MP में सामने आई अजब प्रेम की गज़ब कहानी, 67 वर्षीय रामकली का आया 28 वर्षीय भोलू पर दिल, अब दोनों रह रहे लिव-इन में

उम्र महज एक नंबर है और सच्चा प्यार उम्र का मोहताज नहीं होता, यह बात तो दोस्तों आप लोगों ने कई बार सुनी होगी. आप सब लोग जानते हैं कि असल जिंदगी में भी कई लोग उम्र के बंधनों को पीछे छोड़ सच्चे प्यार के बंधन में बंध जाते हैं. आज हम अपनी इस पोस्ट के जरिए ऐसा ही एक दिलचस्प किस्सा आप सब लोगों के लिए लेकर आए हैं. यह किस्सा मध्य प्रदेश के ग्वालियर से सामने आ रहा है दरअसल यहां पर 67 साल की रामकली को 28 वर्षीय पुरुष से प्यार हो गया और दोनों इन दिनों लिव इन रिलेशनशिप में अपनी जिंदगी व्यतीत कर रहे हैं. जानकारी के लिए बता दें दोनों ही एक-दूसरे से काफी ज्यादा प्यार करते हैं. लेकिन अभी दोनों विवाह नहीं करना चाहते. दोनों ही लिव इन रिलेशनशिप की मंजूरी लेने के लिए ग्वालियर जिला कोर्ट में पेश हुए.

एडवोकेट दिलीप अवस्थी का कहना है कि 67 साल की रामकली और 28 वर्ष के भोलू दोनों एक दूसरे से बहुत ज्यादा प्यार करते हैं और एक दूसरे के साथ अपना जीवन व्यतीत करना चाहती है लेकिन एक दूसरे से भी विवाह नहीं रहना चाहते. लिव इन रिलेशनशिप में रहते समय कोई विवाद ना हो इसलिए दोनों ने नोटरी करवाई है. यह जोड़ी ग्वालियर के जिला कोर्ट में अपने सभी कागजात लेकर पहुंचे और लिव इन रिलेशनशिप में रहने के लिए नोटरी करवाई. कपल ने जज को बताया कि लिव इन रिलेशनशिप में रहते समय भविष्य में कोई विवाद नहीं हो इसलिए वह अपने सभी दस्तावेजों को साथ लेकर यह नोटरी कराने आए हैं. एडवोकेट दिलीप अवस्थी ने यह भी कहा कि ऐसे लोग विवादों से बचने के लिए नोटरी करवाते हैं लेकिन कानूनी रूप से यह दस्तावेज मध्य नहीं होते.

गौरतलब है दिलीप अवस्थी जी का कहना यह भी है कि कई बार लिव इन रिलेशनशिप में रहते हुए इन लोगों के बीच विवाद भी हो जाता है. जब लिव इन रिलेशनशिप में रह रही जोड़ी के बीच जाति या फिर उम्र का फासला हो तो ऐसे जोड़ों के बीच ज्यादा मतभेद होने की संभावना होती है. लिव इन रिलेशनशिप में रह रही कई जोड़ियों में उनकी नोटरी को लेकर भी विवाद होने लगते हैं. फिर यह मामला थाने तक पहुंच जाता है और ऐसे ही विवादों से बचने के लिए नोटरी करवाई जाती है. हालांकि यह दस्तावेज केवल मुस्लिमों के लिए मान्य होते हैं हिंदुओं के लिए इसकी कोई मान्यता नहीं है क्योंकि हिंदू विवाह अनुबंध की श्रेणी में नहीं आते है.

वैसे यह बात सच है कि प्यार उम्र की सीमाएं नहीं देखता. उमर के बीच चाहे कितना भी अंतर हो वह कभी भी सच्चे प्यार के बीच में नहीं आता. वहीँ आज रामकली और भोलू ने इस बात को साबित कर दिया है कि सच्चे प्यार पर कोई पहरा नहीं होता और अब लिव इन रिलेशनशिप में रह कर अपनी खुशहाल जिंदगी व्यतीत कर रहे हैं.