टोक्यो में मेडल जीतने के बाद नीरज चोपड़ा को मिले करोड़ों रुपयों के इनाम, जानिए अब कितनी संपत्ति है इनके पास

8 अगस्त को समाप्त टोक्यो ओलंपिक में नीरज चोपड़ा ओलंपिक में एथलीट में स्वर्ण पदक जीतने वाले एकमात्र भारतीय बन चुके है. ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीत उन्होंने देश का मान बढ़ाया है और अपनी अलग पहचान बनाई है. हालाँकि नीरज हरियाणा के पानीपत के एक छोटे से गांव खंडरा में जन्मे थे उनके पाता सतीश कुमार चोपड़ा और माता सरोज देवी के मुताबिक बचपन से ही नीरज मधुमक्खी के छत्ते में पत्थर फेंकते थे उनके पापा को यह बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगता था वही नीरज का ध्यान भटकाने के लिए उन्होंने उसे फेंकने के लिए भाला दिया और वहीं से नीरज की इस लाइफ का आरंभ हुआ था.

अर्जुन पुरस्कार से हैं सम्मानित 

आपको बता दें अपनी मेहनत के बल पर वह भारतीय सेना के सूबेदार पद हैं अब वह भारत के बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक हैं खिलाड़ी के तौर पर अपने जीवन में उन्होंने बहुत सारे पुरस्कार और मेडल जीते. वहीं 2018 में उन्हें अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. हालाँकि इसके अलावा भी उन्होंने कई मेडल और नकद सम्मान भी जीत रखे है.

नीरज पर ईनामों की बारिश

दरअसल टोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने के बाद से ही अलग-अलग स्टेट की सरकारें नीरज के लिए इनाम की घोषणा कर रही है. सबसे ज्यादा नकद इनाम हरियाणा सरकार ने उन्हें दिया है. हरियाणा के मुख्यमंत्री खट्टर ने नीरज चोपड़ा को 6 करोड़ रुपए और इसके साथ ग्रेड 1 सरकारी नौकरी देने का ऐलान किया है.

बता दें कि पंजाब सरकार ने नीरज को दो करोड़ रुपए देने की बात कही है. वहीं मणिपुर सरकार ने नीरज एक करोड़ रुपए देने की घोषणा की है. भारतीय रेलवे ने भी नीरज के लिए तीन करोड़ की घोषणा की है. बता दें भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने भी नीरज के लिए एक करोड़ रुपए देने की घोषणा की है.

वहीं आईपीएल की फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स टीम ने नीरज कुमार को एक करोड़ की राशि देने की बात कही है. हालाँकि इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन भी नीरज कुमार को 75 लाख रुपए इनाम के तौर पर देने वाला है. वहीं इंडिगो ने कहा है कि 1 साल तक नीरज कुमार को फ्लाइट की टिकट मुफ्त में उपलब्ध की जाएगी. वही महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने नीरज को XUV700 देने की घोषणा की है.

नीरज बने करोड़ों के मालिक

गौरतलब है कि इसी के साथ जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा करोड़ों की प्राॅपर्टी के ऑनर बन गए हैं. आपको बता दें कि उनकी सालाना कमाई करीब 15 लाख रुपए है. वहीं ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने के बाद मिलने वाली राशि से उनकी कुल प्राॅपर्टी अब करीब 16 करोड़ की हो जाएगी. हालाँकि काफी मुश्किल मेहनत के बाद आज उन्हें यह सफलता मिली है.