Site icon NamanBharat

गरीब महिला की चमकी किस्मत, जंगल में पड़ा मिला बेशकीमती हीरा, बोली- अब बेटियों की अच्छे से शादी करूंगी

ऐसा कहा जाता है कि किस्मत बदलते देर नहीं लगती है। आज व्यक्ति परेशानी में समय गुजार रहा है परंतु अगले ही पल उसके साथ क्या हो जाए और कब उसकी किस्मत बदल जाए इसके बारे में बता पाना बहुत ही मुश्किल है। इसी बीच मध्य प्रदेश से एक मामला सामने आया है, जिसके बारे में जानने के बाद आपको भी किस्मत पर भरोसा हो जाएगा।

दरअसल, मध्य प्रदेश की रत्नगर्भा नगरी पन्ना ना जाने कितने कितनों की किस्मत बदल चुकी है। पन्ना में तकदीर बदलने की हजारों कहानियां सुनने को मिलती हैं परंतु इनमें से एक सबसे अलग ही किस्मत बदलने वाली कहानी देखने को मिली है। जी हां, यहां पर एक आदिवासी महिला जंगल में लकड़ी बीनने के लिए गई हुई थी।

गरीब महिला को जंगल में एक चमकीला पत्थर मिला। जब वह उसको घर लेकर आई तो उसे मालूम हुआ कि जिसे वह चमकीला पत्थर समझ रही थी, वह बेशकीमती हीरा है। इस गरीब महिला के जीवन की गरीबी दूर होते हुए नजर आई। इस हीरे की कीमत 15 लाख से ज्यादा बताई जा रही है।

लकड़ी बीनने के दौरान मिला बेशकीमती हीरा

आज हम आपको जिस आदिवासी महिला के बारे में बता रहे हैं, उसका नाम गेंदा बाई है, जिनकी उम्र 50 वर्ष की है। गेंदा बाई पन्ना शहर से लगे पुरुषोत्तमपुर गांव की रहने वाली है। जब यह जंगल में लकड़ी बीनने के लिए गई हुईं थी तो उस दौरान उनको 4.39 कैरेट वजन वाला जेम क्वालिटी का बेशकीमती हीरा पड़ा हुआ मिला। महिला ने हीरे को अपने पति परमलाल के साथ पन्ना आकर कलेक्ट्रेट स्थित हीरा कार्यालय में जमा करवा दिया है। इस हीरे की अनुमानित कीमत 15 लाख आंकी गई है।

करते हैं मजदूरी

आपको बता दें कि गेंदा बाई के 8 बच्चे हैं। सबसे बड़ा 35 साल का बेटा है, जिसकी शादी हो गई है, उसके भी बच्चे हैं। पति परमलाल को जहां पर भी काम मिल जाता है, वह वहां पर ही मजदूरी कर लेते हैं। इतना बड़ा परिवार है इस महंगाई के जमाने में घर का गुजारा बड़ी मुश्किल से चल पाता है। गेंदा बाई ने बताया कि चूल्हा जलाने के लिए वह लकड़ी लेने जंगल गई थी और ऊपर वाले ने उनकी सुन ली। अब सारी उनकी परेशानी दूर हो जाएगी। हीरा मिलने से गेंदा बाई बहुत ज्यादा खुश हैं।

गेंदा बाई ने बताया कि तीन-चार दिन पहले वह लकड़ी लेने के लिए पुखरी के जंगल गई थी। वही जंगल के रास्ते में उनको चमकीली चीज नजर आई, जिसको उठाकर वह घर लेकर आ गई थी। उन्होंने बताया कि हमने कभी हीरा नहीं देखा था इसलिए कांच का टुकड़ा समझकर घर में ही रख दिया था।

उन्होंने बताया कि जब उनके पति परमलाल ने कहा कि पन्ना चलकर साहब को इसे दिखाते हैं और हम दोनों पन्ना आ गए। जब हीरा ऑफिस में उन्होंने इसे दिखाया तो यह पता चला कि यह कांच का टुकड़ा नहीं बल्कि हीरा है। जब यह बात गेंदा बाई को मालूम हुई तो उनकी खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा। गेंदा बाई ने बताया कि अब वह अपनी बेटियों की शादी धूमधाम से करेंगी।

बेटियों की शादी करेंगी धूमधाम से

गेंदा बाई ने कहा कि उसके छह बेटे और दो बेटियां हैं। बड़ी बेटी 20 साल की है, जिसकी शादी करनी है। उन्होंने बताया कि पैसे ना होने की वजह से शादी नहीं हो रही थी। लेकिन अब दोनों बेटियों की धूमधाम के साथ अच्छे से शादी करेंगे। छोटी बेटी क्रांति अभी 15 साल की है।

आपको बता दें कि हीरा कार्यालय पन्ना के हीरा पारखी अनुपम सिंह ने बताया कि जेम क्वालिटी का यह हीरा 4.39 कैरेट वजन का है, जिसकी कीमत लाखों में है। जानकारों का यह कहना है कि यह हीरा अच्छी क्वालिटी का है। इसलिए नीलामी में इस हीरे की अच्छी कीमत मिलने की उम्मीद है। इस हीरे की कीमत 15 लाख से ज्यादा आंकी जा रही है।

वहीं हीरा अधिकारी रवि पटेल ने बताया कि इस हीरे को आगामी होने वाली नीलामी में बिक्री के लिए रखा जाएगा। इस हीरे की बिक्री से जो भी पैसा मिलेगा, उसमें से शासन की रॉयल्टी काटने के बाद शेष पूरी राशि हीरा धारक गेंदा बाई को दे दी जाएगी।

 

 

 

 

 

Exit mobile version