‘नागिन’ फेम मौनी रॉय कभी होती थी मामूली बैकग्राउंड डांसर, जानिए इनकी स्ट्रगल की पूरी कहानी

टीवी और फिल्म जगत में हसीना चेहरों की कोई कमी नहीं है. लेकिन असल में वही चेहरा सफल होता है, जो अपने अभिनय और अनोखे अंदाज़ से दर्शकों के दिल में घर कर लेता है. उन्ही में से मौनी रॉय भी एक ऐसा नाम हैं, जिन्होंने बेहद कम समय में लाखों लोगों मको अपना दीवाना बना लिया है. मौनी रॉय को उनकी पहचान एकता कपूर के ‘नागिन’ सीरियल ने दिलवाई थी और अब वह बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शामिल हो चुकी हैं. हालाँकि ऐसी बहुत कम ही अभिनेत्रियां हैं जो टीवी से बॉलीवुड में जा कर सक्सेस हासिल कर पाती हैं. लेकिन मौनी की किस्मत इस मामले में काफी अच्छी रही है. उन्हें पहली ही फिल्म अक्षय कुमार के साथ करने को मिल गई थी. इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़ कर नहीं देखा है.

हाल ही में मौनी रॉय का जन्म दिन बीता है. ऐसे में उनकी तस्वीरें इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी तेज़ी से वायरल होती नज़र आ रही हैं. लाखों-करोड़ों युवाओं के दिल धड़काने वाली मौनी रॉय को कामयाबी इतनी आसानी से हाथ नहीं लगी है, जितना आप सोच रहे हैं. दरअसल, मौनी आज जिस मुकाम तक पहुंची हैं, उसके पीछे उनका काफी सारा स्ट्रगल भी छिपा हुआ है. आप में से शायद काफी कम लोग ही इस बात को जानते होंगे ,कि मौनी रॉय एक समय में बैकग्राउंड डांसर रही हैं. जी हाँ उन्होंने अपने करियर ककी शुरुआत बतौर बैकग्राउंड डांसर से ही की थी. लेकिन आज वह बॉलीवुड जगत की ‘स्टाइल आइकॉन’ बन कर उभरी हैं. आईये जानते हैं मौनी की जिंदगी से जुड़ी कुछ ख़ास बातें जिनसे शायद आप वाकिफ नहीं होंगे.

मौनी रॉय असल में एक बंगाली परिवार से ताल्लुक रखती हैं. हालाँकि उनका जन्म 28 सितंबर 1985 को पश्चिम बंगाल के कूच बिहार में हुआ था. वह हमेशा से एक अभिनेत्री बनना चाहती थीं. यह काफी कठिन था लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं मानी और अपने सपनों को मरने नहीं दिया. अपनी शुरुआती शिक्षा मौनी ने पश्चिम बंगाल से ही प्राप्त की है. लेक्किन इसके बाद आगे की पढ़ाई के लिए उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी को चुना और यही से अपन्की बैचलर डिग्री हासिल की.

आपको बता दें कि मौनी रॉय ने जामिया मिल्लिया इस्लामिया के मास कम्युनिकेशन कोर्स में एडमिशन लिया था. परन्तु अपनी पढ़ाई बीच मझदार में छोड़ कर उन्होंने एक्टिंग जगत का रुख कर लिया था. इसके लिए उन्होंने शुरुआत बतौर बैकग्राउंड डांसर से की थी. अभिषेक बच्चन और भूमिका चावला स्टारर फिल्म ‘रन’ के एक गीत में मौनी रॉय को बैकग्राउंड सीन में डांस करते हुए देखा जा सकता है.

अधिकतर लोग मोपुनी को ‘नागिन’ शो से जानते हैं लेकिन मौनी ने टीवी में एंट्री लेने के बाद जो पहला सीरियल हाथ में लिया था, वह कोई और नहीं बल्कि एकता कपूर का ‘क्यूंकि सास भी कभी बहु थी’ था. इस धारावाहिक में मौनी ने कृष्णा तुलसी का किरदार निभाया था. इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़ कर नहीं देखा और सफलता की निरंतर सीढियां चढ़ती रहीं.

मौनी ने ‘नागिन’, ‘नागिन’ 2′, ‘कस्तूरी’, ‘जूनून: ऐसी नफरत तो कैसा इश्क’ समेत अन्य कईं बड़े धारावाहिकों में काम किया है. उन्होंने साल 2018 में बॉलीवुड में डेब्यू किया. उनकी फिल्म का नाम ‘गोल्ड’ था जिसमे उन्हें अक्षय कुमार जैसे बड़े स्टार के अपोजिट कास्ट किया गया था. वह बेहद जल्द मल्टी स्टारर फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में नज़र आने वाली हैं जिसका दर्शकों को बेसब्री से इंतज़ार है.