Site icon NamanBharat

नागार्जुन अपनी बहु समांथा से करते हैं बेटी की तरह प्यार, बेटे से भी ज्यादा रखते हैं उनका ख्याल

नागार्जुन टोलीवुड इंडस्ट्री के सबसे मशहूर अभिनेताओं में से एक हैं. वह पिछले कईं सालों से लगातार अपनी बड़ी फैन फॉलोविंग स्थापित करते आए हैं इसके पीछे का पूरा श्रेय उनकी दमदार एक्टिंग और डायलॉग स्टाइल को जाता है. जब भी नागार्जुन की कोई फिल्म पर्दे पर रिलीज़ होती है तो दर्शकों की भारी भीड़ सीटियां जरुर ही बजाती है. आज के दिन यह मशहूर अभिनेता अपना जन्म दिन मना रहे हैं जोकि इस साल 62वां साल है. बेशक नागार्जुन की उम्र काफी ज्यादा हो गई है लेकिन वह अब भी इतने फिट दिखते हैं कि बड़े-बड़े यंग एक्टर्स भी उनके आगे जीरो लगते हैं.  वे अपनी शरीर और सोच दोनो से है यंग है. नागार्जुन अब ससुर भी बन चुके है और वे अपनी बहू समांथा अक्किनेनी को बिल्कुल अपनी बेटी की तरह समझते है.

बता दे कि यह ससुर बहू की जोड़ी ने एक साथ कई फिल्में की है हो दर्शकों को बेहद पसंद आती है. समांथा अक्किनेनी और नागार्जुन ने मनम, राजू गरी गारी और मनमधु 2 जैसी फिल्मों में साथ नजर आए थे. समांथा अक्किनेनी ने फिल्म मनन में नागार्जुन की मां की भूमिका निभाई थी वहीं इस फिल्म में नागार्जुन के बेटे नागा चैतन्य ने उनके पिता का किरदार निभाया था.

दिलचस्प बात है कि हम नागार्जुन और समांथा कि बॉन्डिंग उनकी शेयर की गई तस्वीरो में देख सकते है. नागार्जुन अपने एक्सपीरिएंस से अपनी बहू सामंथा को सलाह देने से नहीं कतराते हैं और सामंथा अक्किनेनी और नागार्जुन को अक्सर घर के काम एक साथ करते हुए देखा जाता है. कभी सामंथा अक्किनेनी और नागार्जुन को अपने बगीचे में एक साथ पौधे रोपते देखा जा सकता है तो कभी दोनो को एक साथ फोन चलते देखा जाता है.

वहीं बात समांथा कि करे तो उन्होंने टीनएज उम्र में ही मॉडलिंग शुरू कर दी थी. समांथा ने फिल्म डेब्यू 2007 में कर दिया था और उनकी पहली तेलगु फिल्म पर्दे पर 2010 में अाई थी. समांथा के परिवार का फिल्म इंडस्ट्री से कोई संबंध नहीं था. ऐसे में समांथा को फिल्मों के लिए बहुत संघर्ष करना पड़ा था. साउथ फिल्म इंडस्ट्री में उनकी शुरुआत 2010 से हुई और वे अब एक बहुत बड़ी स्टार बन चुकी है. बता दे की सामंथा का जन्म 28 अप्रैल 1987 को चेन्नई, तमिलनाडु में हुआ था.

हालांकि समांथा पढ़ लिख कर कोई जों करना चाहती थी मगर उनकी किस्मत में कुछ और था. उन्होंने चेन्नई में होली एंजल्स एंग्लो इंडियन हायर सेकेंडरी स्कूल में शिक्षा प्राप्त की और इसके बाद वे वाणिज्य में डिग्री हासिल करने के लिए चेन्नई के स्टेला मैरिस कॉलेज में दाखिला लिया ताकि वे अपनी फैमिली का साथ दे सके. मगर फिर उन्होंने में इंडस्ट्री में कदम रखा और यह सुपरहिट हो गई.

Exit mobile version