फेमस टीवी सीरियल ‘नागिन’ की एक्ट्रेस हुई ऑनलाइन ठगी का शिकार, बैंक खाते से हुए 49 हज़ार गायब

साइबर क्राइम के मामले दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं आम आदमी के साथ साथ इन दिनों बॉलीवुड के सितारे और टीवी जगत के सेलिब्रिटी भी इस फ्रॉड का शिकार होते हुए नजर आ रहे हैं. जानकारी के लिए आप सभी लोगों को बता दें कि ‘नागिन’ टीवी सीरियल में नजर आने वाली महक चहल भी अब ऑनलाइन ठगी का शिकार हो चुकी है. महक ने ऑनलाइन ठगी में 49,000 रूपए खो दिए हैं. इसको लेकर उन्होंने बांद्रा पुलिस स्टेशन में एक शिकायत भी दर्ज कराई है. हालाकी अपने साथ हुई इस ठगी के बाद अभिनेत्री काफी ज्यादा डर गई है और पुलिस मामले की जांच करने में लगी हुई है.

महक चहल के साथ हुई ऑनलाइन ठगी

‘नागिन 6′ में नजर आने वाली महक चहल के साथ ऑनलाइन हुई है इस पूरे मामले पर अभिनेत्री का कहना है कि, ’12 जुलाई को मेरे साथ एक ऑनलाइन फ्रॉड हुआ दरअसल मुझे गुरुग्राम में एक पार्सल भेजना था जिसके लिए मैं इंटरनेट पर ऑनलाइन कोरियर सर्विस के बारे में सर्च किया था. यहीं से मुझे एक व्यक्ति का नंबर मिला जिससे मैंने बात की.’ एक्ट्रेस ने आगे बताया कि उन्होंने इस शख्स को कॉल लगाया और इस व्यक्ति ने उनको कहा कि वह एक प्रसिद्ध ऑनलाइन कोरियर सर्विस में काम करते हैं. वह उनका पार्सल गुरुग्राम भेजने में उनकी मदद करेंगे. इसके लिए उन्हें एक ऑनलाइन वेबसाइट पर जाकर ₹10 की ट्रांजैक्शन कर रजिस्ट्रेशन करने को कहा गया.

शक्स ने महक को ऐसे बनाया बेवकूफ

जानकारी के लिए आप सभी लोगों को बता दें कि आगे एक्ट्रेस कहती है कि उस शख्स ने जब उनसे पूछा कि वह किससे ऑनलाइन पेमेंट करने वाली है? तो उन्होंने बताया कि मैं गूगल पर कर रही हूं. हालांकि अभिनेत्री कहती है- ‘जब मैंने अपने गूगल पर से पेमेंट करने की कोशिश की तो मैं है पेमेंट करने में असफल साबित हुई. तब इस व्यक्ति ने मुझे एक लिंक दिया और कहा कि इसमें अपने यूपीआई से रिलेटेड जानकारी डालकर पेमेंट कर लो. बाद में इस व्यक्ति ने मुझे एक मैसेज लिंक भेजा और कहा कि इसको 20 सेकंड में किसी और को फॉरवर्ड कर दो. पहले तो मैं ऐसा करने में असफल रही लेकिन जब उसने दूसरी बार यह लिंक भेजा तो मैंने उसको फॉरवर्ड कर दिया.’ गौरतलब है कि आगे अभिनेत्री कहती है कि, ‘जैसे ही मैंने ऐसा किया वैसे ही मेरे बैंक अकाउंट से पैसे निकल गए और मुझे मैसेज आ गया. ऐसे होने के तुरंत बाद मैंने अपने बैंक में फोन लगाकर अपने अकाउंट और कार्ड्स को फ्रीज करवा दिया.’

पुलिस ने की पूरी मदद

आगे महक ने बताया कि किस प्रकार पुलिस ने उनकी तुरंत मदद की. एक्ट्रेस ने इस पूरे मामले की जानकारी जब साइबर विंग को दी तो उन्होंने जल्द ही एफआईआर दर्ज कर मामले पर जांच करना शुरू कर दिया. अदाकारा का कहना है कि इस घटना से वह पूरी तरह से हिल गई है कि कैसे कोई व्यक्ति केवल 5 मिनट के अंदर आपको ऑनलाइन ठगा जा सकता है. ऐसे इंसान को पहचानना काफी ज्यादा मुश्किल है क्योंकि ठगी करने के तुरंत बाद ही यह अपनी सिम बंद कर देते हैं. अभिनेत्री का कहना है कि इस पूरी घटना के बाद वह पूरा दिन चीजें संभालने में लगी रही जिसके चलते उन्हें अपने ‘नागिन’ सीरियल का शूट भी कैंसिल करना पड़ा.