परिवार को कलह से बचाने के लिए मुकेश अंबानी ने लिया बड़ा फैसला, अपने साम्राज्य का अब करने जा रहे हैं बंटवारा

गलतियों से इंसान को काफी कुछ सीखने के लिए मिलता है और हमारे द्वारा की गई गलतियां ही हमें सही रास्ता दिखा देती है. देश के सबसे बड़े उद्योगपति मुकेश अंबानी भी अपने पिता धीरू अंबानी की गलतियों से सीख लेकर इन दिनों कुछ एम निर्णय ले रहे हैं. आज हम आपको अपनी इस पोस्ट के जरिए देश के सबसे अमीर व्यक्ति द्वारा दिए गए कुछ खास निर्णय के बारे में जानकारी देने जा रही है और साथ ही यह भी बताएंगे कि वह कौन सी गलती थी जो धीरूभाई अंबानी द्वारा की गई थी. तो चलिए जानते हैं.

जानकारी के लिए आप सभी लोगों को बता दें कि एक समय ऐसा हुआ करता था जब अनिल अंबानी और मुकेश अंबानी मिलकर अपने पिता धीरू अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्री को आगे बढ़ा रहे थे. साल 2002 में धीरूभाई अंबानी इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कहकर चले गए लेकिन वह अपने पीछे अपनी कोई भी वसीयत छोड़कर नहीं गए. इसके चलते दोनों भाइयों के बीच बाद में काफी ज्यादा विवाद हुआ और विवाद इतना बढ़ गया कि कंपनी का दो हिस्सों में बटवारा हो गया. अंबानी द्वारा की गई इस गलती से सीख लेकर अब मुकेश अंबानी यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि उनके परिवार में आगे चलकर इस तरह का कोई विवाद खड़ा ना हो. इसके चलते अब मुकेश अंबानी अपने बच्चों में अपनी संपत्ति का बंटवारा करने में जुट गए हैं.’

मुकेश अंबानी द्वारा लिया गया बड़ा फैसला

गौरतलब है कि बीते कुछ समय पहले ही मुकेश अंबानी द्वारा एक बड़ा फैसला लिया गया है. दरअसल देश के सबसे बड़े अमीर व्यक्ति ने जियो टेलिकॉम के चेयरमैन पद से इस्तीफा देते हुए यह कार्यभार अपने बड़े बेटे आकाश अंबानी को सौंप दिया है. बता दें कि अकाश अंबानी पहले जिओ टेलीकॉम में ही निर्देशक के पद पर काम किया करते थे लेकिन अब वह इसी कंपनी में ही चेयरमैन के पद पर काम किया करेंगे.

बता दे कि इन दिनों मुकेश अंबानी अपने तीनों बच्चों में अपना कारोबारी साम्राज्य बांटने में लगे हुए हैं आकाश के अलावा जल्द ही दुनिया के सबसे बड़े कारोबारी अपनी बेटी ईशा अंबानी को भी एक बड़ी जिम्मेदारी सौंपने जा रहे हैं. जानकारी के मुताबिक मुकेश अंबानी जल्द ही अपनी बेटी को रिलायंस इंडस्ट्रीज की रिटेल यूनिट की चेयरपर्सन की जिम्मेदारी सौंपने का फैसला लिया है. इससे जोड़ी अधिकारी घोषणा जल्द ही की जाएगी इसके अलावा मुकेश अंबानी अपने छोटे बेटे अनंत अंबानी के लिए भी एक बड़ा फैसला ले चुके हैं. बताया जा रहा है कि देश के सबसे अमीर व्यक्ति अपने सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी को ऑयल टू कैमिकल उद्योग की जिम्मेदारी सौंपेंगे.

गौरतलब है कि मुकेश अंबानी द्वारा इन दिनों लिए गए उनके इन फैसलों से यह बात तो साबित हो गई कि इस समय वह अपने साम्राज्य को अपने बच्चों में बराबर बांटने के फैसलों में तेजी से जुटे हुए हैं. बता दे कि मुकेश अंबानी पिछले 20 सालों से रिलायंस जिओ इंडस्ट्री की कव्वाल संभाले हुए थे. अपनी जिंदगी के 65 साल पूरे कर चुके हैं और बीते साल उन्होंने एक कार्यक्रम के दौरान अपनी रिटायरमेंट के संकेत भी दिए थे.