडियो सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफार्म पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इसे देखने के बाद हैरान हो रहे हैं।