शेयर मार्किट के इस 19 रूपये के शेयर ने दिखाया अपना कमाल, 2 साल में 1 लाख को बनाया 33 लाख, आपने खरीदा क्या?

शेयर बाजार पैसे निवेश करने का एक आम जरिया बन चुका है. यदि आप भी शेयर बाजार में पैसे निवेश कर अच्छा खासा लाभ प्राप्त करना चाहते हैं. तो आप अपने पैसे पेनी स्टॉक में निवेश कर सकते हैं. इन दिनों पेनी स्टॉक में निवेश करने वालों को पेनी स्टॉक ने अच्छा खासा मुनाफा दिया है. बता दे पेनी स्टॉक एक ऐसी कंपनी है जिसके शेयर का मूल्य काफी ज्यादा कम होता है. इतना ही नहीं बल्कि इसके शेयरों की कीमत भी काफी कम होती है. बता दें कि पेनी स्टॉक के शेयर की कीमत आम तौर पर ₹25 से भी कम होती है और यही कारण है कि यह निवेशकों को अपनी ओर आकर्षित कर लेती है. लेकिन पेनी स्टॉक मे निवेश करने वालों के लिए जोखिम का खतरा भी उतना ही बड़ा होता है. हालांकि मजबूत फंडामेंटल वाली कंपनियों को चुनना एक अच्छा दाव हो सकता है. जैसे कि आदित्य विजन के शेयर इस बात का अच्छा खासा उदाहरण पेश करते हैं.

जैसे कि पेनी स्टॉक की शुरुआती कीमत 19.20 रुपये थी. जो कि बाद में बढ़कर 635.80 रुपए प्रति शेयर हो गई. यानी कि 2 साल में पहली स्टॉक के शेयर में लगभग 3200 परसेंट की वृद्धि आई है. 2021 में मल्टी बैगर शेयरों में से एक बीएसई एसएमई स्टॉक जुलाई 2021 में सबसे ऊंची कीमत 1564.10 पर बिकने वालों में से एक रहा. इसके शेयर धारकों को अच्छी किमतो लाभ प्राप्त हुआ है. बीएसई में लिमिटेड स्टॉक होने करण पिछले 1 साल से लगातार गिरावट आती जा रहे हैं. पिछले 1 महीने से बीएसई लिमिटेड किस में लगभग 18% की गिरावट आई है. पिछले साल 6 महीनों में सभी मल्टीबैगर कंपनी ने पेनी स्टॉक में बिकने वाले शेयर्स का सामना किया है. इस समय इनके शेयर्स में लगभग 2% की गिरावट हुई है.

लेकिन इतनी सब मुसीबतों का सामना करने के बाद भी आदित्य विजन के शेयर 38.5 की कीमत से बढ़कर 635.80 रुपए की कीमत तक पहुंच गए हैं. इस समय में इनके शेयर्स में लगभग 1560% की वृद्धि हुई है. इस तरह से 2 साल की अवधि में ही पेनिस्टों के शेयर की कीमत ₹19 से बढ़कर ₹635 तक पहुंच गई है. इसमें निवेश करने वालों को इस अवधि में अच्छे खासे मुनाफे हुए हैं.

अगर इस नजरिए से देखा जाए तो अगर एक महीने पहले किसी निवेशक ने इस कंपनी में 1 लाख का निवेश किया होता तो आज उसका मूल्य घटकर ₹82,000 हो जाता. हालांकि अगर निवेशक ने इस कंपनी में 1 साल पहले एक लाख का निवेश किया होता तो आज उसका मूल्य अब बढ़कर 16.60 लाख रूपये हो जाता और उसको अच्छा खासा मुनाफा प्राप्त होता. इसी तरह से अगर किसी निवेशक ने 2 साल पहले इस मल्टी बेगम पेनी स्टॉक के शेयर में 1 लाख का निवेश किया होता तो आज उसका 1 लाख 35 लाख रुपए में परिवर्तित होकर उसको अच्छे लाभ के साथ वापस मिलता. बता दे शेयर मार्केट में जितने ज्यादा मुनाफे होते हैं उतने ही ज्यादा जोखिम भी होते हैं.