नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी के खिलाफ FIR, एक्टर की मां ने ही दर्ज कराई शिकायत, जानिए क्या है पूरा मामला?

नवाज़ुद्दीन सिद्धकी बॉलीवुड के ऐसे अभिनेता हैं, जिन्होंने अपनी कड़ी मेहनत से अपने दर्शकों का दिल जीता है। भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपने निरंतर प्रयत्न और मेहनत के दम पर बॉलीवुड इंडस्ट्री में आज बड़ा नाम कमाया है और उनकी कामयाबी के पीछे उनकी कड़ी मेहनत और संघर्ष से छुपी हुई है। आज यह किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। मौजूदा समय में नवाजुद्दीन सिद्दीकी की गिनती बॉलीवुड के बेहतरीन कलाकारों में होती है। वहीं यह अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल जिंदगी को लेकर भी अक्सर चर्चा का विषय बने रहते हैं।

वहीं ऐसी खबर सामने आई है कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी की मां मेहरूनिसा सिद्दीकी ने अपनी बहू और नवाज की पत्नी जैनब उर्फ़ आलिया के खिलाफ FIR दर्ज कराई है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वर्सोवा पुलिस ने जैनब को पूछताछ के लिए बुलाया है। आखिर ऐसा क्या हो गया जिसके चलते यह मामला पुलिस तक पहुंच गया है? आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला?

संपत्ति को लेकर हुआ विवाद

आपको बता दें कि बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी की मां की शिकायत के बाद मुंबई वर्सोवा पुलिस ने जैनब को एफआईआर के आधार पर पूछताछ के लिए थाने बुलाया है। नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी के खिलाफ मामला आईपीसी की धारा 452, 323, 504, 506 के तहत दर्ज हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार, नवाजुद्दीन सिद्दीकी की मां और उनकी पत्नी के बीच संपत्ति को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद एफआईआर दर्ज हुई। नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी जैनब पर उनकी मां ने यह आरोप लगाया कि जैनब ने घर में घुसकर उनके साथ बहस की और उसके बाद उनके ऊपर हमला किया।

पुलिस ने बताया कि जैनब के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 452 के तहत( चोट, मारपीट या गलत तरीके से रोकने के बाद घर में घुसना), 323 और अन्य अपराध के तहत केस को दर्ज किया गया है। जैनब से इस पूरे मामले में पूछताछ की जा रही है। फिलहाल इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी और मां में जमकर बहस हुई थी, इसी की शिकायत लेकर नवाज की मां मेहरुनिसा पुलिस स्टेशन पहुंची हैं। 2020 में जैनब ने भी नवाज के परिवार पर मारपीट का आरोप लगाया था। जैनब का कहना था कि नवाज के भाई शम्स सिद्दीकी ने उनके साथ मारपीट की थी, और इसी वजह से उन्होंने नवाज को तलाक के लिए लीगल नोटिस भी भेज दिया था।

नवाजुद्दीन सिद्दीकी की दूसरी पत्नी हैं जैनब

आपको बता दें कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी और जैनब उर्फ़ आलिया की शादी साल 2010 में हुई थी। जैनब नवाजुद्दीन सिद्दीकी की दूसरी पत्नी हैं। वहीं कोरोना महामारी के दौरान जब लॉकडाउन लगा था तो उस समय भी दोनों के बीच विवाद की खबरें सामने आई थी। यहां तक कि दोनों ने एक-दूसरे पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। भले ही नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पर्सनल लाइफ में मुश्किलें आ रही हैं लेकिन एक्टर की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें, तो वह बॉलीवुड के सबसे अव्वल कलाकारों में से एक हैं। वह जिस फिल्म में काम करते हैं, अपनी एक्टिंग से लोगों के दिलों पर गहरी छाप छोड़ देते हैं।