मुकेश अंबानी ने होने वाली बहू राधिका मर्चेंट संग किए तिरुपति मंदिर में दर्शन, किया इतने करोड़ का दान

दुनिया के सबसे अमीर आदमियों की लिस्ट में शुमार मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की कार्यशैली और जीवनशैली लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हैं। दिग्गज बिजनेस मुकेश अंबानी अपनी निजी जिंदगी को लेकर अक्सर सुर्खियों का विषय बने रहते हैं। मुकेश अंबानी अपने व्यवसाय को लेकर चाहे कितना भी व्यस्त क्यों ना रहें, लेकिन वह हमेशा अपने परिवार के लिए समय निकाल ही लेते हैं।

मुकेश अंबानी को अपने परिवार के साथ कई बार देखा गया है। वैसे देखा जाए तो अंबानी फैमिली को ज्यादातर धार्मिक मौकों पर ही साथ में देखा जाता है। इसी बीच देश की सबसे मूल्यवान कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के मुखिया मुकेश अंबानी शुक्रवार को आंध्र प्रदेश के तिरुमला में भगवान वेंकटेश्वर मंदिर में दर्शन करने के लिए पहुंचे।

तिरुपति बालाजी मंदिर के दर्शन करने पहुंचे मुकेश अंबानी

मुकेश अंबानी ने शुक्रवार को आंध्र प्रदेश के तिरुपति में भगवान वेंकटेश्वर के दर्शन किए। मुकेश अंबानी के साथ उनके बेटे अनंत की मंगेतर राधिका मर्चेंट और रिलायंस रिटेल लिमिटेड के निदेशक मनोज मोदी भी थे। आपको बता दें कि दिग्गज बिजनेसमैन मुकेश अंबानी इन दिनों अपनी होने वाली बहू राधिका मर्चेंट के साथ आध्यात्मिक स्थलों की यात्रा कर रहे हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर मुकेश अंबानी की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जो काफी तेजी से वायरल हो रही हैं।

मुकेश अंबानी की जो तस्वीरें सामने आई हैं, उसमें देखा जा सकता है कि वह तिरुपति बालाजी मंदिर में दर्शन करते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान भी उनके साथ उनकी होने वाली बहू राधिका मर्चेंट भी नजर आई थीं। उन्होंने भगवान श्री वेंकटेश्वर स्वामी के दर्शन किए और खास पूजा-अर्चना की। भगवान के दर्शन करने के बाद मुकेश अंबानी और राधिका मर्चेंट ने मंदिर क्षेत्र में हाथियों को केला भी खिलाया और उनसे आशीर्वाद भी लिया। इस दौरान मुकेश अंबानी धोती-कुर्ते में नजर आए। वहीं राधिका मर्चेंट पिंक कलर के सूट में दिखीं।

मुकेश अंबानी ने डेढ़ करोड़ का चढ़ाया चढ़ावा

आपको बता दें कि मुकेश अंबानी के साथ इस मौके पर रिलायंस रिटेल लिमिटेड के डायरेक्टर मनोज मोदी भी थे। मुकेश अंबानी ने मंदिर के ट्रस्ट को 1.5 करोड़ रुपए का दान दिया।

वीडियो देखें


एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें मुकेश अंबानी और राधिका मर्चेंट मंदिर में पूजा-अर्चना करते नजर आए। वीडियो में मंदिर क्षेत्र में एक हाथी को खाना भी खिलाया और उनका आशीर्वाद लिया। मुकेश अंबानी ने कहा कि “वह भगवान वेंकटेश्वर का आशीर्वाद लेने के लिए मंदिर आए थे।” उन्होंने कहा “मंदिर में हर साल सुधार हो रहा है और बेहतर हो रहा है, और यह हम भारतीयों को बहुत गौरवान्वित करता है। हम यहां सभी के लिए आशीर्वाद लेने आते हैं।”

श्रीनाथजी मंदिर भी गए थे

वहीं इससे पहले सोमवार, 12 सितंबर 2022 को मुकेश अंबानी ने राजस्थान के नाथद्वारा स्थित श्रीनाथजी मंदिर में दर्शन किए थे। इस दौरान उनके साथ उनकी होने वाली बहू राधिका मर्चेंट भी थीं। जेड सुरक्षा के बीच मुकेश अंबानी इस फेमस मंदिर पहुंचे थे। इस दौरान की तस्वीरें इंटरनेट पर काफी तेजी से वायरल हुई थीं। पहली तस्वीर में देखा जा सकता है कि वह लाल रंग के कपड़ों में नजर आए थे।

वहीं अगर आप दूसरी तस्वीर को देखेंगे, तो उसमें मुकेश अंबानी सफेद शर्ट और काली पैंट में बैठे हुए नजर आ रहे थे।

वहीं मुकेश अंबानी के साथ परिवार की होने वाली बहू राधिका मर्चेंट भी श्रीनाथजी के दर्शन करने के लिए नाथद्वारा पहुंची थीं। तस्वीरों में देखा जा सकता है कि राधिका मर्चेंट पिंक कलर के सूट में नजर आई थीं।