अपना प्यार पाने के लिए घंटों तेज़ धूप में खड़े रहते थे नवजोत सिंह सिद्धू, कुछ ऐसे मिला इन्हें पसंदीदा जीवनसाथी

पूर्व क्रिकेटर सिद्धू का नवजोत के लिए प्यार ‘लव ऐट फर्स्ट साइट’ था. सिद्धू नवजोत का पीछा करते और उनके घर के बाहर मंडराते थे.वह नवजोत के कॉलेज से लौटने की राह देखते थे इतना ही नहीं भीषण गर्मी में भी सिद्धू नवजोत के घर के बाहर धूप में घंटो खड़े होते थे. अपने प्यार का इजहार करने में सिद्धू के पसीने छूटते थे, चलिए बताते हैं पूरा किस्सा:-

दरअसल नवजोत ने ‘द कपिल शर्मा शो’ में अपने और सिद्धू के प्यार के बारे में बताया था कि, “एक दिन मैंने गौर किया कि ये आदमी एक ही जगह पर रोज दोपहर में खड़ा रहता है. मैं जब दोपहर में कॉलेज से लौटती थी और अंदर जाकर देखती थी, तो पाती थी कि ये शख्स लगातार घर के अंदर देख रहा है तब मुझे लगा कि कुछ तो बात है.

वहीं सिद्धू ने बताया था कि जहां से रोज नवजोत निकलती थीं, वहां एक चिकन की दुकान थी. वो रोज वहां चिकन खाते थे और उनका इंतजार करते थे. धीरे-धीरे हिम्मत कर सिद्धू ने अपने मन की बात नवजोत तक पहुंचा दी, लेकिन नवजोत मानने को तैयार नहीं हुई सिद्धू ने एक इंटरव्यू में बताया कि, नवजोत अपनी एक सहेली के साथ जैसे ही दुकान के पास से निकलती थीं वो उनके पीछे-पीछे चलने लगते. पीछे से सिद्धू उन्हें कहते थे हां कर दो, हां कर दो, लेकिन वो ना, ना कहते हुए आगे निकल जाती. ये सिलसिला काफी दिनों तक चला. आखिरकार एक दिन नवजोत कौर ने सिद्धू को हां कर दी. लेकिन फिर शादी के लिए नवजोत कौर को मनाने में भी सिद्धू के पसीने छूटे. जब नवजोत कौर ने शादी की रजामंदी दी तो सिद्धू ने कहा कि वह पहले पंडित से दोनों की कुंडली मिलवाएंगे, और पंडित की सलाह के बाद ही वे शादी करेंगे फिर पंडित उनकी कुंडली देखी और उनकी शादी का रास्ता साफ हुआ.

हालाँकि सिद्धू ने अपनी शादी को गोपनीय रखा. जब तक उनकी शादी की तस्वीरें अखबारों में नहीं छप गईं, तब तक हर कोई उनकी शादी से अनजान रहा. शादी में केवल परिवार के लोग और करीबी दोस्त ही आए. शादी समारोह पटियाला में हुआ, जो कि सिद्धू का जन्मस्थान है. दोनों की शादी पूरी तरह सिख परंपराओं और रीति रिवाजों के अनुसार हुई. शादी के कुछ समय बाद कपल के दो बच्चे भी हुए. बड़े बेटे करण के बाद उनके घर में बेटी राबिया ने जन्म लिया और इस तरह कपल की पूरी फैमली पूरी हुई.

स्क्रीन पर जिस तरह सिद्धू खुश मिजाज इंसान दिखते हैं, वैसा ही रूप उनका घर में अपने परिवार के बीच भी दिखता है. वह परिवार के सदस्यों को भी अपने उसी चिरपरिचित अंदाज में हंसाते है. सिद्धू पाजी ने बताया कि जब भी नवजोत कौर उनसे पैसे मांगती हैं तो वह अपनी पत्नी को ‘शेरू’ कह कर बुलाते हैं. सिद्धू पाजी ने ये माना कि उनकी पत्नी ने जिंदगी के उतार चढ़ाव में उनका बखूबी साथ निभाया है और अगर वह उनके जीवन में न होतीं तो उनकी जिंदगी इतनी अच्छी न होती.