जानिए मुकेश अंबानी की सफलता के 12 सीक्रेट मंत्र, इन्हें फॉलो करके आप भी हो सकते हैं कामयब

एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी एक सफ़ल इंसान है और एक सफल बिजनेसमैन भी है. दरअसल मुकेश अंबानी ने अपनी मेहनत से वो वो सब प्राप्त कर लिया है जिसके वह योग्य थे. अब लोग उनके नाम की मिसाल देते हैं. कई बार तो अंबानी के नाम पर ताने भी दिए जाते हैं. अब तारीफ़ हो या बुराई हो इन सब से अंबानी को कोई लेना देना नहीं हैं. हालाँकि सच तो यही है कि आज के समय में हर कोई अंबानी जितना अमीर होने का ख्वाब देखता है. वहीं लोग अक्सर भारत व एशिया के सबसे अमीर आदमी की डेली लाइफ के बारे में जानने की भी इच्छा रखते है. दरअसल आज हम आपको मुकेश अंबानी की दिनचर्या के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं:-

1. सुबह उठने का समय

बता दें कि मुकेश अंबानी सुबह 5 से 5.30 के बीच उठते हैं. मतलब वो ज़्यादा देर तक नहीं सोते बल्कि सुबह जल्दी ही उठ जाते है.

2. वर्कआउट का समय

वहीं 6 से 7:30 के बीच वो जिम में वर्कआउट करेंगे. मुकेश अंबानी ने एंटीलिया की दूसरे माले पर जिम बना रखा है. इस समय वो स्वमिंग भी कर लेते हैं और अखबार भी पढ़ लेते हैं.

3. ब्रेकफ़ास्ट करते है इतने बजे

दरअसल 8 से 9 के बीच मुकेश अंबानी नाश्ता करते हैं. मुकेश अंबानी नाश्ता लाइट करते है, जिसमें पपीते का जूस भी रहता है. रविवार के दिन वो साउथ इंडियन नाश्ता खाते हैं.

4. ऑफ़िस का सफ़र

वहीं ब्रेकफ़ास्ट के बाद वो 9 से 10 के बीच वो ऑफ़िस के लिये रैडी हो जाते हैं.

5. ऑफ़िस जाने से पहले करते है ये काम

मुकेश अंबानी काम शुरु करने से पहले अपनी मां का आर्शीवाद ले कर जाते हैं. ऑफ़िस जाने से पहले मां और बीवी-बच्चों से मिल कर ही घर से जाते हैं.

6. फ़ेवरेट कार से जाते हैं ऑफिस  

बता दें कि मुकेश अंबानी फेवरेट कार जो कि ढाई करोड़ की Mercedes Maybach 62 है उसी से ऑफिस जाते है. कार को उनका ड्राइवर चलाता है.

7. मीटिंगस 

फिर 11 बजे तक मुकेश अंबानी अपने हेडऑफ़िस पहुंचते हैं. इसके बाद 11.30 तक उनका PA सारी शेड्यूल मीटिंग की लिस्ट उन्हें बताता है.

8. घर वापसी  

हालाँकि सारा दिन काम कर लेने के बाद मुकेश अंबानी 10 से 11 के बीच घर चले जाते हैं.

9. डिनर का टाइम

बता दें कि मुकेश अंबानी 11 से 12 के बीच अपना रात का खाना खाते हैं. वो डिनर में अक्सर दाल, सब्ज़ी, रोटी और चावल लेते हैं. जिसमें सलाद भी होती है. मुकेश अंबानी को गुजराती और साउथ इंडियन खाना अच्छा लगता है. हफ़्ते में दो तीन बार वो यही खा लेते है.

10. पत्नि के साथ फैमिली टाइम

वहीं मुकेश अंबानी अपने परिवार को वक्त देते हैं. डिनर के बाद वो 12 से 2 के बीच नीता अंबानी को वक्त देते हैं. कई विषय पर चर्चा करते है.

11. सोने से पहले काम करते हैं

दरअसल मुकेश अंबानी करीब 2 से 2.30 के बीच सोते हैं, परंतु सोने से पहले वो काम की ज़रूरी फ़ाइलों को देखते हैं. इसके बाद ही वो सोने जाते हैं.

12. बॉलीवुड फ़िल्मों का शौक है

जानकारी के लिए बता दें कि देश के सबसे धनी आदमी मुकेश अंबानी हिन्दी फ़िल्मों के बेहद शौक़ीन है. ज्यादातर फ़िल्में वो रिलीज़ होते ही देख लेते हैं.