Site icon NamanBharat

मुकेश अंबानी के पास है बेहतरीन सिक्योरिटी, जानिए कैसे होती है परिवार की सुरक्षा

भारत के सबसे धनी व्यक्ति मुकेश अंबानी को सभी जानते है और ये दुनिया के 10वें सबसे अमीर आदमी है. मुकेश अंबानी की कुल प्राॅपर्टी 81 बिलियन US डॉलर यानी 90 हजार करोड़ रुपए से बही ज्यादा की है. मुकेश अंबानी का घर एंटीलिया की लगभग 15 हजार करोड़ रुपए का बताया जाता है. मुकेश अंबानी इतने पैसे वाले आदमी है तो सोच लीजिए कि उनकी सुरक्षा कितनी टाइट रहती होगी. चलिए आपको बताते हैं मुकेश अंबानी की सुरक्षा के बारे मे.

दरअसल मुकेश अंबानी को Z प्लस लेवल सुरक्षा मिली हुहुई है. Z प्लस लेवल सिक्योरिटी दुनिया की दूसरी सबसे सुरक्षित सुरक्षा है. Z प्लस सिक्योरिटी पूरे भारत में सिर्फ 17 लोगो को ही दी गई है और उनमें से एक मुकेश अंबानी भी है. वहीं मुकेश अंबानी की सुरक्षा में कुल 55 हाइली ट्रेंड बॉडीगार्ड्स हमेशा रहते हैं और इनमे से 10 कमांडो nsg से है. ये सभी सुरक्षाकर्मी मार्शल आर्ट्स में अच्छे है और सबके पास M5 गन है और हाई सुरक्षा वाले कम्युनिकेशन सिस्टम भी रखते है.

आपको बता दें कि मुकेश अंबानी जब अपने राज्य में होते है तो पूरी सुरक्षा उनके साथ होती है लेकिन जब मुकेश अंबानी अपने राज्य से बाहर होते है तो कुछ सुरक्षाकर्मी उनके साथ होते है और बाकी सिक्योरिटी का प्रबंध उस राज्य की सरकार कर देती है. इस पूरी Z प्लस सुरक्षा का खर्चा मुकेश अंबानी खुद करते है. Z प्लस सुरक्षा के खर्चे के लिए मुकेश अंबानी सरकार को करीब 16 लाख पे करते है.

इसके अलावा मुकेश अंबानी ने अपनी एक और अलग सुरक्षा रखी है, जिसमे nsg के रिटायर्ड लोग और सेना और पैरामिलिट्री के रिटायर्ड लोग है. मुकेश अंबानी की कारें बुलेट प्रूफ है. मुकेश अंबानी अपने घर से बाहर कभी भी बिना सुरक्षा नही जाते. जब भी मुकेश अंबानी अपने घर स निकलते है तो लगभग 2 दर्जन गार्डस उनके साथ जाते और मुकेश अंबानी की कार के साथ सुरक्षा कार्स का बेड़ा जाता है. जब मुकेश अंबानी हेलीकॉप्टर या चार्टर्ड प्लेन से जाते है तो उनके उतरते ही उनके चारो तरफ सुरक्षाकर्मी रहते है. मुकेश अंबानी के पास 2 बुलेट प्रूफ और बॉम्ब प्रूफ कार है.

वहीं मुकेश अंबानी के घर की सुरक्षा भी बेहद टाइट रहती है. इनके घर में एक मजबूत सिक्योरिटी सिस्टम है जिससे होकर जाना बेहद मुश्किल है. इनका घर भूकंप की तीव्रता को भी झेल सकता है. इनके घर में कुल 600 लोग काम करते हैं उसमें सुरक्षाकर्मी भी शामिल होते है. यानी कुल मिला कर मुकेश अंबानी और उनका परिवार राजा-महाराजा की तरह जीता है जिनके पास सैंकड़ों सुरक्षाकर्मी हैं.

Exit mobile version