स्कूल जाने लगे मुकेश अंबानी के नन्हे पोते पृथ्वी, मां की गोद में नजर आए अंबानी फैमिली के राजकुमार

मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के पोते पृथ्वी अंबानी अब स्कूल जाने लगे हैं। पृथ्वी अंबानी ने नर्सरी स्कूल जॉइन कर लिया है, जिसकी पहली तस्वीरें सामने आई हैं, जो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही हैं। आपको बता दें कि आकाश अंबानी और श्लोका अंबानी के बेटे पृथ्वी मालाबार हिल के सनफ्लावर स्कूल में पढ़ने जाएंगे। पृथ्वी का सनफ्लावर नर्सरी स्कूल में एडमिशन हुआ है।

ऐसा बताया जा रहा है कि अंबानी परिवार के सभी सदस्य यह चाहते थे कि उनके परिवार के सबसे छोटे सदस्य को एक सरल, सुरक्षित और गुणवत्तापूर्ण शैक्षिक और सीखने का माहौल मिले। नर्सरी स्कूल की सुरक्षा को भी इसके लिए ज्यादा बढ़ाया गया है। पृथ्वी अंबानी की सुरक्षा का भी खास ध्यान रखा गया है जिसके अनुसार तैयारियां भी की गई हैं।

जैसा कि हम सभी लोग जानते हैं अंबानी फैमिली भारत का सबसे धनी परिवार है लेकिन इसके बावजूद भी यह अपनी सादगी के लिए भी जाने जाते हैं। ऐसा बताया जा रहा है कि अंबानी परिवार ने यह इच्छा भी जाहिर की है कि वह पृथ्वी को सामान्य जीवन देना चाहते हैं जो दुनिया भर से मिलने वाले अटेंशन के बीच दे पाना उनके लिए मुश्किल है। वहीं पहले दिन अपने बेटे को छोड़ने और लेने जाने की जिम्मेदारी श्लोका अंबानी ने ली। मां-बेटे की प्यारी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जो फैमिली गोल्स देने में कोई कसर नहीं छोड़ रही थीं।

पृथ्वी और श्लोका की प्यारी तस्वीरें हुई वायरल

श्लोका इतने बड़े परिवार की बहू हैं परंतु इसके बावजूद भी वह बेहद सादगी से अपने बेटे को हाफ डे में स्कूल लेने के लिए पहुंची। सोशल मीडिया पर पृथ्वी की जो तस्वीरें वायरल हो रही हैं उनमें से एक तस्वीर में देखा जा सकता है कि पृथ्वी क्लास में बैठे हुए दिख रहे हैं इस दौरान उन्होंने रेड एंड वाइट ड्रेस पहनी हुई है।

वहीं एक और तस्वीर में आप देख सकते हैं कि श्लोका ने अपने लाडले को गोद में लिया हुआ है। वैसे देखा जाए तो इस अरबपति परिवार के सदस्यों से बहुत सी चीजें सीखने को मिलती हैं, जो यह बताती हैं कि परिवार का प्यार ही सब कुछ होता है।

बहु नीता अंबानी के लिए धीरूभाई अंबानी का स्नेह

जिन लोगों को यह नहीं मालूम उनको बता दें कि नीता अंबानी को अपनी बहू बनाने के लिए सबसे पहले धीरूभाई अंबानी ने ही बात की थी। नीता अंबानी एक समय पहले सिर्फ एक शिक्षिका थीं, जो बस अपने पैशन को फॉलो करना चाहती थीं। लेकिन मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के बीच बात बन गई और दोनों विवाह के बंधन में बंध गए।

नीता अंबानी ने एक टॉक शो “फेस टू फेस” के दौरान खुद यह बात बताई थी कि कैसे उनके ससुर रोज उनसे देश दुनिया के मुद्दों से लेकर शेयर मार्केट राजनीति और अपनी रिलायंस कंपनी से जुड़ी चीजें पूछा करते थे।

वह ऐसा यह जानने के लिए करते थे कि उनकी बहू इन चीजों के बारे में कितना सीख रही है। किसी लड़की को जब ऐसा ससुर मिले, जो उसे परिपक्व बनाने की और काम करें तो इससे ज्यादा खुशी की बात और क्या हो सकती है?

बहू के लिए सास का प्यार

वैसे देखा जाए तो अंबानी फैमिली की बहुएं सास पाने के मामले में वाकई बहुत भाग्यशाली हैं। दरअसल, एक इंटरव्यू के दौरान कोकिलाबेन अंबानी ने अपनी बड़ी बहू नीता अंबानी और छोटी बहू टीना अंबानी के लिए कहा था कि उन्हें दोनों पर बेहद गर्व है। वहीं दूसरी तरफ मुकेश अंबानी की पत्नी भी अपनी बहुत श्लोका पर किस प्रकार से प्यार लुटाते नजर आती हैं। वह सब अच्छी तरह से जानते हैं। टीना भी इस मामले में बिल्कुल भी पीछे नहीं हैं। वह भी अपनी बहू को बेटी की तरह ही मानती हैं।

पति-पत्नी का रिश्ता

पति-पत्नी का रिश्ता जीवन भर का साथ होता है। हर कठिन परिस्थिति में पति-पत्नी एक दूसरे के साथ खड़े रहते हैं। इसका उदाहरण धीरूभाई अंबानी-कोकिलाबेन अंबानी और मुकेश अंबानी व नीता अंबानी के शादीशुदा जीवन में देखा जा सकता है। चाहे आप बिजनेस की बात कर लीजिए या फिर फैमिली की, सामने किसी भी प्रकार की परिस्थितियां उत्पन्न हुई लेकिन इन पति-पत्नी ने एक दूसरे का साथ कभी नहीं छोड़ा और मजबूती के साथ एक दूसरे के साथ खड़े रहे और हर मुश्किल का डटकर सामना साथ में किया।

भाई-बहन का प्यार

नीता अंबानी और मुकेश अंबानी ने अपने बच्चों को बहुत अच्छे संस्कार दिए हैं। उन्होंने अपने बच्चों को हमेशा डाउन टू अर्थ रखने का प्रयास किया जिसमें वह सफल भी साबित हुए हैं। इसके साथ ही अंबानी फैमिली की यंग जनरेशन के बीच का प्यार भाई-बहन रिलेशनशिप गोल्स दे जाता है। आपको बता दें कि जब आकाश अंबानी की शादी की तारीख पक्की हो गई थी और शादी की सारी बातचीत तय हो गई थी तो उसके बाद उन्होंने अपनी तारीख बहन ईशा अंबानी को दे दी ताकि पहले उनकी शादी धूमधाम से हो जाए।