नाम के पहले अक्षर से पता चल जाता है आखिर क्‍यों नहीं हो पा रही है तरक्‍की

हर कोई अपने भविष्‍य को लेकर परेशान रहता है आज के समय में कई लोग तो ऐसे भी हैं जो मेहनत करते हैं और उन्‍हें उनका फल नहीं मिल पाता है जिसकी वजह से वो काफी घबरा भी जाते हैं। लेकिन बता दें कि इस समस्‍या से परेशान होकर ज्‍योतिष का सहारा लेते हैं वहीं आपको ये भी बता दें कि ज्‍योतिष के अनुसार व्‍यक्ति खुद के भविष्‍य के बारे में काफी कुछ जान सकता है। वैसे तो कुछ बदलाव करेंगे तो नौकरी और बिजनेस में आने वाली आपकी रुकावटें धीरे-धीरे खत्म होने लगेंगी।

वहीं ये बात भी सच है कि हर इंसान के स्वभाव की कई बातें अच्छी होती हैं। वहीं कुछ नेगेटिव प्‍वाइंट भी उसके नेचर में होते हैं। जिनकी वजह से तरक्की में रुकावटें आती हैं। अगर राशि के अनुसार बात करें तो हर व्‍यक्ति की अपने नेचर और आदतों में छोटे-छोटे बदलाव करके आप जॉब और बिजनेस में आगे बढ़ सकते हैं।

तो आइए जानते हैं कि आखिर अपनी राशि के अनुसार लोगों को अपने अंदर क्या बदलाव करने होंगे –

मेष- चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ- आपको बता दें कि इस राशि वाले लोग अपने मूड स्विंग कि हमेशा गुस्‍सा करने के स्‍वभाव के कारण बेहद घाटे में रहते हैं वहीं इन्‍हें बहुत जल्दी गुस्सा आता है कोशिश करें की आप इन सभी चीजों से दूर रहे जैसे-गुस्‍सा, अनियमितता और अंधभक्ति से ये जितना ही दूर रहेंगे इनके लिए उतना ही अच्छा होगा। जॉब और बिजनेस में बिना सोचे-समझे रिस्क लेने और जल्दबाजी में काम करने से आपको नुकसान होता है। इससे आपको बचना चाहिए।

वृष – इ, उ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो – इस राशि वाले जातक अगर अपने आलस्‍य स्‍वभाव को त्‍याग देते हैं और बार बार मूड बदलने के स्वभाव को भी दूर कर देते हैं तो ये अपने भविष्‍य में काफी आगे बढ़ सकते हैं इनके अंदर इसके अलावा स्वार्थ, कामुकता और गुस्से की आदत होती है जिससे इन्‍हे दूर रहना चाहिए। काम टालने की आदत से वृष राशि वाले नौकरीपेशा और बिजनेस करने वाले लोगों को नुकसान होता है। इससे बचना चाहिए।

मिथुन – का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह- इस राशि वाले जातकों को एक ही समय में दो काम करने की आदत से बचना चाहिए जी हां क्‍योंकि इससे इनके अंदर एकाग्रता की कमी होती है तो इन सभी बातों के त्याग देना बेहतर होगा। नौकरी या बिजनेस में कोई फैसला लेने में ये बेहद ही ज्‍यादा कन्फ्यूज होते हैं और दो तरफा बाते करने से इनको नुकसान होता है।

कर्क – ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो -इस राशि वाले जातक सबसे ज्‍यादा जिद्दी भी होते हैं और तो और ये लोग छोटी-छोटी बातों को दिल से लगा लेते हैं। इतना ही नहीं ध्‍यान रहे कि खुद की तारीफ के साथ-साथ दूसरों के आगे-पीछे घुमने की आदत को भी त्‍याग दें ऐसा करने से आपको काफी नुकसान होता है। साथ ही नौकरी और बिजनेस में भावुक होने के कारण इन लोगों को कई बार नुकसान भी होता है।

सिंह- मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे -इस राशि वाले जातक नौकरी और बिजनेस में कई बार ओवर स्मार्ट बनने की कोशिश करते हैं। खुद को ज्यादा समझदार बताने के चक्कर में ये लोग नुकसान उठाते हैं। इस राशि वाले जातकों को झूठ बोलने और दूसरों की चुगली करने से बचना चाहिए। आलस्य और गुस्सैल स्वभाव से बचें।

कन्या- ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो -इस राशि वाले जातकों में किसी में कमी ढूंढ़ने की आदत बेहद ज्‍यादा होती है जो कि इनके लिए कई बार नुकसानदेह हो जाती है और तो और दूसरों की आलोचना, शक और गुस्सा करने जैसी आदतों से आपको दूर रहना चाहिए। इससे कार्यक्षेत्र में लोग आपके दुश्मन बन जाते हैं। लोगों की चुगली करने से भी आपको बचना चाहिए।

तुला- रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते – ये राशि वाले जातक जल्दी फैसला नहीं ले पाते हैं जिसकी वजह से इन्‍हें कार्यक्षेत्र में आगे बढ़ने के कई खास मौके आपके हाथ से निकल जाते हैं। ये आदत आपके लिए नुकसानदायक हो सकती है। इतना ही नहीं अपने सुंदरता पर ये जरूरत से ज्यादा खर्चा करना, दूसरों पर जल्दी भरोसा करना, दूसरों के लिए जरूरत से ज्यादा त्याग करना, इन सब से आपको बचना चाहिए।

वृश्चिक – तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू -इस राशि वाले जातकों को ताने मारने से बचना चाहिए। इस आदत के कारण कई लोग आपके दुश्मन बन जाते हैं। वहीं नौकरी और बिजनेस में गुस्से में आकर बोलना एवं जोश-जोश में कोई फैसला लेना भी आपके लिए ठीक नहीं है। इस आदत से आपको बचना चाहिए। छोटी-छोटी बातों पर लोगों से नाराज होने से बचें।

धनु- ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे -इस राशि वाले जातकों में बिना मांगी सलाह देने की आदत से इनके नौकरी और बिजनेस में लोग दुश्मन बन जाते हैं। किसी का अपमान करना भी आपको नुकसान पहुंचा सकता है। बिना सोचे समझे बोलना और दूसरों को अपने से कम समझने के कारण कार्यक्षेत्र में आपकी तरक्की में रुकावटें आती हैं।

मकर- भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी -इस राशि वाले जातकों को दिखावा करने और भावहीनता के कारण हर काम में पीछे रह जाते हैं इतना ही नहीं कम बोलने की आदत के कारण नौकरी या बिजनेस में लोगों द्वारा सहयोग नहीं मिल पाता है। स्वार्थी स्वभाव होने के कई महत्वपूर्ण लोग आपसे दूरी बना लेते हैं।

मीन- दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची -इस राशि वाले जातकों को नौकरी और बिजनेस करने वाले लोगों को इन बातों से बचना चाहिए। साथ ही खर्चे पर भी नियंत्रण करना आपके लिए बहुत जरूरी है। इस राशि के लोग किसी भी काम को अपने ही तरीके से करने की कोशिश करते हैं। इस वजह से भी जॉब और बिजनेस में परेशान होते हैं।

कुंभ- गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा- इस राशि वाले जातकों में अपने हिसाब से काम करने की आदत की वजह से कुंभ राशि वाले लोग कार्यक्षेत्र में परेशान होते हैं। यही नहीं आलस्य और कामकाज में ढील-पोल के कारण इस राशि के लोग करियर में आगे बढ़ने के बड़े मौके गवां देते हैं।