Site icon NamanBharat

बेटी की शादी कर रहे है मुकेश अम्बानी, ख़ुशी में jio ग्राहकों को दिया ये बड़ा तोहफा ,जानकर ख़ुशी से उछल पड़े jio वाले

जैसा की हम सभी जानते है की इस समय देश के सबसे बड़े कारोबारी मुकेश अंबानी और उनका परिवार अपने दोनों ही जुड़वा बच्चों की शादी की तैयारियों में लगा हुआ है |जिसकी खबरे आये दिन हमे सोशल मीडिया पर मिलती रहती है |आज हमारा देश जो इन्टरनेट के यूसेज में सबसे आगे निकल चूका है वो मुकेश अम्बानी की ही देन है |जब से मार्केट में जिओ की सर्विसेज शुरू हुई है तब से तो मानो देश में इन्टरनेट की क्रांति आ गयी हो |जिस तरह से जिओ ने अपनी  नई नई सर्विसेज अपने ग्रहकों को दिया है उसके वजह आज लोग जिओ के अलावा कोई और सिम इस्तेमाल करने के बारे में सोचता भी नहीं है जिसके वजह से और बड़े बड़े नेटवर्क प्रोवाइडर्स मार्केट में टिक नहीं पा रहे है|

अब तक जिओ के कई सारे प्लान्स हमे मिले है लेकिन अब जब जिओ के डायरेक्टर मुकेश अम्बानी के घर इतनी खुशियाँ आने वाली है तो ऐसे में वो अपने कस्टमर को कैसे भूल सकते है इसीलिए इस बीच जियो ने अपने कस्टमर्स को एक ऐसा तोहफा दिया है, जिसे सुनकर जियो यूजर्स खुशी से उछल पड़ेंगे।

जैसा की हम सभी जानते है की अभी तक जियो ने प्रीपेड मार्केट में कब्जा जमाया था, लेकिन अब इस कंपनी ने धमाकेदार पोस्टपेड प्लान के साथ मार्केट में उतरने जा रही है। दरअसल, रिलायंस जियो ने नया 199 रुपये का पोस्टपेड प्लान पेश किया है। Jio का यह प्लान आम यूज़र के लिए 15 मई से उपलब्ध होगा।बता दे  इससे पहले कंपनी का सबसे सस्ता पोस्टपेड प्लान 309 रुपये का था और अब ये नया प्लान उससे भी कहीं सस्ता है जिसे कोई भी इस्तेमाल कर सकता है |

Jio के बाकी प्लान की तरह इस पोस्टपेड प्लान में भी यूज़र को अनलिमिटेड वॉयस कॉल की सुविधा मिलेगी। रोमिंग में भी आउटगोइंग कॉल मुफ्त होगा। इसके अलावा 30 दिन की बिलिंग साइकिल के दौरान यूज़र को इस्तेमाल करने के लिए कुल 25 जीबी डेटा दिया जाएगा। डेटा इस्तेमाल करने की कोई दैनिक सीमा नहीं होगी। इसके अलावा SMS भी पूरी तरह से फ्री होगा। होंगे। दूसरे टैरिफ में ये सारी सुविधाएं 10 रुपये के दर से मिलेंगी। बता दें कि प्रीपेड ग्राहकों के लिए भी यही अंतरराष्ट्रीय कॉलिंग और रोमिंग टैरिफ उपलब्ध है|

सूत्रों की मानें तो इस नए प्लान के अंतर्गत यूजर्स को 10 जीबी फ्री डाटा मिलेगा। आपको बता दें कि रिलायंस जियो को 2018 का प्रतिष्ठित ग्लोबल मोबाइल अवॉर्ड्स मिला है। बता दें कि पूरे प्रदेश में तीस लाख से अधिक जियो सिम के यूजर्स हैं।बार्सिलोना में आयोजित मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में मिले अवॉर्ड्स की खुशी कंपनी ने अपने ग्राहकों के साथ साझा करते हुए उन्हें 10जीबी फ्री डेटा देने का ऐलान किया है।

जैसा कि कुछ समय पहले रिलायंस जिओ और एयरटेल ने एपल के साथ साझेदारी के तहत एपल वॉच सीरीज 3 (GPS + सेल्युलर) स्मार्टवॉच की बिक्री की घोषणा की थी और अब जियो ने एपल वॉच सीरीज 3 की बिक्री को भी लेकर घोषणा कर दी है।अब एप्पल वॉच सीरीज 3 की बिक्री भारत में भी शुरू हो गई है। जानकरी के लिए बता दे एप्पल के जीपीएस और सेलुलर वेरियंट Apple Watch Series 3 की बिक्री जियो और एयरटेल की वेबसाइट के द्वारा हो रही है |

 कंपनी के मुताबिक, एपल वॉच सीरीज 3 सेल्युलर को यूज करने वाले जिओ यूजर्स को कॉल करने के लिए फोन साथ में लेकर चलने की जरूरत नहीं होगी बल्कि इंटरनेट और एप्स की मदद से वॉच से कॉल हो जाएगा। ये सुविधा यूजर्स को एक बार जिओ सब्सक्रिप्शन लेने पर मिल जाएगा।

Exit mobile version