लंबे अरसे बाद मुकेश अंबानी फिर से दिखे अमीरों की लिस्ट में, जानिए अब टॉप 10 से हैं कितनी दूर

देश के सबसे दौलतमंद शख्स मुकेश अंबान का रुतबा इन दिनों और बढ़ गया है. पिछले कुछ समय से अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों जबरदस्त उछाल देखने को मिला है. इसमें हुई 10 फीसदी से ज्यादा की बढ़ोत्तरी के चलते मुकेश अंबानी की संपत्ति भी बढ़ गई है. इसका फायदा उन्हें दुनिया के अमीर शख्सों की सूची में एक पायदान ऊपर पहुंचने में भी मिला. Bloomberg Billionaires Index के मुताबिक अंबानी 83.2 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ अब वे 12वें नंबर से बढ़कर 11वें पायदान पर पहुंच गए हैं.

रिपोर्ट के मुताबिक इस साल अंबानी की नेटवर्थ में 6.52 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है. बुधवार दोपहर को रिलायंस को शेयर 1.63 फीसदी की तेजी के साथ 2203.50 रुपए पर ट्रेड कर रहा था. रिलायंस के शेयरों में आई तेजी के पीछे ब्रोकरेज फर्म जेफ्रीज की एक रिपोर्ट बताई जा रही है. इस रिपोर्ट में दावा किया गया है कि रिलायंस के पेट्रोकेमिकल कारोबार का एबिड्टा 50 फीसदी तक बढ़ सकता है. कंपनी के पेट्रोकेमिमकल कारोबार का प्रदर्शन बहुत शानदार है इससे चालू वित्त वर्ष में कंपनी के ओटूसी बिजनेस में हिस्सेदारी बिक्री की संभावना बढ़ जाएगी. इससे निफ्टी में आरआईएल के शेयरों के प्रदर्शन में भी सुधार आएगा.

रिलायंस के शेयर में सबसे ज्यादा तेजी 16 सितंबर 2020 को देखने को मिली थी. उस दौरान स्टॉक ने 2,369 रुपए का रिकॉर्ड बनाया था. तब रिलायंस का मार्केट कैप 16 लाख करोड़ रुपए के पार पहुंच गया था. इससे मुकेश अंबानी की नेटवर्थ भी बढ़कर 90 अरब डॉलर पहुंच गई थी. जिसके चलते वह दुनिया के अमीरों की सूची में चौथे स्थान पर पहुंच गए थे. हालांकि बाद में शेयरों में आई गिरावट के चलते वह टॉप 10 की लिस्ट से बाहर हो गए थे. मगर इस वक्त दोबारा रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में आई तेजी उनके लिए एक बेहतर संकेत है.

गौतम अडानी

अडाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडाणी एक बार फिर एशिया के दूसरे सबसे अमीर बिजनेसमैन बन गए हैं. साथ ही वे दुनिया में 14वें सबसे अमीर बिजनेसमैन हैं. रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी एशिया में पहले और दुनिया में 11वें नंबर के सबसे अमीर बिजनेसमैन हैं. ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स की 1 सितंबर को आई रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है.गौतम अडाणी की संपत्ति 5.24 लाख करोड़ रुपए थी.मंगलवार को उनकी नेटवर्थ में 2.46 अरब डॉलर की कमी आई. Bloomberg Billionaires Index के मुताबिक उनकी नेटवर्थ 69.3 अरब डॉलर रह गई है. इस साल उनकी नेटवर्थ में 35.6 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है. जून में उनकी नेटवर्थ 77 अरब डॉलर पहुंच गई थी लेकिन इसके बाद एक मीडिया रिपोर्ट के कारण अडानी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में गिरावट आई थी.

फांस्वाज बेटनकॉट मायज

कॉस्मेटिक्स ब्रांड L’Oreal की वारिस फ्रांस की फांस्वाज बेटनकॉट मायज दुनिया की सबसे अमीर महिला हैं. उनकी नेटवर्थ 92.9 अरब डॉलर है. इस साल उनकी नेटवर्थ में 17.1 अरब डॉलर की तेजी आई है. Francoise Bettencourt Meyers मशहूर कॉस्मेटिक्स ब्रांड L’Oreal की वारिस हैं. L’Oreal में उनकी और उनके परिवार की 33 फीसदी हिस्सेदारी है. उन्हें यह रईसी अपनी मां Liliane Bettencourt से विरासत में मिली है. Liliane Bettencourt के पिता Eugene Schueller ने L’Oreal ब्रांड की शुरुआत की थी. Francoise Bettencourt Meyers साल 1997 से L’Oreal के बोर्ड में हैं.

जेफ बेजोस

अमेजन के फाउंडर व सीईओ जेफ बेजोस की दौलत ने 200 अरब डॉलर का आंकड़ा पार कर लिया है. भारतीय करेंसी में आंकें तो यह लगभग 14859.30 अरब रुपये होती है. ब्लूमबर्ग बिलियेनियर इंडेक्स के मुताबिक, अमेजन के शेयरों के बुधवार को रिकॉर्ड हाई पर पहुंच जाने के कारण बेजोस की दौलत में भी इजाफा हुआ और वह 200 अरब डॉलर संपत्ति वाले दुनिया के पहले शख्स बन गए.

मार्क जुकरबर्ग

ब्लूमबर्ग इंडेक्स के मुताबिक, जुकरबर्ग की संपत्ति वारेन बफे से 2536.4 करोड़ रुपये ज्यादा हो गई है. जुकरबर्ग की कुल संपत्ति फिलहाल 8160 करोड़ डॉलर (5.55 लाख करोड़ रुपये) है. आपको बता दें कि वारेन बफे दुनिया के सबसे कामयाब निवेशक है. उन्होंने, कंपनियों के शेयरों में निवेश कर कमाई की हैं. उनकी कंपनी का नाम बर्कशायर हैथवे है.अमेरिकी कम्प्यूटर साइंटिस्ट और इंटरनेट उद्यमी लैरी पेज 129 अरब डॉलर के साथ छठे, गूगल के को-फाउंडर सर्गेई ब्रिन 124 अरब डॉलर के साथ सातवें, अमेरिकी बिजनसमैन तथा निवेशक स्टीव बाल्मर 107 अरब डॉलर के साथ आठवें, लैरी एलिसन 103 अरब डॉलर की नेटवर्थ से साथ नौवें और जाने माने निवेशक वॉरेन बफे 101 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ दसवें स्थान पर हैं. दुनिया के टॉप 10 रईसों में 9 अमेरिका के हैं.