NCB ने शाहरुख़ खान के बेटे को हिरासत में लेकर शुरू की पूछताछ, क्रूज़ ड्रग पार्टी में आर्यन भी थे हिस्सेदार

सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद सामने आया ड्रग मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि अब शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान NCB के हत्थे चढ़ गए हैं. शिनवार को मुंबई से गोवा जाने वाली क्रूज़ शिप में एनसीबी अशिकारियों ने छापेमारी की थी. इस दौरान उन्हें शिप पर ड्रग पार्टी होती दिखाई दी थी. इसका और अच्छे से भंडाफोड़ करने के लिए अधिकारीयों ने भेष बदल कर सादे कपड़ों में पार्टी में शिरकत की थी. वहीँ उन्हें वहां बॉलीवुड के बादशाह खान यानि शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन भी मस्ती करते हुए मिले. फिलहाल टीम ने आर्यन को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. आर्यन से इस समय एनसीबी दफ्तर में ही सवाल-जवाब किए जा रहे हैं. जिसके लाइव अपडेट्स हम आपको लगातार पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं. आईये जानते हैं इस पूरे मामले के बारे में.

सामने आए ये 7 नाम

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आर्यन खान से एनसीबी की एक टीम लगातार पूछताछ करने में जुटी हुई है. इसके साथ ही क्रूज़ शिप में हुई इस ड्रग पार्टी में शामिल अन्य कुछ लोगों को भी एनसीबी ने हिरासत में लिया है जिनमे सबसे बड़ा नाम फ़िलहाल आर्यन खान का है. आर्यन के इलावा पार्टी में 7 और लोग भी शामिल रहे थे. जीके नाम हैं:- मुनमुन धामेचा, इश्मीत सिंह, नुपुर सारिका, मोहक जायसवाल, अरबाज़ मर्चेंट, गोमित चोपड़ा और विक्रांत छोकर. वहीँ ताज़ा मिली जानकारी के अनुसार शाहरुख़ खान ख़बर पाते ही अपने बंगले ‘मन्नत’ से गाडी लेकर निकल चुके हैं. हालाँकि उनकी यह गाडी फ़िलहाल कहाँ जा रही है और गाड़ी में कौन-कौन है, इसके बारे में स्पष्ट रूप में पता नहीं चल पाया है.

‘पठान’ की शूटिंग कैंसिल करेंगे शाहरुख़?

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि शाहरुख़ खान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘पठान’ की शूटिंग में व्यस्त चल रहे हैं. ऐसे में बेटे आर्यन का नाम ड्रग पार्टी में सामने आने के बाद अनुमान लगाया जा रहा है कि अब वह इस शूटिंग को रोक सकते हैं. दरअसल फिल्म के शूट के लिए अभिनेता को स्पेन रवाना होना था. लेकिन अब बेटे आर्यन के चलते हो सकता है अब वह स्पेन ना जाएं. ख़बरों की माने तो अब पठान की शूटिंग को कुछ समय के लिए पोस्टपोन किया जाने वाला है.

सुनील शेट्टी ने दिया बड़ा बयान

वहीँ एनसीबी द्वारा की जा रही इस कार्यवाही पर बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी ने अपना बड़ा ब्यान दिया है. उन्होंने आजतक न्यूज़ मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, “जहां भी कभी रेड पड़ती है तो कईं लोगों को पकड़ा जाता है. अधिकतर लोग पकड़े जाने वाले सभी लोगों के बारे में यही राय बना लेते हैं कि जरुर इस बच्चे ने ड्रग लिए होंगे या फिर यह अपराध किया होगा. लेकिन जब तक मामले की तय पर नहीं पहुंचा जाता, तब तक उस बच्चे को सांस लेने का मौका दें और अपनी बात सामने रखने दें. जब भी बॉलीवुड पर कोई संकट आता है तो मीडिया की टीम टूट पड़ती है और मान लेती है कि जरुर ऐसा ही हुआ होगा. लेकिन मेरी माने तो बच्चे को अपना सच रखने का एक मौका दें. वह बच्चा है, उसका ध्यान रखना हमारी ज़िम्मेदारी बनती है.”

गौरतलब है कि NCB के 22 लोग समंदर में होने वाली इस ड्रग पार्टी में भेष बदलकर पहुंचे थे. इस शिप में कुल 1800 लोग सवार थे जिसमे से केवल 8 को ही पकड़ा गया है. ऐसे में एनसीबी की टीम इन सभी लोगों से पार्टी से जुडी जानकारी लेने की कोशिश कर रही है. बता दें कि अब तक किसी को भी इस मामले में गिरफ्तार नहीं किया गया है और सबसे पूछताछ की जा रही है.