भारत में मुकेश अंबानी समेत सिर्फ ये 4 लोग हैं Tesla कार के मालिक, जानिए क्या है इसकी कीमत

दुनिया भर में Tesla कारों को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। इतना ही नहीं बल्कि यह दुनिया की टॉप लीडिंग इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी भी है। भारत में Tesla इलेक्ट्रिक कारों की एंट्री बहुत ही जल्द होने वाली है। भले ही दुनिया भर में सैकड़ों इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनियां हैं परंतु अभी तक किसी भी कंपनी की कारें Tesla से आगे नहीं निकल सकीं।

Tesla की इलेक्ट्रिक कारों में दिए जाने वाले फीचर्स हैं जिनकी बदौलत ये मार्केट में मौजूद अन्य इलेक्ट्रिक कारों से कहीं ज्यादा हाईटेक है। दुनिया भर में Tesla कारों की डिमांड दिन पर दिन बढ़ती ही जा रही है। दुनिया भर में टेक्स्ला की कारों के लिए दीवानगी देखने लायक है।

जिन देशों में Tesla की कारें बिकती हैं, उस देश के लोगों के लिए Tesla की अलग-अलग शानदार इलेक्ट्रिक कार खरीदना बहुत ही सरल है परंतु जिस देश में अभी तक Tesla की ऑफिशयल एंट्री नहीं हुई हो वहां अमेरिका से Tesla की कारें इंपोर्ट करके लाई जा रही हैं।

आज हम आपको इस लेख के माध्यम से उन भारतीयों के बारे में बताने वाले हैं, जिनके पास टेस्ला (Tesla) की कारें हैं। तो चलिए जानते हैं। वह भारतीय कौन से हैं और उनके पास टेस्ला (Tesla) की कौन सी कारें हैं।

मुकेश अंबानी

जैसा कि हम सभी लोग जानते हैं मुकेश अंबानी दुनिया के सबसे ताकतवर और अमीर लोगों की लिस्ट में आते हैं। जी हां, रिलायंस इंडस्ट्री के चीफ मुकेश अंबानी का नाम एशिया के सबसे अमीर हस्तियों में लिया जाता है। मुकेश अंबानी को दुनिया के सबसे अमीर एलन मस्क की कंपनी टेस्ला (Tesla) की कारें बहुत पसंद हैं। मुकेश अंबानी टेस्ला की दो गाड़ियों के अकेले मालिक हैं।

वैसे बता दे कि मुकेश अंबानी बेपनाह दौलत के मालिक हैं और उनके गैराज में एक से बढ़कर एक लग्जरी और महंगी कारें मौजूद हैं। मुकेश अंबानी की कार कलेक्शन में टेस्ला की दो कारें भी शामिल हैं। मुकेश अंबानी ने साल 2019 में अपनी पहली टेस्ला कार खरीदी थी, जिसका मॉडल Tesla Model S 100D (टेस्ला मॉडल एस 100डी है। इसकी कीमत करीब सवा करोड़ रुपए बताई जाती है।

वहीं मुकेश अंबानी को टेस्ला की कार इतनी अधिक पसंद आ गई कि उन्होंने एक दूसरी कार भी खरीद डाली। मुकेश अंबानी Tesla Model X 100D के भी मालिक हैं। इसकी कीमत करीब 65 लाख रुपए बताई जाती है।

एस्सार ग्रुप के प्रशांत रुइया

हमारे देश में टेस्ला कार के मालिकों की लिस्ट में एस्सार ग्रुप के प्रशांत रुइया का भी नाम बहुत अहम है क्योंकि यही वह पहले भारतीय हैं, जिन्होंने टेस्ला की कार खरीदी। प्रशांत रुइया के पास साल 2017 से ही टेस्ला की कार है, जिसका मॉडल Tesla Model X है। इस कार की कीमत करीब 2 करोड़ रुपए बताई जाती है।

रितेश देशमुख

बॉलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता रितेश देशमुख टेस्ला कार के मालिक हैं। रितेश देशमुख के पास टेस्ला की मॉडल X कार है। उनके लिए यह कार बहुत ही खास है क्योंकि पत्नी जेनेलिया डिसूजा ने उन्हें यह कार गिफ्ट में दिया है।

पूजा बत्रा

भारत में टेस्ला कारों के मालिकों की लिस्ट में आखिरी नाम अभिनेत्री पूजा बत्रा का है। पूजा बत्रा के पास टेस्ला की मॉल 3 कार है। जब वह अमेरिका में रहती थीं, तब उन्होंने इस कार को खरीदा था। इस कार की कीमत करीब 40 लाख रुपए बताई जाती है।